Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 अप्रैल)

$
0
0
इंदौर घटना की पत्रकारों ने की निंदा दिया ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ.. गुंडो की मददगार व पनाह देने वाली इंदौरी जीआरपी पुलिय ने बजाया आरोपी वाहन पार्किग ठेकेदार पर कार्यवाही केरने के इंदौर के पत्रकार अंकूर जायसवाल दीपक कसेडिय़ा प्रदीप ठाकूर व साथियों पर न केवल बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया अपितु बंदूक से बट्ट से पीट.पीटकर अधमरा कर दिया जिससे पत्रकार गंभीर घायल हो गए। घटना में जायसवाल व कसेडिय़ा को फ्रेक्चर आए। जायसवाल का रविवार को ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। इंदौर में जीआरपी पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ किये गये व्यवहार से पूरे संभाग के पत्रकारो में आक्रारोश है। घटना को लेकर जिले के पत्रकार संगठनों ने निंदा की व दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने महामहीन राज्यपाल को नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी अंबाराम पाटीदार को दिया। पत्रकारों ने ग्रहमंत्री व डीजीपी से मांग की है की इंदौर के पत्रकारों पर पील पडऩे वाले बेशर्म पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नही होती तो पत्रकार पूरे संभाग में आंदोलन करेंगे। पत्रकारों ने घटना को लेकर पृथक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेस को भी दिया। इस अवसर पर झाबुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता कन्हैयालाल वैद्य पत्रकार संघ अध्यक्ष दिलीप वर्मा एनयुके पिल्लई प्रेस क्लब महासचिव ओमप्रका श शर्मा संतोष रूनवाल हैमेन्द्र पंवार ललीत पारीक मुजम्मील मंसूरी सहित बड़ी संख्या में पत्र का र मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता ने किया।

तीन दिवसीय परषुराम जयंति महोत्सव आज से प्रांरभ, होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

झाबुआ--- ब्राहमण समाज के आराध्य देव परषुरामजी की जयंति आगामी 2 मई को धूमधाम से मनाने के लिये तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन झाबुआ के तत्वाधान में किया जावेगा। युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परषुराम जयंति महोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा। प्रथम दिन 30 अप्रैल बुधवार को शाम 4 बजे निवेदन यात्रा वाहन रैली के रूप में समाजजनों द्वारा स्थानीय जगदीष मंदिर से निकाली जायेगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन 1 मई को भजन संध्या शाम 7 बजे मां भुवनेष्वरी जागरण गु्रप उज्जैन के कलाकार मुन्नालाल बर्बेले एवं मनीष टीवी आकाषवाणी कलाकार द्वारा जगदीष मंदिर प्रांगण में होगी। 2 मई शुक्रवार परषुराम जयंति केदिन विषाल शोभायात्रा शाम 4 बजे जगदीष मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के राजवाडा चैक, रूनवाल बाजार, थांदला गेट,  बाबेल चैराहा, आजाद चैक, गोर्वधन नाथ मंदिर होते हुए जगदीष मंदिर पर समाप्त होगी। शाम 7.30 पर आराध्य देव परषुरामजी की महाआरती होगी। उसके बाद समाजजनों की भोजन प्रसादी वितरन होगा। सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लें व कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।

सर्व ब्राहमण समाज की निवेदन यात्रा आज 

परषुराम जयंति के तीन दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन आज सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन के नेतृत्व में निवेदन यात्रा वाहन रैली के रूप में स्थानीय जगदीष मंदिर से शाम 4 बजे प्रारंभ होगी। निवेदन यात्रा नगर के के सभी मुख्य मार्गो से काॅलोनियां से होती हुई गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर समाप्त होगी। युवा संगठन  ने समस्त समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में इस वाहन रैली में उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय देने का आग्रह किया।

