Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अप्रैल)

पिटोल बार्डर पर पंाच किलो सोना जब्त

पिटोल (नि.प्र.) रविवार सुबह 8 बजे पिटोल पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुवें एसीसी गोल्ड प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक दिनष्ेा भाई धनजी भाई सोनी राजकोट गुजरात से मध्यप्रदेष के कई बडे षहरों मे सोने के आभूषण बेचने वाले इस व्यापारी सेे 1 करोड से अधिक मूल्य का तकरीबन 5 किलो सोने के आभूषण जप्त किये। पुलिस ने कार से ले जाये जा रहे इन सोने के आभूषणों केा पुख्ता दस्तावेजों के, साथ नही होने केे कारण संग्दिध मानते हुवे यह कार्यवाही की है। उल्लेखनिय है की पिटोल की एकिकृत जाॅच चोकी पर गत 1 माह से वाहनों की चेकींग चल रही है उक्त चेंकींग के दोरान 15 वी वाहिनी विसबल के जवानांे ने एक वोक्स वेगन कार क्रमांक जी जे 03 एफ डी 6279 मे दो महिला एवं एक पुरूष के साथ जा रहे दिनेष धनजी भाई सोनी निवासी राजकोट को कार से परिवहन कर ले जाते हुवें 5 किलो सोना जप्त किया। प्रकरण मे दिन धनजी भाई को आरोपि बनाया गया हैं जिन्होने पकडे गये सोने का अपने आप को मालिक बताया है।

5 किलो सोना फिर भी बिल कच्चा.............
इतनी बडी मात्रा मे सोना की रकम होने पर भी व्यापारी दिनेष कच्चा बिल जो की दिनंाक 19.04.2014 का राजकोट का है जिसमें किमत का कोई पूर्ण विवरण ना पाये जाने से व्यापारी संदेह के घेंरे मे आता है। व्यापारी माल को रतलाम ले जाने के बारे मे कहता है किन्तु उससे पुलिस द्वारा पूछे जाने पर कि रतलाम मे माल कहा ले जाना है तो व्यापारी द्वारा पुलिस पर रोब दिखा रहा था। इन्ट्रीग्रेटेड जाॅच चोकी पर प्रत्येक वाहनों की संघनता से जाॅच कर रहें एपीसी संत बहादूर, कैलाषचन्द्र, दिेनेष राठौर, सुनिल परिहार, एवं महेष भदौरीया ने जिला मुख्यालय पर बडी मात्रा में कार मे ले जाये जा रहें सोने के आभुषणों की सूचना दीं। सूचना पर तत्काल पिटोल पहुची अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति रचना भदोैरीया, झाबुआ थाना प्रभारी आर सी भाकर, उप निरीक्षक एस डी सिंह एवं पिटोल चोंकी प्रभारी ओपी मोहता ने दस्तावेजों की पडताल की जो पुख्ता नही पाये गयें।

एक माह मे दो बार चांदी व अबकी बार सोना .....................       
गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात ंएवं मध्यप्रदेष राज्य कि सीमा पर स्थापित पिटोल में लगायी गयी उक्त अस्थायी जाॅच चोकी पर कडी नजर रखी जा रही है। उसी तारत्म्य मे की जा रही जाॅच में एक बार फिर जाॅच कर रहे विसबल के जवानों के दल को बडी सफलता मिली है। इसके पूर्व दो मर्तबा तकरीबन 50-50 किलों के आसपास बगैर दस्तावेेज के चांदी उक्त स्थल पर पकडी गयीं है जिन्हें सग्दिध होने पर न्यायालय भेजा गया था। ’’ चेकिंग के दोरान राजकोट गुजरात के व्यापारी से  5 किलों सोना किमत तकरीबन 1 करोड से अधिक संग्दिध होने पर जप्त किया है जिसकी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।’’

बाईक पर सवार होकर जिला भाजपाध्यक्ष एवं विधायक कमल को जीताने के लिये कर रहे है जनसम्पर्क 

