झारखंड के बोकारो जिले में गुरुवार सुबह नक्सलवादियों ने रेलवे की पटरी को विस्फोट कर उड़ा दिया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के हमले में दानिया और जोगेश्वर बिहार स्टेशन के बीच रेल की 1.5 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे छह रेलगाडियां को परिचालन प्रभावित हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस मार्ग पर यातायात दोपहर तक बहाल हो पाएगी। गौरतलब है कि झारखंड की छह लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को मतदान कराया जा रहा है।