मीनाक्षी नटराजन देश की एक ऐसी शख्शियत है जिन्हे पूरा देश आदर्श मानता है,वो वर्तमान दौर में गांधीवाद की ब्रांड एम्बेसडर है-मांडवी चौहान महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दलौदा,मन्दसौर एवं रेवास देवड़ा में कहा
दलौदा/मन्दसौर/रेवास देवड़ा - मीनाक्षी नटराजन देश की एक ऐसी शख्शियत है जिन्हे पूरा देश आदर्श मानता है वो वर्तमान दौर में गांधीवाद की ब्रांड एम्बेसडर है । युवा वर्ग उन्हें अपनी प्रेरणा का स्त्रोत मानता है । मन्दसौर को उन्होंने पूरे देश में गौरवान्वित किया है एवं संसदीय क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किये है । यह बात मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी चौहान ने दलौदा,मन्दसौर एवं रेवास देवड़ा में बैठकों एवं सभा को सम्बोधित करते हुए कही ।
प्रदेश सरकार की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में बेटियों और बहनों एवं माताओं पर भारी अत्याचार और दुराचार हुआ है । बचपन से लेकर बुजुर्ग महिलाये तक दुराचार और अनाचार की शिकार हो रही है और डोंगी मुख्यमंत्री मामा और भाई होने का दावा करता फिर रहा है । उन्होंने सभी से कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री नटराजन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका किरार,कांग्रेस नेत्री सरोजसिंह सिसोदिया,रफत पयामी,जिला पंचायत सदस्य नेहा धाकड़,शीला गौतम,मनीषा कोपरगांवकर,रीना जैमन,ललिता रघुवंशी,मधु कड़ावत,आबेदा अब्बासी,पूनम शर्मा,वर्षा सांखला,नर्मदा नोगिया,मध्यप्रदेश कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल महामंत्री डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,जिला कांग्रेस महामंत्री शशिकांत गर्ग,कांग्रेस नेता मदन मसानिया,पूर्व जनपद सदस्य विपिन जैन,युवा नेता नितिन जैन भी उपस्थित थे ।
महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चौहान का श्रीमती तोमर एवं श्रीमती भारतीय के निवास पर स्वागत
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मांडवी जी चौहान ने मन्दसौर संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार सुश्री मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में प्रचार करने हेतु मन्दसौर पधारी । इस दौरान पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबीतासिंह तोमर के निवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया ।