पोप फ्रांसिस ने ईस्टर संडे के अवसर पर रविवार को वेटिकन सिटी में आयोजित विशेष आराधना में हजारों लोगों की उपस्थिति में यूक्रेन और सीरिया में शांति के लिए प्रार्थना की। वेटिकन के आधिकारिक न्यूज नेटवर्क, न्यूज वी.ए. की रपट के मुताबिक, ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स बसिलिका पर ईस्टर संडे की विशेष आराधना की अगुवाई की। आराधना के बाद पोप ने लोगों को संबोधित किया। वेटिकन और दुनिया के अन्य हिस्सों से कम से कम 150,000 ईसाई रविवार को इस पवित्र आयोजन के लिए जमा हुए थे।
पोप ने सीरिया और यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना की और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भूख, गरीबी, बीमारी से पीड़ित और असहाय लोगों के लिए भी प्रार्थना की। पोप ने अपने संदेश में कहा, "हम छोटे-बड़े, नए-पुराने सभी लड़ाइयों और युद्धों के अंत के लिए प्रार्थना करता हूं।"पोप ने प्रार्थना की, "हम आपसे आग्रह करते हैं कि उन पहलों को प्रेरित करें जो यूक्रेन में शांति लाए, ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मदद से इसमें शामिल सभी लोग हिंसा को रोकने का हर प्रयास कर सकें।"
पोप ने यह भी प्रार्थना की कि सीरिया में बहुप्रतीक्षित शांति कायम हो जाए। इस अवसर पर वेटिकन को 35,000 फूलों से सजाया गया, जो नीदरलैंड ने दान में दिया था। ईस्टर संडे या 'जी उठने का पर्व'ईसाई कैलेंडर में सबसे पवित्र दिन माना जाता है। ईसाई धर्मग्रंथ के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए गए ईसा मसीह इस दिन फिर से जी उठे थे।