महान क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि देश में पहली बार आयोजित होने जा रहा फुटबाल लीग टूर्नामेंट 'इंडियन सुपर लीग' (आईएसएल) देश के युवा फुटबाल खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा। तेंदुलकर ने रविवार को ही आईएसएल की कोच्चि टीम के फ्रेंचाइजी अधिकार खरीदे। तेंदुलकर इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण की विजेता टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स के स्वामित्व वाली पीवीपी वेंचर्स के साथ कोच्चि के संयुक्त मालिकाना अधिकार खरीदे हैं। देश के पहले आईएसएल का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच आठ शहरों में होगा।
तेंदुलकर ने यहां कहा, "मैं दिल से हमेशा खुद को खेल से जुड़ा महसूस करता हूं, तथा मेरी इच्छा हमेशा देश में खेलों को नई ऊंचाईं तक पहुंचाने की रहती है। आईएसएल से देश के युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने, अपने कौशल को निखारने और एक उम्दा खिलाड़ी बनने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनाने का अवसर मिलेगा।"
तेंदुलकर ने आगे कहा, "प्रसाद पोत्लुरी के नेतृत्व में पीवीपी वेंचर्स के साथ एक युवा एवं जोशिले टीम के साथ बातचीत करना बेहद रोचक अनुभव रहा। टीम द्वारा बताई गई अंदरूनी बातों के आधार पर, कोच्चि की संभावना काफी प्रभावी और चुनौतीपूर्ण लगी।"पीवीपी वेंचर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पोत्लुरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोच्चि क्लब का और विकास करना है।