Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 अप्रैल)

$
0
0
वीरभद्र सिंह शिमला जिला में

शिमला,17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के स्टार चुनाव प्रचारक वीरभद्र सिंह लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान 18 अप्रैल को शिमला जिला में प्रात: 10.30 बजे ठियोग, दोपहर 12.30 गुम्मा, 1.15 कोटखाई, 2.15 खनेटी, 3.30 क्यारी व सांय 5.00 कलबोग में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा रात्रि ठहराव शिमला में होगा। 20 अप्रैल को श्री वीरभद्र सिंह सिरमौर जिला में प्रात: 11.30 बजे पांवटा साहिब, दोपहर 3.00 कफोटा व सांय 5.00 शिलाई में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और रात्रि ठहराव शिलाई में करेंगे। 21 अप्रैल को को प्रात: 11.00 बजे हरीपुरधार, दोपहर 1.00 संगाड़ाह 3.00 ददाहू व 4.30 बजे नाहन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेगें और रात्री ठहराव नाहन में करेगें।   वीरभद्र सिंह 22 अप्रैल को प्रात: 10.00 बजे जंगलाबूध, दोपहर 1.15 बजे बनेठी, 2.45 बजे सरांह और सांय 6.00 बजे विधानसभा क्षेत्र कसौली में गरूनघाटी, गांधीग्रां व कुमारहटटी में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें तथा इस दिन रात्री ठहराव शिमला में होगा।

मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की 

शिमला,17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)। जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित कृष्ण नगर वार्ड न 11 मे लोगो से काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की कृष्ण नगर मे श्री बाल्मीकी मंदिर मे माथा टेकने के पश्चात वार्ड न 11 के प्रधान श्री विकास भाटिया के अगुवाई  मे घर घर जाकर मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ।वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक आर्दश सूद ने कहा की कॉंग्रेस पार्टी ने सभी समुदायो का समान विकास किया है, पीछ्डे वर्ग के उथान हेतु कई योजनाए कांग्रेस सरकार ने चलाई है जिसका लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ से लाखो दलित लाभान्वित हुए है, भाजपा व सीपीआईएम ने दलित समुदाय को केवल वोट बेंक के तौर पर ईस्तेमाल किया है !  प्रचार में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, सहित उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में पूर्व मेयर जेनी प्रेम, जोगिन्द्र कंवर, देवेन्द्र चौहान, पूर्व पार्षद कौशल्या चन्ना पूर्व पार्षद संगीता , वार्ड न 11 से दवेन्द्र रत्न, विनोद, विजय कुमार, सुशील कुमार, मस्त राम, रोहित, महेंद्र, नसीर अहमद, ऊषा, स्वदेश भाटिया, सुमन, नंदनी, सीमा, भाग सिंह, सहित राम गोपाल,सुमित गौतम जितेन्द्र राणा (जुग्ना),किशोर शर्मा, जितेन्द्र,अतुल महाजन, अमरजीत आहूजा,  सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, सौरव श्रीधर,वरुण चंदेल ,किशोर शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रभा वर्मा,गीतांजली,मीना शर्मा बिननी, तनू चोहान, कांता देवी,जयवंती, मंजू राणा, पूनम भारद्वाज, चिंता देवी व लोकेश्वरी देवी  व अनय सदस्य उपस्थित रहें।

रिहर्सल में न आने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

ऊना, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला निर्वाचन कार्यालय ने इलैक्शन रिहर्सल में न आने वाले 58 कर्मचारियों व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और शुक्रवार 18 अप्रैल तक नोटिस का जवाब मांगा है। तहसीलदार निर्वाचन ने आज यहां बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 के संचालन हेतु जिला में विभिन्न विभागों से मतदान कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति की गई है क्योंकि अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग बिना निर्वाचनों से संबंधित कार्यों का समय पर निष्पादन किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि निर्वाचनों में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसलिए प्रतिनियुक्त किए गए मतदान कार्मिकों को अलग-अलग तिथियों को विभिन्न स्थलों पर व्यापक रूप से पूर्वाभ्यास दिया जा रहा है, लेकिन 58 अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जिनका 18 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है।

