Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अप्रैल)

$
0
0
श्रीभूरिया ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पूष्प-हार पहनाकर दी पूष्पांजली

jhabua news
झाबुआः’- क्षेत्रीय सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आज दोपहर 01 बजें स्थानीय न्यायालय के सामने स्थित कोपल गार्डन में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकरियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी माल्यापर्ण कर पूष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में कहाकि भारत के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर भारतीय विधिवेक्ता के साथ ही बहुजन राजनैतिक नेता , बौद्व पुनरूत्थानवादी थे।उन्हे बाबा साहब के नाम से संबोधित करते है। उन्होन अपना सारा जीवन हिंदु धर्म की चतुर्वणप्रणाली और भारतीय समाज में सर्वव्यापी जाति व्यवस्था के विरूद्व संघर्ष में बिता दिया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने भी अपने संदेश में कहाकि डाॅ अंबेडकर कोई सत्तालोलुप राजनैतिक नहीं वरन् भारत माता के सच्चे सपूत थे। उनमें राष्ट्र भक्ति भी कुट-कुट कर भरी थी। प्रदेश कांग्र्रेस अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोशी ने भी अपने संदेश में कहाकि उन्होने भारतीय संविधान की रचना में महान योगदान दिया है। उनके आदर्शो पर चलकर हमें धर्मनिरपेक्षता के सिद्वांत को अंगीकार करते हुए समाजसेवा एवं देश सेवा में जुटना होगा। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया ने भी अपने संदेश में कहाकि वे एक गरीब परिवार से थे। उनका प्रारंभिक जीवन काफी संघर्षमय रहा तथा उन्होने अपनी प्रखर बुद्वि के कारण कानून की शिक्षा प्राप्त की तथा उन्होंने कई सामाजिक बुराईयों को दुर करने के लिए कई प्रकार के आंदोलन चलाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बाबा साहब की 123 वीं जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहाकि बाबा साहेब ने राष्ट्र की सेवा में जो अपना योगदान दिया है वह हमेशा याद रखा जाएगा। बाबा साहेब को भारतरत्न से सम्मानित किया गया था जो भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरूस्कार है। इस अवसर पर राजू भाटी, बबलू कटारा, प्रकाश बामनिया, दिव्येश अम्लियार, नीरज मकवाना, अरूण मकवाना आदि उपस्थित थे।

राम नाम जाप से हनुमान जयंती समारोह का शुभारंभ 

झाबुआ- नगर की आध्यात्मिक धरोहर हनुमान टेकरी पर दो दिवसीय हनुमान जयंती समारोह का शुभांरभ प्रातः 06 बजे सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में अखंड श्री राम नाम जाप से हुआ । श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमअदीबसिंह पंवार ने बताया कि हनुमान टेकरी झाबुआ नगर के श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है ।  यहाॅं प्रतिदिन भक्तों का आना लगा रहता है । इस बार हनुमान जयंती मंगलवार को है जों कि ज्योतिष विद्वानों के अनुसार कल्याणकारी एवं फलदायी है, तिथी व वार दोनों का एक साथ आना दुर्लभ संयोग है ऐसा वर्षो में होता है । नगर की जनता को इस दुर्लभ संयोग का लाभ लेना चाहिए । समिति प्रतिवर्ष यहाॅं हनुमान जयंती विशाल समारोह के रूप में मनाती है जिसमें मंदिर की साज सज्जा का विशेष आर्कषण रहता है साथ ही भक्तों की भीड़ यहाॅं आस्था का रंग लेकर उमड़ती है । इस वर्ष भी हनुमान जयंती समारोह 14 अप्रैल की प्रातः 06 बजे से अखंड़ श्री राम नाम जाप से प्रारंभ हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी सहभागिता दी । कार्यक्रमों में सायं 07 बजे सुंदरकांड़ पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता,रात्रि 9 बजे भजन संध्या श्री अनिरूद्ध मुरारी के मुखारविंद से, रात्रि 12 बजे सुंदरकांड़ व रात्रि जागरण इत्यादि का आयोजन होगा । इसी तरह 15 अप्रैल को प्रातः 06 बजे जन्मोत्सव आरती, प्रातः 07 बजे श्री पंचकुंड़ीय मारूती यज्ञ, दोप0 12 बजे महाआरती, दोप0 12ः30 से सायं 05 बजे  तक अन्नकूट प्रसादी, सायं 07 बजे नृत्य प्रतियोगिता धार्मिक गीत व भजनों पर आधारित इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन होगा । आज दोप0 12 बजे होने वाली महाआरती मंगलवार के दुर्लभ संयोग के कारण अति महत्वपूर्ण  है सभी नागरिेकों को इसका लाभ लेना चाहिए ।  सायं 07 बजे नृत्य प्रतियोगिता जो कि धार्मिक गीतों व भजनों पर आाधारित है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । समिति सदस्य श्री गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, तरूण बैरागी, सुधीर कुशवाह, मुकेश नीमा, दिलीप चंदेल, ललित त्रिवेदी, सुशील सिसौदिया, पल्लूसिंह चैहान, महेन्द्रसिंह गेहलोद, अरूण भावसार, श्रीमती नीता भावसार, सुनीता सोनी, कैलाश पडि़यार, शीतल चैहान, कल्पना कुशवाह, सुश्री रूकमणी वर्मा, सुश्री मंगला राठौर इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।

