भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर देश की असली समस्याओं के निदान से ध्यान बंटाने के लिए धर्मनिरपेक्षता का राग अलापने का आरोप लगाया। यहां एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा, "मैं भ्रष्टाचार को खत्म करने, किसानों के हितों, मां-बहनों की सुरक्षा, युवकों को रोजगार देने की बात करता हूं, लेकिन वे हर समय धर्मनिरपेक्षता की बात करते रहते हैं। आखिर उन्होंने देश की असली समस्या का निदान क्यों नहीं किया?" मोदी ने कहा, "मैं इन समस्याओं के समाधान के बारे में सोचता रहता हूं लेकिन कांग्रेस मोदी का समाधान निकालने में व्यस्त है।"
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले जारी रखते हुए मोदी ने कहा कि दोनों ने पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था लेकिन इसे पूरा करने में विफल रहे। मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने अपना वादा तोड़ा और आपको धोखा दिया है और ढिठाई से इस बार भी वोट मांगने चले आए हैं। मैं उनकी बेशर्मी पर हैरान हूं।"
भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहार वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का गठन कराया था। उन्होंने कहा, "पूर्व की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। अब वहां शिवराज सिंह चौहान की सरकार और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार ने दोनों राज्यों में त्वरित विकास किया है।"