मतदाता जागरूकता के लिये मैराथान 27 को 

धर्मशाला, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता भाग लें इसके लिये रैडक्रॉस सोसाईटी धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में 27 अप्रैल को ‘‘रन फार डेमाक्रेसी’’ के थीम पर मैराथान का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि मैराथान का आयोजन 27 अप्रैल को प्रात: 6:30 बजे शहीद स्मारक से सिंथेटिक ट्रैक, चेलियां तक किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रतिभागी इस मैराथान में भाग ले सकते हैं। मैराथान में भाग लेने के इच्छुक अपना पंजीकरण सचिव रैडक्रॉस सोसाईटी के कार्यालय में 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सोसाईटी द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जायेंगी तथा विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 2 हजार रूपये पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस पर 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किये जायेंगे।  

कांगड़ा लोकसभा सीट के लिये चार प्रत्याशियों ने दाखिल किये नामांकन-पत्र

धर्मशाला, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  कांगड़ा लोकसभा सीट के लिये आज चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। सर्वप्रथम आजाद उम्मीदवार के तौर पर पालमपुर क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले धनी राम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके उपरांत हिमाचल स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी बलदेव राज सूद ने नामांकन पत्र भरा जबकि पूर्व सांसद राजन सुशांत ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आज नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में सबसे अंत में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चंद्र कुमार ने भी अपना नामांकन पत्र भरा। सभी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्रों की तीन-तीन प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा सी.पॉलरासु के कार्यालय में दाखिल कीं।

जनरल की कथनी व करनी में फर्क आ गया 

हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जनरल वीके सिंह का पूर्व सेनाध्यक्ष होने के नाते सम्मान किया जाता है, लेकिन उनके द्वारा दिए जा रहे बयानों की पूर्व सैनिक कड़ी निंदा करते हैं। यह बात कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कही। उन्होंने कहा कि वास्तव में जनरल की कथनी व करनी में फर्क आ गया है। जब वे सेनाध्यक्ष थे तब अपनी एक साल अतिरिक्त नौकरी बढ़ाने के चक्कर में लगे रहे। उन्होंने वो समय केवल अपनी समस्याएं उठाने में लगा दिया। उस समय वे सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं को उठाते तो इस समय कुछ और ही होता। उन्होंने कहा कि जनरल भलीभांति जानते हैं कि वन रैंक वन पेंशन यूपीए सरकार की देन है। इसके लिए आंतरिक बजट भी पास हो गया है। इसका मेन बजट आएगा तो उसे अगली सरकार पेश करेगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने पूर्व सैनिकों के हितों के लिए हाल ही में कई निर्णय लिए हैं। प्रदेश सरकार ने तो सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी में 12.3 प्रतिशत वैट तक की छूट दी है। इसी सरकार की कोशिशों के चलते वर्तमान में सीएसडी में मात्र दो प्रतिशत वैट देना पड़ रहा है। गांधी चौक पर भाजपा रैली में पूर्व जनरल वीके सिंह द्वारा दिए गए संबोधन को गुमराह करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने चुनावी क्षेत्र गाजियावाद में भी सैनिकों व पूर्व सैनिकों के हितों पर गुमराह करते रहे।

अरुण धूमल ने हमीरपुर विधानसभा के क्षेत्रो का दौरा किया 

himachal news
हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  अरुण धूमल ने हमीरपुर विधानसभा के क्षेत्रो का दौरा किया. इस दौरे में उन्होंने अम्रोह, नेरी, नाल्ती, ब्राह्ल्र्री, धनेद,सेर बलौनी,बार्री फर्नोल,घरठेर्री तथा बज्जुरी गाँवों का दौरा किया. अरुण जी ने ग्राम केन्द्रों तथा बूथ कमेटियों की बैठकें लीं. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारीयों से डोर टू डोर अभियान का जायज़ा भी लिया.उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगे की चुनाव प्रचार की रणनीति से संभंधित दिशा निर्देश भी दिए. इन बैठकों में उनके साथ हमीरपुर के मंडलाध्यक्ष श्री बलदेव धीमान, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य अनिल ठाकुर, महामंत्री राजेश गौतम तथा हरीश शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज मन्हास,सचिव अभिषेक दत्त, शहरी इकाई के महामंत्री जितु राठौर, शेब्बी,शिवांक, तथा ग्राम केन्द्रों के अध्यक्ष तथा बूथ कमेटियों के अध्यक्ष भी मोजूद रहे