जिले मे अब तक 3670 किसानो से 23866 क्ंिवटल गेहूॅ खरीदा गया

झाबुआ----शासन के निर्देशानुसार विगत 25 मार्च से गेहूॅ की खरीदी समर्थन मूल्य पर प्रारंभ हो गई है। किसानों से गेहूॅ 1550 रूपये प्रति क्ंिवटल की दर से खरीदा जा रहा है। जिले में अब तक खरीदी केन्द्र पर गेहूॅ बेचने आये पंजीकृत 3670 किसानों से 23866.10 क्विंटल गेहॅू खरीदा गया। किसानो को 3699.25 लाख रूपये का भुगतान किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री चैहान ने बताया कि जिले में गेहूॅ उपार्जन की पर्याप्त व्यवस्थाएॅं है। बारदाने एवं भण्डारण की व्यवस्था अनुमानित गेहूॅ उपार्जन से अधिक है। खरीदी केन्द्रो पर पेयजल छन्ना एवं छाया की व्यवस्था करवाई गई है। साथ ही खरीदी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शासन के निर्देशानुसार किसान को गेहॅू घर से ही छानकर लाने के लिये अवगत करवाये। यदि फिर भी व खरीदी केन्द्र तक आ जाता है, तो खरीदी केन्द्र पर भी छन्ना अवश्य रखे ताकि किसान को गेहूॅ बेचने में असुविधा ना हो, जितने किसानों का गेहूॅ एक दिन में तौलने की क्षमता है, उतने किसानो को खरीदी केन्द्र पर बुलाये। किसानो को एसएमएस 5 दिन पूर्व करे, उन्हें आमंत्रण पत्र भिजवाये एवं मोबाईल पर बात कर सूचित करे कि उन्हें किस दिन अपना गेहूॅ लाना है।

अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 50 हजार का उपहार

झाबुआ----झाबुआ म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सतीश लाखेरी पिता हरिलाल लाखेरी जाती मोची निवासी 18/20 सिद्धश्वेर कालोनी झाबुआ का विवाह तेजस्वनी राठौर पिता कोमलसिंह राठौर जाति राजपूत निवासी दत्त कालोनी झाबुआ के सामान्य वर्ग के साथ होने से इन्हें म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत उपहार स्वरूप दिये जाने के लिए 50 हजार रूपये कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने स्वीकृत किये है।

सट्टा खेलते हुए आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक पिता रमणलाल उम्र 22 वर्ष, निवासी पेटलावद को अवैध रूप से हार जीत का सट्टा लिखते थाना पेटलावद पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी दीपक के कब्जे से सट्टा पर्ची व 1905/- रूपये जप्त किये गये। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 158/14, धारा 4-क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी रंजिश के चलते मकानो को लगाई आग, आगजनी को अंजाम देने मे सरपंच भी शामील

झाबूआ---फरियादिया कालीबाई पति खेतिया भाभोर उम्र 35 वर्ष निवासी गेहलरबडी ने बताया कि आरोपी बालु पिता मखोडिया एवं अन्य तिन निवासीगण गेलरबडी ने पुराने झगड़े की बात को लेकर आरोपीगणो उसको जान से मारने के लिए दौडे, अपने बच्चों के साथ जान बचाकर घर के बाहर भागी, तभी आरोपी बालु ने घर के बाहर पडी घास से घर में आग लगा दी व चारों जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घर के पास बने लक्ष्मण का मकान भी जल गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 296/14, धारा 436,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी बालु पिता भुदिया कोडिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी गेहलर बडी ने बताया कि आरोपी अर्जुन भाभोर , धुमसिंह (सरपंच), पंगू पिता लक्ष्मण भाभोर, शोभान पिता सुरतान भाभोर, निवासीगण गेहलरबडी, मकान के पास लट्ठ लेकर आये व पुराने झगड़े की बात को लेकर नंगी-नंगी गालिया व पत्थर मारने लगे। उसके परिवार वाले भागे तो धूमसिंह व शोभान ने गांव में न रहने की धमकी देकर माचिस से मकान में आग लगा दी व भाग गये उसके मकान से लगा धारू का मकान भी जल गया।

कट्टा अडाकर की लूट की वारदात 

झाबूआ---फरियादी मुकेश पिता रामलाल परमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी चेनपुरी ने बताया कि वह मो0सा0 क्रमांक-एमपी-45-एमएल-0998 से अपने गांव चेनपुरा जा रहा था कि गोपालपुरा रोड पर पीछे से मो0सा0 से तीन बदमाश आये व काॅलर पकड कर गिरा दिया व एक बदमाश ने देशी कट्टा अडाकर मो0सा0 व लावा कम्पनी का मोबाइल मय सीम के, एटीएम कार्ड व पर्स में रखे 600/- रू0 लेकर भाग गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र. 217/14, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>