Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (09 मई)

$
0
0
प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी: ठाकुर सुखविन्दर सिंह 

himachal news
 ज्वालामुखी, 09 मई (विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू  ने आज यहां दावा किया कि प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी ही जीतेगी। व केन्द्र में कांग्रेस नीत गठबंधन सरकार बननी तय है। ज्वालामुखी मंदिर में दर्शनों के बाद  विद्युत विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल में मोदी लहर नहीं थी।  व अधिक मतदान के पीछे युवा मतदाता रहे हैं, जिनकी पहली पंसद राहुल गांधी ही थे।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास जो इलाकों से फीडबैक आ रही है, उसके आधार पर भी कहा जा सकता है कि हिमाचल में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में ही मतदान किया।  उन्होंने कहा कि संगठन ने निचले स्तर पर पार्टी को कामयाब करने के लिये स्िरकय भूमिका निभाई।   कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश के लोगों का कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के लिये आभार जताया। उन्होनें कहा कि हिमाचल के लोगों से कांग्रेस पार्टी से हमेशा ही लगाव रहा है। वहीं कांग्रेस  कार्यकर्ताओं में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के दौरों ने उत्साह भरने का काम किया।  वहीं भाजपा नेता नरेन्दर मोदी ने पालमपुर रैली में शहीद विक्रम बत्तरा का अपमान किया। भाजपा ने पैसे के बल पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जो नाकाम रही।  हमीरपुर में कई तरह के हथकंडे अपनाये गये। उन्होंने कहा कि आज कां्रगेस पार्टी आम आदमी के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी की नितियां व कार्यक्रम गरीब व आम आदमी के प्रति केन्द्रित रहे हैं। जबकि भाजपा साधन संपन्न धनाढय़ लोगों के हितो को साधती रही है। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा में छह बिल लाए गए और विपक्ष ने इन्हें रोककर केवल अपने चुनावी हितों को ही साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 15 करोड़ गरीबों को रोजगार, भोजन व सत्तार हजार किसानों को लाभ दिलवाने के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट उनके खेतों के आस-पास खोले गए है। वहीं 70 करोड़ लोगों को मिडल क्लास की श्रेणी में लाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जब भी कांग्रेस सरकार बनी हैं, राज्य का समान और संतुलित विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही कांगड़ा जिला में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेेस सरकार ने ही कांगड़ा के टाण्डा में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कालेज एवं अस्पताल खोला है, जिससे लोगों को उनके घरों के समीप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में व्यापक विकास हुआ है और इसका श्रेय कांग्रेस सरकारों को जाता है। इससे पहले उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर कांग्रेस सोशल मिडिया के प्रभारी राजेन्दर शर्मा एवं कांग्रेस प्रवक्ता विजेन्दर भी मौजूद रहे।

रोगियों को फल किए वितरित  

हमीरपुर, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । विश्व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने जोनल अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य निर्धन तथा जरूरतमंदों की मदद करना है, रेडक्रास के माध्यम से लोगों में समाज सेवा का भाव भी जाग्रत किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य बनकर मानवता की सेवा में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से 73 जरूरतमंद लोगों को एक लाख 74 हजार की आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई है जबकि जोनल अस्पताल में रेडक्रास के माध्यम से प्रयोगशाला भी संचालित की जा रही है इसके अतिरिक्त रोगियों की सुविधा के लिए एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर एसीटूडीसी एसके पराशर सहित रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

97त्न रहा दरिणी स्कूल का +2 का परिणाम : सुनील 417अंक ले कर रहा प्रथम 

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   काँगड़ा जिला की शाहपुर तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल दरिणी का जमा दो का परीक्षा परिणाम 97 त्न रहा ढ्ढ स्कूल के विद्यार्थी सुनील कुमार ने 500में से 417 अंक ले कर 15 वर्ष में सर्वाधिक अंक हासिल करने का रिकार्ड बनाया ढ्ढ स्कूल की प्राचार्य सुषमा शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की जब से इस स्कूल को सिनिअर सिकेंडरी का दजऱ्ा प्राप्त हुआ है इस वर्ष का +2 का परिणाम सबसे उत्तम रहा है ढ्ढ हाल ही में बोर्ड द्वारा घोषित इस कक्षा का इस स्कूल का परिणाम 97 त्न रहा है ढ्ढ सुनील कुमार ने 500 में से 417 अंक ले कर प्रथम तथा संदीप ने  395 अंक हासिल कर द्व्तीय स्थान हासिल किया ढ्ढ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होतम  राम ने समिति के तमाम सदस्यों की ओर से अध्यापक गण को इसकी बधाई दी है, 

मतगणना अधिकारियों को समझाईं ईवीएम की बारीकियां, बचत भवन में आयोजित किया गया पहला पूर्वाभ्यास

