किसान संघ की बैठक आज
सीहोर :- किसान हितार्थ संगठन भारतीय किसान संघ की इछावर, सीहोर, श्याम ुर क्षेत्र की बैठक आज तहसील क्षेत्रों में रखी गई है । बैठक की जानकारी देते हुये भारतीय किसान संघ के ्रवक्ता सुनील शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में मतदान जागरूकता, किसान संघ के आगामी कार्यक्रमो:-,किसान समास्याओ व आगामी फसल चक्र के विषय में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रू से जिला उ ाध्यक्ष दिगविजयसिंह यादव, सीहोर तहसील अध्यक्ष राजेश मेवाड़ा, श्याम ुर तह. अध्यक्ष सौदानसिंह खुशामदा, नन्नूलाल गौर मनोज शर्मा, ्रेमनारायण ंवार, राजेन्द्र कुशवाह आदि मुख्य रू से उ स्थित रहेंगे। उक्त बैठक में सभी ग्राम इकाई अध्यक्ष, मंत्री, सहमंत्री आदि मुख्य रू से उ स्थित रहेंगे। उक्त बैठक में अधिक से अधिक किसान बंधुओं को उ स्थित होने की अ ील महेश गौर, महेश मालवीय, महेश टेल, संतोष मेवाड़ा, हरनाम सिंह मेवाड़ा, चांद सिंह मेवाड़ा, कमलेश गिरी, दी क शर्मा, निलेश राय आदि किसान बन्धुओं ने की है।
18 मई को बावीसा ब्राह्मण समाज का रिचय सम्मेलन व रिचय त्रिका का ्रकाशन
सीहोर :- 18 मई रविवार को बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर क्षेत्र द्वारा समाज के विवाह योग्य यूवक युवतियों के उत्कृष्ट रिश्तों के लिये रिचय सम्मेलन एवं रिचय त्रिका ्रकाशित की जा रही है । उक्त त्रिका के विषय में जानकारी देते हुुए ंडित सुनील शर्मा (सोनू) ने बताया कि रिचय त्रिका की तैयारियां ्रारम्भ कर दी गई है उक्त त्रिका बहुरंगीय आकर्षण युक्त व ज्ञानवर्धक होगी व रिचय त्रिका का ्रकाशन हमारे लिये थ ्रदशक की भांति है । उक्त सम्मेलन में सीहोर , भो ाल, उज्जैन, इंदौर, देवास मालवा क्षेत्र व निमाड़ क्षेत्र सहित समाज के सभी शहरों के ब्राह्मण बंधु मूख्य रू से उ स्थित रहेंगे।
आज खुषामदा में हनुमान जयंती पर होगें धार्मिक कार्यक्रम
सीहोर ष्आज ष्यामपुर तहसील के ग्राम खुषामदा में प्रतिवर्प अनुसार इस वर्प भी हनुमान जयंती उत्साह एवं उमंग से मनाई जाएगी । आयोजन समिति के सदस्य सौदान सिह खुषामदा ने बताया कि आज मगलवार को हनुमान जंयती के अवसर पर मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा का मन मोहक श्रंगार किया जाएगा व मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जाएगी। राम भक्त हनुमान की महाआरती कर महा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा आज मंदिर परिसर पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये जायेंगे। इसी दौरान भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर महा बली हनुमान की आराधना की जाएगी एवं विष्व के कल्याणार्थ प्रार्थना की जाएगी। आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करें।
आस्था और उत्साह से मनाई अंबेडकर जयंती
सीहोर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अ बेडकर ने समाज के कमजोर तबकों को उनका मूल अधिकार ही नहीं बल्कि भारत वर्ष को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है। उक्त विचार नगर के अंबेडकर पार्क में सोमवार को अ बेडकर जयंती के अवसर पर अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश खत्री ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहे। श्री खत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के माध्यम से देश के दलित, शोषित और पीड़ित वर्गो के लोगों में सामाजिक चेतना का भी विकास हुआ है। शिक्षित समाज शोषण के खिलाफ आगे आ जाएं तो वह दिन दूर नहीं जहां हम सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़कर फेंक सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गो की रक्षा के लिए शिक्षित समाज को संगठित होकर आगे आना होगा तथा जरूरतमंद लोगों तक जाकर उनकी मदद करनी होगी, तभी डॉ. भीमराव अ बेडकर के सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस दौरान यहां पर उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, कमलेश कटारे, गौरव शर्मा, रामनारायण ताम्रकार, नरेन्द्र खंगराले, ओम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राहुल यादव, मुकेश ठाकुर, दिनेश भैरवे, राजेश बोयत, मिंदी अरोरा, सुनील धाड़ी, पप्पू धाड़ी, विनोद मामा, सुनील वर्मा और डॉ.अनीस खान आदि शामिल थे।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत
इस अवसर पर यहां पर मौजूद नागरिकों ने नव नियुक्त अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश खत्री का स्वागत किया। श्री खत्री ने कहा कि अब परिषद हर दलित की लड़ाई में संघर्ष करेगी।
आज से शुरू होगा क्रिकेट समर कैंप
