कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
- 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकते है आवेदन
अनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा की बेहतर सुविधायें सुलभ कराने के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बालाघाट में कन्या शिक्षा परिसर प्रारंभ किया गया है। शिक्षा सत्र 2014-15 से इस परिसर में कक्षा 6 में बालिकाओं को प्रवेश दिलाया जायेगा। इस परिसर में प्रवेश की इच्छुक छात्रायें आगामी 30 अप्रैल 2014 तक अपने आवेदन जमा कर सकती है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने बताया कि जिला मुख्यालय बालाघाट में प्रारंभ किये गये कन्या शिक्षा परिसर में शिक्षा सत्र 2014-15 से कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाना है। इस परिसर में अनुसूचित जनजाति वर्ग की 80 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की 20 छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इस परिसर की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रा को कक्षा 5 वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया होना चाहिए। कन्या शिक्षा परिसर छात्राओं के लिए आवासीय होने के साथ सर्व सुविधायुक्त है। इसमें प्रवेश लेने वाली छात्राओं को आवास, गणवेश, भोजन, छात्रवृत्ति जैसी समस्त सुविधायें सुलभ रहेंगी। इस परिसर में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्रायें कार्यालयीन समय प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक आवदेन पत्र आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट से प्राप्त कर सकती है। भरे हुए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आगामी 30 अप्रैल 2014 तक रखी गई है। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां लगाना होगा। समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कन्या शिक्षा परिसर की अधिक्षिक से मो. नं. 9406721156 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
जे.एस. गुर्जर ने उप संचालक कृषि का कार्यभार संभाला
छिंदवाड़ा से स्थानांतरित होकर आये श्री जुज्झार सिंह गुर्जर ने उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास बालाघाट का पदभार ग्रहण कर लिया है। कृषि संबंधी जानकारी के लिए श्री गुर्जर से कार्यालय के दूरभाष नं. 07632-241355 पर या मोबाईल नं. 9826112689 पर सम्पर्क किया जा सकता है।