कुल्लू  , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।  कुल्लू जिला में 16 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। शुक्रवार को बचत भवन में एसडीएम डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अधिकारियों को प्रथम पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस पूर्वाभ्यास में सभी काउंटिंग सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया और इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विस्तार से जानकारी दी गई। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें तथा इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता, निर्भयता तथा निष्पक्षता से कार्य करें। अभ्यास के दौरान अधिकारियों को ईवीएम की बारीकियों, इसकी सील खोलने व कई अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं व औपचारिकताओं से अवगत करवाया गया। डा. सुरेश जसवाल ने बताया कि कुल्लू विस क्षेत्र के काउंटिंग सुपरवाइजरों और मतगणना सहायकों के लिए 13 मई को दूसरा पूर्वाभ्यास भी करवाया जाएगा। 

विकास की जननी केवल कांग्रेस ही है 

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   सुधीर शर्मा ने कहा है कि कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र में लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है जिसके लिए उन्होनें कांगड़ा-चम्बा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में मोदी लहर नहीं है बल्कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व इसलिए कायम है कि प्रदेश में अब तक हुए विकास की जननी केवल कांग्रेस ही है, और इतिहास गवा है कि 1 नवम्बर 1966 को कांगड़ा क्षेत्र हिमाचल में मिलाए जाने के उपरान्त इस क्षेत्र में  विकास की जो बयार बही है वो केवल कांग्रेस पार्टी के कारण है। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजनीतिक सन्तुलन बनाने के लिए जहां जि़ला मुख्यालय पर शिमला स्तर के कार्यालय खोले हैं वहीं पर तपोवन में विधानसभा परिसर स्थापित किया गया है ताकि विधानसभा का शीतकालीन सत्र कांगड़ा में आयोजित होने से इस क्षेत्र के लोग भी सरकार की कार्यवाही में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विकास के नाम पर वोट मांगे है और उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजय हासिल करेगें क्योकिं एक साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जहां धर्मशाला के लिए 32 करोड़ की पेयजल योजना, गगल, मैक्लोडग़ंज और भागसूनाग की सडक़ो के लिए 11 करोड़ स्वीकृत करना। इसके अतिरिक्त जदरांगल में आईटी पार्क खोलनें के लिए आवश्यक पग उठाना, नगरोटा के लिए इन्जनियरिगं कॉलेज खोलना, कोटला में तहसील कार्यालय खोलना, ज्वालामुखी में प्रशासनिक उपमण्डल कार्यालय खोलने के अतिरिक्त यूपीए सरकार द्वारा इस जि़ले के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय फैशन डिजाईन संस्थान, फूड एण्ड क्रॉफट संस्थान खोलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होनें बताया कि पूर्व भाजपा कार्यकाल के दौरान कांगड़ा में विकास कार्य बिल्कुल ठप्प पड़ गए थे परन्तु कांग्रेस के सश्रा में आतें ही कांगड़ा क्षेत्र विकास का मॉडल बनकार उभर रहा है और एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार द्वारा करोड़ो रू की परियोजनाएं स्वीकृत की गई है जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। सुधीर शर्मा ने कहा कि विकास करने के लिए दृढ़ इच्छा की जरूरत होती है हवाई किलो की कल्पना से विकास नहीं होते उन्होनें कहा कि कांगड़ा सहित प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाएंगी और यूपीए तीसरी बार केन्द्र में हैट्रिक लगाऐगी।
                          
सेना की खुली भर्ती रैली 22 से 28 मई तक कुल्लू में

कुल्लू  , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   ढालपुर स्पॉट्र्स ग्राउंड, कुल्लू में 22 से 28 मई 2014 तक सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी द्वारा सेना के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है । मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती रैली  आयोजित की जा रही है । सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी के भर्ती निदेशक कर्नल एस डी माथुर ने यहां एक प्रैस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष व पारदर्शी होती है। अत: भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार व उनके अभिभावक भर्ती से संबंधित किसी दलाल या अन्य किसी भी संदिग्ध व्यक्ति झांसों में न आएं। उन्होंने बताया कि यह भर्ती रैली सेना में  सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर वर्ग और डी. एस. सी.  वर्ग के पदों के उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा । कर्नल माथुर ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 22 मई को कुल्लू तथा लाहौल-स्पिति जिलों के उम्मीदवारों, 23 मई को मंडी जिला के सदर मण्डी, चच्योट, थुनाग तथा लडभडोल तहसील के उम्मीदवारों तथा 24 मई को मण्डी जिला के सुन्दरनगर, जोगिन्द्रनगर, पधर, संधोल, सरकाघाट तथा करसोग तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी । 25 मई को सोल्जर लिपिक/स्टोर कीपर के पदों के लिए मण्डी जिला के उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी जबकि 26 मई को जिला कुल्लू तथा लाहौलस्पिति के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर लिपिक/स्टोर कीपर  वर्ग की भर्ती होगी तथा साथ ही साथ डी. एस. सी.  वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती भी होगी । इन्हीं दिनों इन क्षेत्रों के सेवारत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध विधवाओं के पुत्रों, एन.सी.सी. प्रमाण पत्र धारक तथा खेल प्रमाण पत्र धारक भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु भर्ती वाले दिन साढे 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1993 से 21 नवम्बर 1996 के बीच हुआ होना चाहिए । उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवी कक्षा में कुल योग का कम से कम 45 प्रतिशत अंक तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक के साथ उर्तीण होना आवश्यक है  । अगर उम्मीदवार 12 वीं या उससे अधिक योग्यता रखता है तो प्रतिशत लागू नही होगा । लाहौल-स्पिती और गोरखा उम्मीदवारों के लिए केवल 10 वीं पास होना अनिवार्य है । सैनिक लिपिक/ स्टोर कीपर के लिए उम्मीदवार की आयु भर्ती के दिन साढे 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानि उम्मीदवार का जन्म 22 मई 1991 से 21 नवम्बर 1996 के बीच हुआ होना चाहिए । उम्मीदवारों को 12 वीं  की परीक्षा   50 प्रतिशत  अंकों के साथ उर्तीण होना चाहिए तथा हर विषय में कम से कम     40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए । उम्मीदवार को  अंग्रेजी तथा गणित /एकाउण्टेन्सी/ बुक कीपिंग में दसवीं या बाहरवीं कक्षा के हर विषय में  40 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार भर्ती वाले दिन अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली निवास प्रमाण पत्र, डोगरा जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, 12 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ सहित सभी प्रमाण पत्रों की दो सत्यापित फोटोकापी साथ लानी होगी । कर्नल माथुर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को प्रात: 5.00 बजे रैली स्थल पर पहुंच जाएं । प्रात: 8.00 बजे के बाद भर्ती स्थल का गेट बंद कर दिया जायेगा ।  सफल उम्मीदवारों की 31 अगस्त 2014 को वल्लभ राजकीय  महाविद्यालय मण्डी में प्रात: 9.00 बजे लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी ।
                    
