Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष ने कहा, कश्मीर दुखती रग, भारत ने निंदा की

$
0
0

general rahil sharif
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल रहील शरीफ के कश्मीर संबंधी बयान ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। भारत सरकार के साथ-साथ प्रमुख विपक्षी दल ने इस बयान की निंदा की और कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने बुधवार को रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कश्मीर इस्लामाबाद की 'दुखती रग'है और यह एक अंतर्राष्ट्रीय विवाद है जिस पर संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव भी मौजूद है। पाकिस्तान सेना प्रमुख का यह बयान गुरुवार को मीडिया में आया है।

जिओ न्यूज के मुताबिक, सेना मुख्यालय रावलपिंडी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव क्षेत्र में शांति और स्थायित्व के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम सुरक्षा बलों के उन जवानों की याद में आयोजित किया गया था जिन्होंने आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में अपनी जान गंवाई। कार्यक्रम में ऐसे जवानों के परिजनों भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

इधर नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल रहील शरीफ के कश्मीर पर बयान को खारिज किया।  यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, "हम इस बयान को खारिज करते हैं। मैं नहीं समझता कि दुनिया के किसी भी देश को इस बात पर संदेह है कि कश्मीर भारत को अभिन्न अंग है।"उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की लोकसभा चुनाव में भागीदारी इस बात का सबूत है कि यह राज्य भारत का है। उन्होंने कहा, "केवल कुद दिनों पहले बड़े पैमाने पर लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया है।"

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के जनरल की तरफ से ऐसे बयान आडंबर के अलावा और कुछ नहीं है और इसका उत्तर नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "इस बयान में नया कुछ भी नहीं है और वे पूर्व से ही ऐसा कहते आए हैं। मैं नहीं समझता कि हर बार जवाब देना जरूरी है।"

उधर, प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी गुरुवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ के कश्मीर पर दिए बयान की निंदा की। भाजपा ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है। भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, "भाजपा पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के बयान की निंदा करती है..पीओके (पाकिस्तानी कब्जे वाला कश्मीर) भारत का अभिन्न हिस्सा है।"

उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि उनके बेतुके बयान से क्षेत्र की शांति पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़े।"भाजपा नेता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी इस बयान पर सफाई की मांग की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>