पूर्व फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर को पिछले वर्ष नवंबर में हुई एक सड़क दुर्घटना के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि शूमाकर पिछले वर्ष 29 दिसंबर को फ्रांस के मेरीबेल में स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, और तभी से वह कोमा में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शूमाकर की कार पिछले वर्ष 17 नवंबर को सेवीले के नजदीक बोरमूजोस कस्बे में एक मोटरसाइकिल चालक से भिड़ गई थी।
सात बार के एफ-1 चैम्पियन शूमाकर पर यातायात नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया गया है। शूमाकर की कार से दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल चालक फ्रांसिस्को एम. ए. की कलाई टूट गई थी और उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। अपने निजी दौरे पर स्पेन आए शूमाकर उस समय किराए की ऑडी ए-4 चला रहे थे, तथा सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होना भी दुर्घटना की वजह थी।