झाबुआ--- भारतीय जनता पार्टी लोकसभा निर्वाचन को लेकर काफी सक्रियता से मतदाताओं से जनसम्पर्क में जुटी हुई है । गा्रम ग्राम एवं फलिये फलिये तक चुनाव को लेकर कमल के चुनाव चिन्ह पर मतदान करके तथा अधिक से अधिक मतदान करने के लिये अपील की जारही है तथा भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड मतों से रतलाम संसदीय क्षेत्र मे जीता कर जिले एवं क्षेत्र के सर्वागिण विकास के लिये जन जागरूकता के लिये भाजपा के जिला स्तर से बुथ स्तर तक के कार्यकर्ता निष्ठापूर्वक दायित्वों के निर्वहन मे जुट गये है । स्वयं जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे एवं क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा मोटर साईकल से शहरी एवं गा्रमीण अंचलों में भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह भूरिया को विजयी बनाने तथा केन्द्र में नरेन्द्रमोदी को प्रघानमंत्री बनाये जाने के लिये जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष मे मतदान करने के लिये अपील कर रहे है । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेषदुबे एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल बाईक से किये जारहे जनसम्पर्क भ्रमण में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की प्रदेश में लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं एवंज न जन के लिये किये गये विकास कार्यो की जानकारी दे कर केन्द्र में भाजपा के सांसद को जीताकर भेजने का आग्रह कर रहे है । श्री दुबे आम लोगों को यह सन्देश भी दे रहे है कि यदि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते है तो रतलाम-झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले का तेजी से विकास होगा और यहां औद्योगिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये जावेगें तथा रोजगारमूलक कार्यो के माध्यम से रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होगें । दिलीपसिंह भूरिया के विजयी होने पर उन्हे भाजपा की बनने वाली सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी भी सौपी जासकती है । श्री दुबे एवं बिलवाल के बाईक से किये जारहे जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान हर जगह उनकी बात को सुनने के लिये काफी भीड भी एकत्रित हो रही है ।

