मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ का कहना है कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है। यदि ऐसा है भी तो यह केवल विज्ञापनों और मीडिया तक सीमित है। केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का पिछले 34 वर्षो से स्नेह और प्यार मिल रहा है और उन्हें भरोसा है कि इस बार के चुनाव में भी उन्हें प्यार हासिल होगा।
कमलनाथ ने संयुक्त प्रगतिशाली गठबंधन (संप्रग) सरकार की योजनाओं और पिछले 10 वर्षो में संप्रग सरकार की ओर से किए गए जनहितकारी कार्यो की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की देश में कोई लहर नहीं है। यह लहर सिर्फ मीडिया और विज्ञापनों में ही है।
छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कमलनाथ का मुकाबला भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह से है। कमलनाथ पिछले 34 वर्षो से यहां का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। 1980 के बाद से अब तक उन्होंने एक चुनाव को छोड़कर यहां से सभी चुनाव जीते हैं।