पंजाब नेशनल बैंक बेरोजगार युवाओं को देगा निशुल्क प्रशिक्षण  

धर्मशाला, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला ने हिमाचल प्रदेश बेरोजगार युवक/ युवतियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला कांगड़ा में 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को स्वरोजगार के निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है। यह जानकारी निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार के श्री टीके घई ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर मई और जून 2013 में डेयरी फार्मिग 6 दिन का, रेफ्रिजरेशन एवं एयरकंडिशनिंग, बेसिक कम्पूयटर 30 दिन के तथा चीड़ के पत्तों से सामान बनाना, खिलाने बनाने के 15 दिन के निशुल्क प्रशिक्षण दिये जायेंगे। आवेदकों को अपना आवेदन 17 मई, 2014 तक पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थाान, डीआरडीए के प्रथम तल के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त जो प्रशिक्षार्थी इन कोर्सों में प्रशिक्षण ग्रहण करने के इच्छुक हो वो अधिक जानकारी के लिये दूरभाष 8894719098, 98160.07549 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सर्टिफिकेट दिये जायेंगे तथा उन्हें पीएनबी से ऋण प्राप्त करने में भी सुविधा मिलेगी।
   
10 मई से 14 मई तक आंशिक रूप से विद्युत प्रभावित रहेगी:ई0 नरोटा

हमीरपुर  , 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता 132 केबी सब स्टेशन , उपमंडल हमीरपुर ई0 कुलवीर सिंह नरोटा, ने जानकारी देते हुए बताया कि 132/33/11 केवी सब-स्टेशन(अणु) हमीरपुर में पुराने व्रिुत-उपकरणों के आवश्यक बदलाव के कारण सब स्टेशन से निकलने वाली 33 केवी लाईनों में 10 मई से 14 मई तक आंशिक रूप से विद्युत प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी ट्रांसर्फमर न0 1, 10 मई को 10 से 2 बजे तक, 33/11 केवी ट्रांसर्फमर न0 2, 10 मई को 2 से 6 बजे तक, 33 केवी लाईन सुजानपुर, 11 मई को 10 से 2 बजे तक, 33 केवी बंगाणा लाईन 11 मई को 2 से 6 बजे तक, 33 केवी बड़सर लाईन 12 मई को 10 से 6 बजे तक, 33 केवी लदरौर लाईन 13 मई को 10 से 2 बजे तक, 33 केवी नादौन लाईन, 13 मई को 2 से 6 बजे तक तथा 33 केवी टौणी देवी लाईन 14 मई को 10 से 6 बजे तक विद्युत लाईने प्रभावित होंगी। उन्होंने इन विद्युत लाईनों से प्रभावित होने वाले विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
                
डीसी ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा

himachal news
ऊना, 09 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज अपने कक्ष में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में 16 मई को होने वाली लोकसभा चुनावों की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और मतगणना के लिए 5 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। मतगणना केन्द्रों में अधिकृत शिनाख्ती कार्ड धारक ही प्रवेश कर सकेंगे और किसी को भी भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केन्द्रों में होगी। महाविद्यालय परिसर में ही मीडिया सैन्टर भी स्थापित किया जाएगा ताकि मीडिया कर्मियों को मतगणना के पल-पल के रूझान की खबर मिल सके। उन्होंने बताया कि इस मीडिया सैंटर के प्रभारी डीपीआरओ गुरमीत बेदी होंगे और मीडिया सैंटर में टेलीफोन, फैक्स, इंटरनैट व टीवी की व्यवस्था भी होगी। बैठक में एसपी अनुपम शर्मा, एडीसी दर्शन कालिया, तीनों एसडीएम व सहायक आयुक्त के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles