दानापुर। मतदान केन्द्र में लगे कर्मियों की राशि के भुगतान संबंधी निर्देश चुनाव आयोग ने जारी किए। एक में अलग और दूसरे में अलग राशि भुगतान के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा और नक्सल प्रभावित क्षेत्र भोजपुर में नवीनतम निर्देश पर भुगतान किया गया। जब पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए मनेर हाई स्कूल में स्थापित नियंत्रण कक्ष में 165 बूथों के लिए लगाए गए लगभग 650 कर्मियों के बीच अंग्रिम का भुगतान किया जा रहा था। आयोग द्वारा तय राशि से कम भुगतान होते देख चुनावकर्मी भड़क गये और हंगामा करने लगे। नये निर्देशानुसार राशि भुगतान होने के बाद मामला दबा।
पाटलिपुत्र बीएस कॉलेज में लोकसभा चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। एक थैला में लोक सभा निर्वाचन 2014 अंकित किया गया है। इनको 31- पाटलिपुत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र और 186 दानापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करवाना है। किसी दल विशेष के प्रभाव के बिना ही जनतंत्र की रक्षा करेंगे। बैंग में खाने का जुगाड़ कर लिए हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका और सहायिका के ऊपर आश्रित नहीं रहेंगे। इनका भी कहना है कि आयोग के द्वारा तय राशि से कम भुगतान किया जा रहा है। पीठासीन अधिकारी को बाइस सौ पचास, पीठासीन (पी वन और टू) को सोलह सौ पचास व पीठासीन अधिकारी थ्री को दस सौ पचास रूपए का भुगतान करना है। कई जगहों पर पीठासीन अधिकारी उन्नीस सौ रूपए व पी वन और टू को चौदह सौ वहीं पी थ्री को नौ सौ ही भुगतान किया जा रहा है।
मजे की बात है कि चुनाव आयोग द्वारा राशि के भुगतान संबंधी निर्देश की कॉपी की मांग करने लगे। उसके बाद कर्मियों को चुनाव आयोग के द्वारा जारी एक पत्र दिखाया लेकिन उक्त पत्र को पुराना करार देते हुए जिलाधिकारी को चुनाव आयोग के द्वारा हाल में जारी पत्र को दिखाने पर मामला शांत हो सका। आयोग के निर्देशानुसार नई दर से भुगतान शुरू किया गया। टेम्पों चालकों को 425 रू. नकदी और डीजल के कूपन थमा दिए।
आलोक कुमार
बिहार