6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  लोक सभा आम चुनाव-2014 के लिये संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर से आज 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दर्ज किये। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि विरेन्द्र सिंह सपुत्र जगजीत सिंह ने भाजपा से कवरिंग उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उन्होंने बताया कि आशीष कुमार सपुत्र  तेजनाथ ने बतौर आज़ाद उम्मीदवार, अमीं चंद सपुत्र मुंशी राम ने बतौर आज़ाद उम्मीदवार, शिवदत्त सपुत्र मदन मोहन ने शिव सेना पार्टी की ओर से तथा राकेश कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल ने बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और कमल कांता बत्रा पत्नी गिरधारी लाल ने आप पार्टी की ओर से अपना नामांकन पत्र भरा । 

जब से देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है तब भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी 

हमीरपुर, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  जब से देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही है तब भ्रष्टाचार को चरम सीमा तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ में अगर प्रदेश की बात करें तो वहां भी कांग्रेस सरकार ने दिल खोलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है।  यह बात भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि इस समय देश की जो हालत है उसका श्रेय कांग्रेस सरकार को जाता है। जिस मजबूती के साथ कांग्रेस सरकार ने देश को लूटा है,उसी वजह से ही आज यह हालात पैदा हुए हैं। जब-जब कांग्रेस केंद्र में आई तो उन्होंने जनता के विकास की आढ में सिर्फ अपना व्यक्तिगत विकास  को ही तब्ज्जो दी है। यही कारण है कि कुछ समय बाद विभागों में बदल-बदल कर भ्रष्टाचार करने के लिए बांट दिया जाता था। यही कारण है कि दूरसंचार विभाग, खेल विभाग और कोयला खानों में जैसे महत्वपूर्ण विभागों में ऐसे मंत्री नियुक्त किए जिन्होंने जमकर भ्रष्टाचार कर लाखों करोड़ रुपयों लूटे हैं। यही कारण है कि इस समय कांग्रेस सरकार के आधे से ज्यादा मंत्री जेलों में बंद हैं। केंद्र सरकार 10 सालों से लगातार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में नाकाम रही है। जिसकी वजह से देश में महंगाई,भ्रष्टाचार आतंकवाद चरम सीमा पर है। वहीं प्रदेश की बात करें तो जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से प्रदेश में विकास को ग्रहण लग गया है। यही कारण है कि कांग्रेस के नेता विकास की बात न कर इधर-उधर की बाते कर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मात्र 15 महीनों में ही आम जनता का मोह इस सरकार से भंग हो गया है। उन्होंने कहा कि जिन वायदों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी उन वायदों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है।  प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया  है।  जिस बेरोजगार ने बेरोजगारी भत्ते की आस में कांग्रेस को वोट दिया था वो अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। क्योंकि जिस बेरोजगारी भत्ते की बात कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में  की थी उससे वह मुकर गई है और उसके नाम पर बेरोजगारों को छलने के लिए कौशल विकास भत्ते के नाम पर योजना शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस बार युवाओं ने मन बना लिया है कि देश और प्रदेश के हालात बदलने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अनुराग ठाकुर के पक्ष में मतदान करने के लिए आह्वान किया है।

रायसन में मुफ्त नेत्र जांच शिविर 2 से 8 मई तक

कुल्लू, 17 अप्रैल ( विजयेन्दर  शर्मा)।  राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता निवारण समिति और डा. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र एम्स दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रायसन आई अस्पताल में दो से आठ मई तक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान दिल्ली के अनुभवी डाक्टरों की टीम नेत्र रोगियों की जांच व मुफ्त इलाज करेगी।  रायसन आई अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार छह मई तक रोगियों की जांच व भर्ती की जाएगी और उसके बाद ऑपरेशन किए जाएंगे। मई के बाद भी नवंबर माह तक प्रत्येक माह की दो से आठ तारीख तक रायसन आई अस्पताल में ही इसी तरह के शिविर लगाए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के टेलीफोन नंबर 01902-245107 पर संपर्क किया जा सकता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>