Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

रोहन बोपन्ना डेविस कप टीम में शामिल

$
0
0

rohan bopanna
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने शनिवार को युगल स्पर्धा के विशेषज्ञ खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को डेविस कप के लिए चयनित छह सदस्यीय टीम में वापस बुला लिया। इंदौर में 31 जनवरी से शुरू हो रहे डेविस कप के अंतर्गत भारतीय टीम एशिया/ओसीनिया के ग्रुप-1 में चीनी ताइपे से भिड़ेगी। देश के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने चूंकि व्यक्तिगत कारणों से इस वर्ष के लिए टेनिस से दूर रहने का निर्णय किया है, वहीं पिछले तीन वर्ष से डेविस कप में हिस्सा न लेने वाले एक और टेनिस स्टार महेश भूपति को भी डेविस कप में जगह नहीं दिया गया है।

लंदन में हुए पिछले ओलम्पिक में लिएंडर के साथ जोड़ी बनाने से इनकार करने पर भूपति और बोपन्ना को सितंबर, 2012 में एआईटीए ने दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि दोनों खिलाड़ी कर्नाटक उच्च न्यायालय से अपने ऊपर लगे प्रतिबंध पर रोक लगाने का आदेश पाने में सफल रहे।

हाल ही में सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम-उल-कुरैशी के साथ उपविजेता रहे बोपन्ना आगामी डेविस कप में एकमात्र युगल स्पर्धा के विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं। चयनकर्ताओं ने बोपन्ना के अलावा, साकेत मायनेनी, सोमदेव देववर्मन, युकी भांबरी, जीवन नेदुनचेझियान और युवा रामकुमार रामनाथन को चुना है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>