मातृ शक्ति को व्यवस्था मे बदलाव के लिये संकल्प लेना होगा- उषा ठाकुर

  • भाजपा महिला मोर्चे का विजय संकल्प सम्मेलन सम्पन्न 

झाबुआ --- मातृशक्ति ही सभी समस्याओं के निराकरण का सामथ्र्य रखती है । परमात्मा के स्वरूप् के रूप  में मातृ शक्ति की वंदना पूरातन काल से की जाती रही है ।संसार की रचना का साहस व शक्ति परमात्मा ने केवन नारी को ही प्रदान की है ।हम भारत की नारिया परमात्मा की प्रतिनिधि है और सभी को समान भाव से देखती है । पूरे विश्व मे केवल भारत ही एक ऐसा देश हे जहां अवतारों ने जन्म लिया है अन्य देशो में तो केवल परमात्मा के प्रतिनिधि ही अवतरित हुए है । आज भारत में संकट के बादल मंडराने लगे है हमारी सीमायें सुरक्षित नही है । कांग्रेस ने 67 सालों की आजादी में 60 वर्ष के राज में पूरी व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर दिया है और महंगाई,बेईमानी, भ्रश्टाचार,घोटालो के कारण देश की साख मटियामेट हो रही है । ऐसे मंें मातृशक्ति का दायित्व बनता है  िकवे मदासला, जीजाबाई जेसी माताओं की प्रेरणा प्राप्त करके देश में परिवर्तन लाने के लिये अपनी प्रखर भूमिका का निर्वाह करें । उक्त बात स्थानीय वृन्दावन गार्डन मे भाजपा महिला मोर्चे  द्वारा आयोजित विधान सभा स्तरीय महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में इन्दौर की विधायक उषा ठाकुर ने कही । भाजपा महिला मोर्चे द्वारा आयोजित इस विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष दुर्गा पडियार, संयोजिका श्रीमती किरण शर्मा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगरपरिषद थांदला की अध्यक्षा सुनिता वसावा, उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री संगीता सोनी, केसरीबेन,सुनिता भूरिया सहित बडी संख्या मे  भाजपा नेत्रियों ने भाग लिया । श्रीमती उषा ठाकुर ने अपने जोशिले उदबोधन में कहा कि अब समय आगया है कि मातृ शक्ति को देश की व्यवस्था को बदलने के लिये संकल्प लेना होगा । कांग्रेस के 60 सालों के राज में देश की हालत बद से बदतर हो गई है । उन्होने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने 5 साल पूर्व 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था किन्तु आज महंगाई 100 गुना बढ चुकी है । कांग्रेस पार्टी दलालां की हितैषी बनी हुई है और वायदा बाजार के कारण मंहगाई बढाने में कांग्रेस दलालों का हित देखती रही है । इसलिये जरूरी हो गया है कि नरेन्द्रभाई मोदी को प्रधानमंत्री बना कर देश में इस प्रणाली को बंद करके महंगारई घटाई जावेगी ।उन्होने अटल बिहारी वाजपेयी के 6 सालों को जिक्र करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के बाद भी महंगाई जरा भी नही बढी थी । ऐसा काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है । श्रीमती ठाकुर ने कहा कि माताओं एवं बहिनों को आज से ही गा्रम केन्द्रों पर जाकर भाजपा को जिताने एवं नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये दिलीपसिंह भूरिया को जिताने के लिये काम करना है । उन्होने कांग्रेसी सरकार के राज में गौमाता का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के समय मात्र 3 हजार कत्लखाने देश मे थे वे कांग्रेस के राज मे 38 हजार हो गये है। प्रतिदिन 4 से 5 लाख गायों को निर्ममता से काटा जाकर अरब देशो में गोमांस भेजा जाता है । नरेन्द्र मोदी की सरकार आने पर मध्यप्रदेश की तरह ही गौवंश के कत्ल को पूरी तरह बंद कर दिया जावेगा । उन्होने मातृशक्ति से आव्हान किया कि देश मे महिलाओं को सम्मान दिलाने, सीमाओं की सुरक्षा  एवं देश भर में फिर से सुशासन स्थापित करने के लिये 24 अप्रेल को एक भी वोट कांग्रेस के खाते मे नही जाये और बेईमानी करने वाले पंजे को दण्ड देने के लियें भाजपा को प्रचण्ड मतो से विजयी बनावे । जिला  भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने प्रभावी सम्बोधन में कहा कि 72 घण्टो के बाद 24 अप्रेल को 7 बजे  हमे मतदान करना है । हमने कई चुनाव देखे है और मत दिया है किन्तु लोक सभा के ये चुनाव हमारे लिये काफी महत्व पूर्ण है । इसमे हम सभी की अहम भूमिका है । हमे कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को हराकर  भाजपा के दिलीपसिंह भूरिया को लाखों की लीड से विजयी बनाना है ।