Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अप्रैल)

$
0
0
कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिये - श्री सखलेचा
  • भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गांव-गांव में जारेी है जनसम्पर्वâ

neemuch map
नीमच । देश में बदहाली और गरीबी तथा भ्रष्टाचार ने आम आदमी का जीना दुभर कर दिया है । पिछले दस सालों में मंहगाई जितनी तेजी से बढ़ी है जिससे आम आदमी का जीना दुभर हो गया है । उक्त विचार जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद विधानसभा क्षेत्र के दौरा करते हुए व्यक्त किये । श्री सखलेचा ने सैकड़ों ग्रामों का भ्रमण किया तथा युवा कार्यकर्ताओं की बैठको को सम्बोधित किया तथा आम जनता से सीधा संवाद किया । आपने कहा कि इस देश को एक नई सोच और युवा नेतृत्व की जरूरत है, जो विकास के साथ साथ हम सबकी भलाई के बारे में भी सोचे इसके लिये हम सबको एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीतना है और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक कुशल व मजबूत सरकार बनाना होगी । कांग्रेस की नीतियां सदैव व्यापारियों, किसानों व गरीबो की विरोधी रही है । कांग्रेस ने भाजपा शासित प्रदेश के साथ सदैव सौतेला व्यवहार किया है, आज म. प्र. को मिलने वाली कई केन्द्रीय योजनाओं की मदद समय पर नहीं मिल पाती इसके बावजूद म. प्र. सरकार ने व्यापारियों, किसानों व महिलाओं के हितों के लिये कई सारी योजनाएं बनाई है जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है । श्री सखलेचा ने कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र निरन्तर आत्म निर्भर होता जा रहा है यहां पर स्थापित होने वाले उद्योगों से युवाओं को रोजगार मिल रहा है। किसानों को खेती के लिये पर्याप्त बिजली मिल रही है जिससे फसल उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है । आपने कहा कि पूरे देश में मोदी की लहर है और आज आम जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है ।

आपने कहा कि विगत पांच सालों में कांग्रेस सांसद नटराजन ने इस क्षेत्र को कुछ नहीं दिया है, सिवाय घोषणाओं व झूंठे वादों के अलावा इस क्षेत्र की जनता को कुछ नहीं मिला है । जिस रेल लाईन व जल योजनाओं की बात सांसद करती है वो पहले से ही तय योजनानुसार निरन्तर चल रही प्रक्रिया का हिस्सा थी । किसानों व व्यापारियों के हितों के लिये सांसद ने कुछ प्रयास नहीं किये, अफीम नीति पर हमारी सांसद सदैव मौन रही तथा यहां के किसानों को निराशा ही हाथ लगी । आपने कहा कि अब समय आ गया है कि सांसद को ज्यादा से ज्यादा वोटों से हराकर भाजपा को जिताना है और कांग्रेस मुक्त भारत का सपना सच करना है । श्री सखलेचा ने जनसम्पर्वâ के दौरान भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री सुधीर गुप्ता को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर आपके साथ भाजपा के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>