भाजपा नगर मंडल ने पुष्पांजलि अर्पित कर डा. आम्बेडकर को किया स्मरण 

झाबुआ --- बाबा साहब आम्बेडकर ने संविधान का निर्माण करके पूरे देश के नागरिकों को मौलिक अधिकार देकर विश्व के मानचित्र पर इस देश के प्रजातंत्र को महान बनाया है । बाबा साहब आम्बेडकर ही वही व्यक्तित्व थे जिन्होने गेर बराबरी की भावना को समाप्त करके सभी को समान अवसर प्राप्त हो सके ऐसे प्रावधान संविधान में किये थे । बाबा साहब के कष्त्वि एवं व्यक्तित्व का हम सभी पर ऋण है और हमे एक सच्चे भारतीय के रूप  में आबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के जीवन का अनुसरण करके देश के उत्थान एवं विकास में अपनी प्रखर भूमिका निभाना है। उक्त बात सोमवार को स्थानीय आम्बेडकर उद्यान में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा आयोजित आम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किये । भाजपा नगर मंडल के द्वारा आयोजित भीमराव आम्बेडकर जयन्ती समारोह के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार,महामंत्री कीर्ति भावसार, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल, भूपेंश सिंगोड, प्रदेश अजजा मोर्चा के महामंत्री कल्याणसिंह , बबलू सकलेचा, संजय डाबी, मुकेश अजनार,पार्षद जमुना वाखला निर्मला अजनार, अजय पोंरवाल, प्रितेश गादिया, अर्जुन, रमेश परमार, रोशन नाडिया, कन्हेयालाल लाखेरी, रमीला निनामा, अमीत पंवार, निलेश कोठारी,सहित बडी संख्या मे भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डा. आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हे भावांजलि अर्पित की ं। नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार के अनुसार नगर भाजपा द्वारा आम्बेडकर जयन्ती से नगर के सभी बुथ एवं वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने के लिये प्रचार-प्रसार एवं जनसम्पक्र का अभियान भी शुरू किया गया है। भावांजलि कार्यक्रम के बाद आभार प्रदर्शन कीर्ति भावसार ने माना ।

प्रणव भटृ ने कांग्रेस छोड भाजपा की सदस्यता ग्रहण की 

झाबुआ ---भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 17 में प्रभावशाली कांग्रेस के युवा  कार्यकर्ता काग्रेस पार्टी द्वारा बीएलए नियुक्त किये गये,  कांग्रेस सेवादल के जिला संयोजक राजेशभटृ के अनुज प्रणव भट्ट ने प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से प्रभावित होकर तथा केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रघानमंत्री  बनाये जाने के लिये कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड कर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश ले लिया है । श्री भटृ के कांग्रेस प्रवेश के समय गोपालसिंह पंवार, बाबुलाल अग्रवाल, रमेश जेन, ओमप्रकाश सोलंकी, कैलाश समीर, मनीष यादव बिट्टू,मोहन गोलानी, अमीत शर्मा, प्रभा वाखला भंवरसिंह राठौर आदि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत कर भाजपा में प्रवेश कराया । भाजपा प्रवेश पर श्री भट्ट ने कहा ़िक वे कांग्रेस सरकार ने पूरे देश मे पिछले एक दशक में महंगाई रोकने में नाकाम रही है तथा मनमोहन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है । मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने कहा कि श्री भटृ की सेवायें भाजपा के लिये उपयोगी सिद्ध होगी ।

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेन्डमाईजेशन
  • पश्चात सिंलिग कार्य की संशोधित दिनांक 15, 16 एवं 17 अप्रैल 

