बिहार के नक्सल प्रभावित गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्थानों से पुलिस ने बुधवार को सात केन बम बरामद किए हैं। बरामद सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान देव थाना क्षेत्र के एरौरा और पाठकबिगहा क्षेत्र से पांच केन बम बरामद किए गए हैं। इनमें से दो केन बमों का वजन 10 किलोग्राम बताया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है।
इधर, गया के बांके बाजार क्षेत्र से बुधवार को फिर दो बम बरामद किए गए हैं। बरामद सभी बम शक्तिशाली बताए जा रहे हैं। सभी बम विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे। उल्लेखनीय है कि बांके बाजार के टंडवा क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को जांच अभियान के दौरान पांच बारूदी सुरंग बरामद किए थे।
औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र में बरंडा मोड़ के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग के निष्क्रिय करने के दौरान हुए विस्फोट में सोमवार को सीआरपीएफ के दो जवान और एक डिप्टी कमांडेंट की मौत हो गई थी जबकि आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को औरंगाबाद और गया जिले में मतदान होना है।