यह चुनाव पूरा देश लड रहा है और देश के चारों कोने से सिर्फ नरेन्द्र मोदी के पक्ष में ही वातावरण किदख रहा है । श्री दुबे ने सैनिकों के पाकिस्तानी सेना द्वारा सिर काट कर ले जाने का जिक्र करते हुए मनमोहन सरकार को लाचार एवु अक्षम सरकार बताया । उन्होने आगे कहा कि देश भर के युवा वर्ग मोदीजी के लिये जुट गये है और आई आईटी के छात्र भी मोदीजी के लिये मैदान में उनके पक्ष में काम कर रहे है मध्यप्रदेश मे सभी 29 सीटो पर भाजपा निश्चित रूप  से जीत दर्ज करवा रही है ।गुना, छिंदवाडा एवं झाबुआ-रतलाम सीट पर भी इस बार कांग्रेस का सफाया हो रहा है ।उन्होने कांग्रेस को झुठ बालनेवाला दल बताते हुए कहा कि 2008 मे रेल्वे लाईन के नाम पर प्रधानमंत्री को यहां लाकर रेल परियोजना शुरू करवाने का बादा थोथा साबित हुआ है । सांसद के रूप  में कांतिलाल भूरिया परिवारवाद को ही लाभ पहूंचाने में लगे रहे है । 75 करोड सांसद निधि से केवल टेंकर बनाकर बांटे गये और अपने साले साहब की फेक्ट्री मे घटिया टेंकर बनवा कर सप्लाय करने के अलावा कुछ विकास कार्य नही किया है । श्री दुबे ने  कहा कि कांतिलाला भूरिया के कारण ही झाबुआ संसदीय सीट का नाम ही मिट गया ओर झाबुआ की पहचान ही खो गई ह ैअब यह रतलाम के नाम से सीट हो गई है । कांग्रेस 67 सालों से जनता को छलती आरही है । कृषि मंत्री एवं आदिवासी विभाग के केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी कांतिलाल भूरिया यहां एक एग्रीकल्चर कालेज तक नही खुलवा पाये है । वे पूरी तरह क्षेत्र के लिये अक्षम साबित होरहे है ।उन्होने कहा कि रतलाम झाबुआ आलीराजपुर की आठो विधानसभा सीटों की तरह ही संसदीय चुनाव में डेढ लाख के मार्जिन से दिलीपसिंह भूरिया की जीत तय है । उन्होने मातृशक्ति से आव्हान किया कि जिले के 810 मतदान केन्द्रो पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिय पूरी मेहनत करके भाजपा की जीत के लिये संकल्प को साकार करवाने में अपनी भूमिका निभावे । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि लोकसभा के इस चुनाव का काफी महत्व है । केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये माताओं बहिनों की भूमिका काफी निर्णायक होती है । श्री बिलवाल के अनुसार  भारत को शक्तिशाली देश बनाने के लिये तथा आतंकवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार घपलों को समाप्त करने के लिये नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये दिलीपसिंह भूरिया को जीताने के लिये अपनी भूमिका निभाना है ।उन्होने कांतिलाल भूरिया को आडे हाथ लेते हुए क्षेत्रीय विकास नही करने तथा सांसद निधि का उपयोग अंचल के लियेू नही करने का  आरोप लगाते हुए उन्हे सबक सिखने का आव्हान किया ।महिलाओं को कांग्रेस के राज में महंगाई के कारण कितनी कठिनाईया उठाना पड रही है का जिक्र करते हुए विधायक बिलवाल ने कहा कि  भाजपा की सुशासन देगी वह भी नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में । उन्होने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की योजनाओं का विस्तार से जिक्र करते हुए कल्याणकारी सरकार देने वाला मुख्यमंत्री बताया । कांग्रेस के सांसद कांतिलाल भूरिया ने इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर यहां विकास ही नही करवाया । उन्होने मातृशक्ति से आवहान किया कि कांतिलाल भूरिया को सबक सिखाने के लिये , देश को बचाने के लिये  दिलीपसिंह भूरिया को प्रचण्ड लीड से विजयी बनाने के लिये वातावरण बनाने तथा 24 अप्रेल को शतप्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में मोर्चे की जिलाध्यक्ष दुर्गा पडियार ने स्वागत भाषण देते हुए मातृशक्ति से आवहान किया कि  कांग्रेस के राज मे सभी वर्ग परेशान हो चुके है। महंगाई की मार से सब दुखी है । ऐसी नामाकी सरकार को हटाने तथा नरेन्द्रमोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये दिलीपसिंह भूरिया को प्रचंड विजयश्री दिलाने का संकल्प साकार करेगें । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती किरण शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अन्त में महिला मोर्चा द्वारा लोक सभा चुनाव को लेकर नुक्कड नाटक का मंचन करके मातृशक् ित को भाजपा को विजयी बनाने का संदेश दिया । आभार प्रदर्शन शशि त्रिवेदी ने व्यक्त किया ।उक्त जानकारी महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी  निवेदिता सक्सेना ने दी

