सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को जस्टिस मुकुल मुदगल समिति से पूछा कि क्या यह आईपीएल-6 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के लिए तैयार है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए.के.पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमणियम से पूछा कि क्या न्यायमूर्ति मुदगल मामले की जांच के इच्छुक हैं।
न्यायालय ने कमिटि से कहा कि अगर यह जांच के लिए तैयार है तो इसके लिए इसे जांचकर्ताओं का सहयोग प्राप्त होगा। कमिटि की तरफ से न्यायालय में पेश हुए सुब्रमणियम को जवाब के लिए अपराह्न दो बजे तक का समय दिया गया है।