भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वह निर्वाचन आयोग से अपील करेंगे कि उत्तर प्रदेश में रैली, सभा और प्रचार करने पर उनपर लगाए गए प्रतिबंध पर फिर से विचार करे। निर्वाचन आयोग ने शाह और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान पर प्रदेश में रैली व रोडशो करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। शाह ने एक समाचार चैनल से कहा, "निर्वाचन आयोग ने मुझसे शनिवार शाम तक जवाब मांगा है। मैं फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करूंगा। मैं उन्हें बताऊंगा कि किस संदर्भ में वे बयान दिए गए थे।"
उन्होंने कहा, "मैं निर्वाचन आयोग का सम्मान करता हूं इसलिए मैं नोटिस मिलने के बाद से कोई रैली नहीं कर रहा। मैं सिर्फ आयोग से समय और मेरे भाषण की रिकार्डिग मांग रहा हूं ताकि मैं उन्हें बता सकूं कि किस संदर्भ में वे बयान दिए गए थे। मेरे पास मेरे बयान के जायज जवाब हैं, और मैं इसे आयोग को भेजूंगा।"निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से आजम और शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भी कहा है।