सीहोर। जिले की क्रिकेट उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने और उनके उच्च स्तरीय मंच देने के उद्देश्य से नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोर्ट्स क्लब के विशाल क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार से सुबह नौ बजे क्रिकेट समर कैंप का शुभारंभ किया जाएगा। समर कैंप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन साठ दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जा रहा हैं। इस संबंध में क्लब के चेयरमैन और एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने इस समर कैंप के लिए एक कमेटी का गठन किया गया हैं। जिसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, कमलेश परोचे, मयंक जैन, हेमंत केसरिया, महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन, संजय खंडेवाल, मनीष जैन, अमित शर्मा, पवन सोनी, अतुल कुशवाहा सहित अनेक खिलाड़ी शामिल हैं। इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षा समाप्त हो गई हैं, ऐसे में विद्यार्थियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराने के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया गया हैं। इस वर्ष समर कैंप को चार आयु वर्ग में विभाजित किया गया हैं।
उच्च तकनीक से दिया जाएगा प्रशिक्षण
मंगलवार से आयोजित होने वाले साठ दिवसीय समर कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को उच्च तकनीक के साथ समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से क्रिकेट का अनुभव प्राप्त कराने का अवसर मिलेगा। इसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इंतजाम किए हैं।
आस्था और उत्साह से मनाई अंबेडकर जयंती
- अ बेडकर ने दिया कमजोर तबकों को उनका मूल अधिकारी: मुकेश खत्री
सीहोर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अ बेडकर ने समाज के कमजोर तबकों को उनका मूल अधिकार ही नहीं बल्कि भारत वर्ष को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है। उक्त विचार नगर के अंबेडकर पार्क में सोमवार को अ बेडकर जयंती के अवसर पर अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश खत्री ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहे। श्री खत्री ने कहा कि भारतीय संविधान के माध्यम से देश के दलित, शोषित और पीड़ित वर्गो के लोगों में सामाजिक चेतना का भी विकास हुआ है। शिक्षित समाज शोषण के खिलाफ आगे आ जाएं तो वह दिन दूर नहीं जहां हम सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़कर फेंक सकते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गो की रक्षा के लिए शिक्षित समाज को संगठित होकर आगे आना होगा तथा जरूरतमंद लोगों तक जाकर उनकी मदद करनी होगी, तभी डॉ. भीमराव अ बेडकर के सपनों को पूरा कर सकते हैं। इस दौरान यहां पर उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, कमलेश कटारे, गौरव शर्मा, रामनारायण ताम्रकार, नरेन्द्र खंगराले, ओम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, राहुल यादव, मुकेश ठाकुर, दिनेश भैरवे, राजेश बोयत, मिंदी अरोरा, सुनील धाड़ी, पप्पू धाड़ी, विनोद मामा, सुनील वर्मा और डॉ.अनीस खान आदि शामिल थे।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत
इस अवसर पर यहां पर मौजूद नागरिकों ने नव नियुक्त अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश खत्री का स्वागत किया। श्री खत्री ने कहा कि अब परिषद हर दलित की लड़ाई में संघर्ष करेगी।
आज से शुरू होगा क्रिकेट समर कैंप
सीहोर। जिले की क्रिकेट उभरती क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने और उनके उच्च स्तरीय मंच देने के उद्देश्य से नगर के बीएसआई हेल्थ एंड स्पोर्ट्स क्लब के विशाल क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार से सुबह नौ बजे क्रिकेट समर कैंप का शुभारंभ किया जाएगा। समर कैंप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन साठ दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जा रहा हैं। इस संबंध में क्लब के चेयरमैन और एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने इस समर कैंप के लिए एक कमेटी का गठन किया गया हैं। जिसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी, वीरेन्द्र वर्मा, अमित कटारिया, आशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, कमलेश परोचे, मयंक जैन, हेमंत केसरिया, महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, इरफान हुसैन, संजय खंडेवाल, मनीष जैन, अमित शर्मा, पवन सोनी, अतुल कुशवाहा सहित अनेक खिलाड़ी शामिल हैं। इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षा समाप्त हो गई हैं, ऐसे में विद्यार्थियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराने के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया गया हैं। इस वर्ष समर कैंप को चार आयु वर्ग में विभाजित किया गया हैं।
उच्च तकनीक से दिया जाएगा प्रशिक्षण
मंगलवार से आयोजित होने वाले साठ दिवसीय समर कैंप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को उच्च तकनीक के साथ समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से क्रिकेट का अनुभव प्राप्त कराने का अवसर मिलेगा। इसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इंतजाम किए हैं।