झाबुआ में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने ढोल व प्रचार रथ के साथ किया सघन जनसंपर्क

झाबुआ--- क्षेत्रीय सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ नगर एवं मोहल्लों में जाकर ढोल-ढमाकों एवं प्रचार रथ के साथ जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नगर में गहन जनसंपर्क किया। श्रीभूरिया करीब संध्या 06 बजे नगर स्थित दक्षिणमुखी कालिका माता मंदिर पहंुचे। वहां पर उन्होने पूर्जा-अर्चना की एवं माताजी से आगामी लोकसभा चुनाव में विजय होने के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात  श्रीभूरिया जैनदिग्मंबर मंदिर पहंुचकर परमात्मा के सामने नमन किया। श्रीभूरिया ने रैली के दौरान सुभाषमार्ग , कुम्हारवाड़ा, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, नेहरूमार्ग होते हुए मौलाना आजाद मार्ग (हुड़ा) पहुंचे वहां उन्होने लोगो से रूबरू हुए। इसके बाद श्रीभूरिया की रैली मारूतिनगर , जगमोहनदास मार्ग, तेलीवाड़ा, रूनवाल बाजार, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए राजवाड़ा पहुंची। मार्ग में श्रीभूरियाजी ने घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क किया। कांतिलाल भूरिया का जगह-जगह हार-फुलों से स्वागत हुआ। श्री भूरिया ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य को आधार बनाकर वोट मांगे। श्रीभूरिया जी ने भ्रमण के दौरान स्थानीय 52 जिनालय जैन तीर्थ में आदिनाथ भगवान एवं गुरूदेव राजेन्द्र सुरी के दर्शन-वंदन करें एवं राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जैयंतसेंन सुरी जी महाराज साहब की सुशिष्या डाॅ दर्शन कलाश्रीजी ,जीवनकला श्रीजी, आदिथाणा सात के दर्शन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीभूरियाजी ने राजावाडे में पानी की टंकी के पास स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भी आशीर्वाद प्राप्त किया। मतदाताओं ने उन्हें आश्वस्त किया की हमारा मत आपके पक्ष में ही रहेगा तथा इस क्षेत्र से आपको भारी बहुमत प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्रीभूरियाजी नेे मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार ने सर्वाहारा वर्ग के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योेजना बनाकर उनका लाभ आप लोगों को दिलाया है। केन्द्र सरकार ने इस संसदीय क्षेत्र को समय-समय पर अनेक सौगातें  दी है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो वादा करती है और उसे निभाती है। जबकि भाजपा वादा करके भूल जाता है। भाजपा का आम आदमी के विकास के लिए कोइ लेना देना नहीं है। श्रीभूरिया जी के साथ चुनाव संचालक रमेश डोशी, कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेतागण विजय पांडे, राजेन्द्र अग्निहोत्री, वीरेन्द्र मोदी, मनीष व्यास, मनोहर भंडारी, आशीष भूरिया, राजेश भटट, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमचंद्र डामोर, बंटु अग्निहोत्री , हर्ष भटट, शायरा बानो, शीला मकवाना, अनील संघवी, अलीमुददीन सैयद, प्रकाश जैन, गोपाल शर्मा, विनय भाभोर, मानसिंह मेडा, विजय भाबोर, ऋषी डोडियार, गौरव सक्सेना, पार्षद अविनाश डोडियार, रशीद खान, धुमा डामोर, वरूण मकवाना, कांग्रेस नेता राकेश सोनावा ,रिंकु रूनवाल, बबलु कटारा, प्रशांत बामनिया, विनोद शाह, संतोष रूनवाल, आलोक भटट, गजेन्द्र, दिव्येश अमलियार,लोकु माली, गटक मुनिया, हितेश काठी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

कांतिलाल भूरिया इस क्षेंत्र के विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील है और हमेशा रहेंगे

झाबूआ---जिला कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ की जा रही बयानबाजी को हास्यास्पद बताया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, पूर्वजिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, चुनाव संचालक रमेश डोशी, सांसद प्रतिनिधि डाॅविका्रंत भूरिया, पूर्व विधायकगण जेवियर मेड़ा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, रतनसिंह जी भाबोर,  सेवादल संगठक राजेश भटट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाभोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेडा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नंदलाल मेड़, निगरानी समिति अध्यक्ष जामसिंह अमलियार, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष कांतिलाल बारिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट एवं आचार्य नामदेव ने एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहाकि कांग्रेस देश की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी है।कांग्रेस कें नेताओं ने आजादी के लिए बहुत बलिदान दिये है। कांग्रेस ने आजादी के बाद से पीछले 67 वर्षों में देश के विकास के लिए अनेक कदम उठायें है आज देश विश्व के विकासशील देशांे की श्रेणी मेें खडा है। इससे देश का सम्मान बडा है। भाजपा का इतिहास आपके सामने है। भाजपा का निर्माण देश की आजादी के बाद में हुआ है। कांग्रेस की विचारधारा, समाज , प्रदेश और देश में एकता ,भाईचारा और धर्मनिरपेक्षता के सिद्वांत को लेकर चलने वाली विचारधारा है। तथा कांग्र्रेस ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता , राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा इसके बिलकुल विपरीत है। जिला कांग्र्रेस ने कहा हैकि कांग्रेस पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में , रोजगार के क्षेत्र में, कृषि एवं सिंचाई कें क्षेत्र में , आवागमन के क्षेत्र में , विद्युतीकरण के क्षेत्र में, आवास योजना आदि योजना बनाकर हर तबकों को लाभ पहंुचाया है। सासंद एवं कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया अपनी सांसद निधि से ,मानवीयता की भावना, बहुउददेशीय वितरण को प्राथमिकता दी है। इसमे गौशाला, मुक्तिधाम, हेण्डपंप, साहित्यिक संस्था आदि समाज सेवा में संलग्न संस्थाओं के बहुआयामी विकास हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है। श्रीकांतिलाल भूरिया ने राज्य तथा केन्द्र में मंत्री रहतें हुए करोड़ों रूपये के विकास कार्य की सौगातें हमारे इस संसदीय क्षेत्र को दिलवाई है किंतु भाजपा नेताओं ने कालाचश्मा पहन रखा है जिसे इस क्षेत्र का विकास दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा यह बताएगी कि उनके प्रत्याशी जो कांग्रेस पार्टी में रहकर सांसद बने थे उन्होने इस क्षेत्र को क्या दिया? जनता ने उन्हें इस संसदीय क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि बनाकर दिल्ली भेजा था किंतु उन्होने कभी-भी क्षेत्र के विकास के लिए अपनी ओर से कोइ सकारात्मक कार्य नहीं किया। जनता कांतिलाल भूरिया और दिलीप सिंह भूरियाजी के कार्यशेली को भी अच्छी तरह को जानतें है। जनता समझ चुकी हैकि कांतिलाल भूरिया ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इस क्षेत्र के विकास हेतु सतत प्रयत्नशील है और प्रयत्नशील रहेंगे

जैन तीर्थ पर श्रीभूरिया जी ने किए दर्शन-वंदन

झाबुआ --- स्थानीय 52 जिनालय जैन तीर्थ में आदिनाथ भगवान एवं गुरूदेव राजेन्द्र सुरी के दर्शन-वंदन करें एवं राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जैयंतसेंन सुरी जी महाराज साहब की सुशिष्या डाॅ दर्शन कलाश्रीजी ,जीवनकला श्रीजी, आदिथाणा सात के दर्शन वंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। आदिथाना साहब के स्थानीय सांसद कांतिलाल भूरियाजी ने दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर साधवी जी से भूरियाजी ने मांगलिक श्रवण किया। इस अवसर पर भूरिया जी के साथ जैन समाज के जैन कांग्रेसी नेता पन्नालालजी सेठीया, मनोहरलालजी भंडारी, मध्यप्रदेश अनुशासन समिति सदस्य रमेश डोशीजी, प्रकाश जी राका ,लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटु अग्निहोत्री, जिला कांगे्रस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, जिला प्रवक्ता हर्ष भटट, रिंकु रूनवाल, हितेश कांठी, प्रदीप रूनवाल, प्रकाश जैन, राजा कोठारी, अनील संघवी, आदि ने महाराज साहब से आशीर्वाद प्राप्त कर दर्शन-वंदन किये। महाराज साहब ने भूरियाजी को जैन हित एवं गरीबों की सेवा करने का संकल्प दिलाया। यह जानकारी जैन समाज के प्रवक्ता रिंकु रूनवाल ने दी।

कुल 3644 शासकीय सेवक करायेगे मतदान, पुलिस की सुरक्षा में होगा मतदान

  • क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर रहेगा विशेष फोकस

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 में झाबुआ जिले में कुल 810 मतदान केन्द्रो कुल 3644 शासकीय सेवक मतदान करायेगे मतदान आगामी 24 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। 12 सौ से अधिक मतदाता वाले केन्द्र पर पोलिंग आफीसर फोर भी नियुक्त किया गया है। जिले के जिन मतदान केन्द्रों पर 12 सौ से अधिक मतदाता है उन मतदान केन्द्रो पर मतदान की सुचारू व्यवस्था के लिए पोंलिंग आफीसर फोर भी नियुक्त किया गया है। जिले में कुल 79 सेक्टर अधिकारी एवं 79 पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टर क्षैत्र के मतदान केन्द्रो की सभी व्यवस्थाएॅ देखेगे। मतदान केन्द्रो पर मतदान के दिन 1650 से अधिक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान ड्यूटी देगे। जिले में 67 क्रिटीकल मतदान केन्द्रो की मतदान प्रक्रिया की विडियोंग्राफी करवाई जाएगी। क्रिटीकल मतदान केन्द्रो की विशेष निगरानी के लिए 67 माइक्रो आब्र्जवर नियुक्त किये गये है।

22 अप्रैल को मतदान दलों के ठहरने के लिए छात्रावासों में रहेगी व्यवस्था

  • जिला स्तर से 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से होगा सामाग्री वितरण. इसलिए की गई ठहरने की व्यवस्था

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 में विधानसभा क्षैत्र झाबुआ में मतदान दलों के ठहरने के लिए छात्रावासों में व्यवस्था की गई है एवं व्यवस्था के लिए प्रभारी अधीक्षक तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए जिला स्तर से 23 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से मतदान दलो को मतदान संबंधी सामाग्री का वितरण किया जाना है। मतदान दलों को कोई असुविधा ना हो इसलिए ठहरने की व्यवस्था जिला स्तर पर विकासखण्डवार की गई है। एवं विकासखण्डवार प्रभारी अधीक्षकों को व्यवस्था के लिए उत्तरदायित्व सौपा गया है। विकासखण्ड मेघनगर के लिए छात्रावास क्रमांक 1,2,3 झाबुआ में व्यवस्था के लिए प्रभारी अधीक्षक क्रमशः श्री रमसू अमलीयार मोबाईल नम्बर 9630899529, श्री रूपेश मेडा मोबाईल नम्बर 9425486251, एवं श्री संदीप हिहोर मोबाईल नम्बर 8519050454 कर्मचारी का नाम क्रमशः श्री कमल पंवार, श्री जितेन्द्र सिगाड, श्री दीता मेडा एवं श्री किशोर भूरिया की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड पेटलावद के लिए छात्रावास क्रमांक 4,5 में प्रभारी अधीक्षक क्रमशः श्री प्रतापसिह वसुनिया मोबाईल नम्बर 7748063378, श्री सीताराम भूरिया मोबाईल नम्बर 8349139201, एवं श्री विजय डामोर मोबाईल नम्बर 9981708040 कर्मचारी का क्रमशः श्री पप्पू भिडे,श्री भवरसिंह,श्री राजेन्द्रसिह, श्री रामलाल, श्री रमेश भूरिया की ड्यूटी लगाई गई है। तथा अनुसूचित जाति छात्रावास झाबुआ में श्री रोशन गणावा मोबाईल नम्बर 9424061753 कर्मचारी श्री मुन्ना भूरिया मोबाईल नम्बर 9685180172 एवं हरीशसिंह खपेड की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड रामा के लिए बालक उत्कृष्ट संस्थान झाबुआ में अधीक्षक श्री विनोद खतेडिया मोंबाईल नम्बर 7898780273 एवं श्री शम्भुसिह बारिया मोबाईल नम्बर 7898790403, एवं कर्मचारी श्री राजु गरवाल एवं श्री संज्ज्न भूरिया, श्री माना भूरिया एवं श्री लिम्बा मेवाड की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड थांदला के लिए भील सेवा संघ किशनपुरी के अधीक्षक श्री सुरेश चोहान मोबाईल नम्बर 9424061692 एवं श्री मोहन डामोर मो0न0 9425101463 एवं कर्मचारी श्री सुरसिंह डुडवे एव श्री कलसिंह बारिया श्री छगन डामोर एवं श्री सेकडिया सूली की ड्यूटी लगाई गई है।  विकासखण्ड राणापुर के लिए उ0मा0वि0 रातितलाई झाबुआ के अधीक्षक श्री मिखेल सिगाडिया मो0न0 8435888160, श्री राकेश राठोर मो0न0 9424871396 एवं कर्मचारी  श्री बच्चु डामोर, श्री फतिया सोलंकी, श्री सज्जनसिंह डामोर एवं श्री बलवन्तसिंह बामनिया की ड्यूटी लगाई गई। कन्या उत्कृष्ट संस्थान झाबुआ के अधीक्षक श्री शांतिलाल पारगी मो0न0 9766839310 एवं कर्मचारी श्री गोपाल कुशवाह, दिनेश हटिला एवं श्री धीरज नलवाया एवं श्री नाथु भाबोर की ड्यूटी लगाई गई है।

04 किलो, 633 ग्राम, 970 मिली ग्राम सोने के आभूषण जप्त किये गये 

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के संदर्भ में गुजरात राज्य की सीमा पिटोल आर0टी0ओ0 बेरियर पर वाहन चेकिंग हेतु विशेष सशस्त्र बल को लगाया गया है। आज दिनांक 21/04/2014 को प्रातः लगभग 09ः00 बजे विशेष सशस्त्र बल, 15वीं वाहिनी बी कंपनी में तैनात आर0 350 दिनेश राठौर एवं आर0 484 सुनील परिहार द्वारा जेटो कार क्रमांक जी0जे0-3/एफ0डी0-6279, जो कि राजकोट(गुजरात) से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश हेतु पिटोल(झाबुआ) तरफ आ रही थी, को चेक किया गया। इस कार को चेक करने पर इसमें 04 प्लास्टिक के बक्सों में कुल 4 किलो, 633 ग्राम, 970 मिली ग्राम सोने के गहने पाये गये। इन गहनों में डायमण्ड एवं नग लगे हुए हैं। गहनों की अनुमानित कीमती 01,29,04,056/- रू0 है। ये गहने दिनेश पिता धनजी भाई सोनी पोलारा, उम्र 51 वर्ष, निवासी सी-21, सालिगराम अपायमेण्ट, उपेन्द्र रोड, अपोजिट दीवानपुरा पुलिस चैकी, राजकोट(गुजरात) ले जा रहा था। बिल एवं अन्य कागजात चाहे जाने पर कागजात नहीं पाये गये। पूछताछ किये जाने पर दिनेश द्वारा यह बताया गया कि वह यह गहनें राजकोट से  रतलाम एवं इंदौर ले जा रहा था। बिल/दस्तावेज न होने के कारण सोने के गहनों को थाना कोतवाली झाबुआ में सिलसिला क्रमांक 03/14, धारा 41-1(102) जाफौ में जप्त किया गया। बिल/दस्तावेज न होने के कारण इतने अधिक सोने के आभूषण ले जाना संदिग्ध परिस्थिति पाये जाने से सोने के गहने जप्ती की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>