झाबुआ---लोक सभा निर्वाचन-2014 के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेन्डमाईजेशन पश्चात ई0व्ही0एम0के सिंलिग का कार्य स्थानीय पोलोटेक्नीक काॅलेज में 15,16 एवं 17 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से किया जाना है। विधानसभा क्षैत्र 193 झाबुआ की मशीनों का सीलिंग कार्य 15 अप्रैल 2014 को, 194 थांदला की मशीनों का 16 अप्रैल 2014 को एवं 195 पेटलावद की मशीनों का 17 अप्रैल 2014 को किया जावेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को सूचित कर अपने प्राधिकृत प्रतिनिधि को वोटिंग मशीनों के सीलिंग कार्य के समय उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।

पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन, इंदौर की अध्यक्षता में बाॅर्डर मीटिंग सम्पन्न 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन, इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 14/04/2014 को पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ में बाॅर्डर मीटिंग आयोजित की गई। बाॅर्डर मीटिंग में निम्नलिखित अधिकारी उपस्थित हुए ।
1. श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन, इंदौर
2. श्री अनुपम सिंह गेहलोत, पुलिस उप महानिरीक्षक, बड़ौदा रेंज, बड़ौदा(गुजरात)
3. श्री अखिलेश झा, पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ।
4. श्री मयंक सिंह चावड़ा, पुलिस अधीक्षक, जिला दाहोद(गुजरात)
5. श्री आर0टी0सुसरा, पुलिस अधीक्षक, जिला छोटा उदयपुर(गुजरात)
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री सुंदर सिंह कनेश, सीमावर्ती अनुभाग के समस्त अ0अ0पु0, जिला झाबुआ के समस्त अ0अ0पु0/उप पुलिस अधीक्षक, डीसीबी प्रभारी उपस्थित हुए। बाॅर्डर मीटिंग में सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला आलीराजपुर श्री अखिलेश झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला दाहोद श्री मयंक सिंह चावड़ा, पुलिस अधीक्षक जिला छोटा उदयपुर श्री आर0टी0सुसरा ने अपने जिले की भौगोलिक स्थिति, स्थाई /फरारी वारंटियों/अपराधियों की गिरफ्तारी/अपराधी द्वारा अपराध करने के तरीके आदि के बारे में बताया गया। बाॅर्डर मीटिंग में मतदाता सूची के आधार पर अपराधियों के फोटोग्राफ्स का आदान-प्रदान, व्यवसायिक अपराधियों की सूची व विवरण का आदान-प्रदान, जेल में बंद अपराधी, झाबुआ जिले में गुजरात के अपराधियों द्वारा घटित अपराध, झाबुआ जिले के अपराधियों द्वारा गुजरात राज्य घटित अपराध, गैंगों का पर्दाफाश एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु रणनीति बनाना, नाकाबंदी स्थल, स्थाई/फरारी वारंटियों की तामीली/चेकिंग पाइंट/अपराधियों की गिरफतारी/शराब परिवहन पर नियंत्रण/शराब का रूट/संपत्ति संबंधी अपराधियों की सूची/चोरी का वाहन ट्रेस किये जाने हेतु वाहनों की चेसिस नंबर एवं इंजिन नंबर का आदान-प्रदान, दबिश, गोपनीय सूचना संकलन, बीट के कर्मचारियों को सूचना संकलन हेतु लगाना, काॅल डिटेल, मोबाइल टाॅवर लोकेशन आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दूरभाष सूची का भी आदान-प्रदान किया गया। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बाॅर्डर मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। 

आम्र्स एक्ट के दो प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी गिरफ्तार:
झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी केगु पिता गवजी वसुनिया उम्र 50 वर्ष निवासी झायड़ा के कब्जे से एक धारदार फालिया थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 100/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी टीटु उर्फ टिटिया पिता गलिया सोलंकी उम्र 32 वर्ष निवासी छोटा सलुनिया के कब्जे से एक धारदार तलवार थाना रायपुरिया पुलिस द्वारा जप्त की गई। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 99/14, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरक्षक रायफल से गोलीमार कर की आत्म हत्या 
झाबूआ--प्र0आर0 गोलसिंह पिता जामसिंह जमरा उम्र 55 वर्ष, तैनात थाना अजाक झाबुआ, निवासी बड़ा भावटा थाना आजाद नगर जिला अलीराजपुर ने शासकीय रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 32/14, धारा 174 जाफौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया।  

छेडछाछ का अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपनी मोसी के यहां पडोस में रोटी देने जा रही थी रास्ते में आरोपी लायन पिता रमेश बामनिया निवासी रातीतलाई झाबुआ मिला व मुह दबाकर मोरी में ले जाकर जमीन पर गिरा दिया, बाद चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 260/14, धारा 354,354-क, 452 भादवि व 7/8 ले0अ0स0. अधि. 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>