भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी का शुभचिंतक कहने का दावा करने वाले लोगों के गैरजिम्मेदाराना बयान पर नाखुशी जाहिर की है। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान की निंदा करता हूं और ऐसा करने वालों से मैं अपील करता हूं कि वे इससे बचें।" मोदी का यह बयान विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया और पार्टी नेता गिरिराज सिंह के कथित भड़काऊ बयान के बाद आया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरा देश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ देख रहा है क्योंकि यह सुशासन और विकास के मुद्दे पर आम लोगों के बीच पहुंच रहा है। उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, "भाजपा के शुभचिंतक होने का दावा करने वाले संकीर्ण बयान के जरिए विकास एवं सुशासन के मुद्दे से प्रचार अभियान को भटका रहे हैं।"
तोगड़िया ने कथित रूप से यह बयान दिया था कि मुसलमानों को हिंदूओं के इलाके से बाहर कर दिया जाना चाहिए। उनके इस बयान ने सोमवार को विवाद पैदा कर दिया था। गत सप्ताह झारखंड के देवघर में भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं, और उनके लिए भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में जगह है।