लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत झारखंड में नक्सलियों के बहिष्कार के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को मतदान संपन्न हो गया। राज्य में पहले चरण में नक्सल प्रभावित चार सीटों के लिए गुरुवार को 58.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, "राज्य की चार सीटों के लिए कुल 58.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कोडरमा में सबसे अधिक 60.97 फीसदी मतदान हुआ वहीं पलामू, लोहरदगा एवं चतरा में 59.30, 59 एवं 53.88 फीसदी मतदान हुआ।" राज्य में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अपराह्न चार बजे संपन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "मतदान केंद्रों पर 1,193 वीडियो कैमरा लगाए गए। 271 केंद्रों पर वेबकास्टिंग हुई और 1,189 कैमरा भी लगाए गए।"इन संसदीय सीट पर 56,47,736 मतदाता हैं और 62 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुचारु मतदान के लिए लगभग 40,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी और छह हेलिकॉप्टर की सेवाएं ली गईं, जिनमें से दो हवाई सर्वेक्षण में लगे रहे। मतदाताओं ने 2,134 संवेदनशील सहित 7,058 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस चरण में मुख्य उम्मीदवारों में राज्य के पूर्व पुलिस प्रमुख वी.डी. राम (भाजपा), पूर्व नक्सली नेता कामेश्वर बैठा (तृणमूल कांग्रेस), मनोज भुइया (राष्ट्रीय जनता दल) हैं। वर्ष 2009 में इन चार सीटों में से भाजपा ने दो सीटें जीती थीं, एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली थी और एक निर्दलीय ने जीती थी।