बिहार के गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान के बीच नयागांव तुलसिया ग्राम स्थित मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता पर कथित हमला किया गया। इस मामले में कोचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
गोपालगंज के जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने बताया कि इस मामले में उक्त विधायक सहित आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए गए हैं और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जदयू विधायक सहित नौ के खिलाफ इस मामले में भादवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत हथुआ थाना में पीडित मतदाता जयराम तिवारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जयराम ने आरोप लगाया है कि जैसे ही वह मतदान केंद्र संख्या 205 के बाहर आए विधायक और उनके समर्थकों ने जदयू के पक्ष में मतदान नहीं करने पर उन पर हमला कर दिया। जयराम कांग्रेस पार्टी समर्थक बताए जाते हैं। इससे पूर्व विधायक ने जयराम द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए उसे विपक्ष की साजिश बताया है। उन्होंने दावा किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे और वह वहां मौजूद नहीं थे। अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि प्राथमिकी में उनका नाम किसी पुरानी रंजिश को लेकर एक साजिश के तहत शामिल किया गया है।
बिहार में लोकसभा के छठे और अंतिम चरण के तहत गोपालगंज (सुरक्षित) सहित कुल छह संसदीय क्षेत्र में आज मतदान चल रहा है। गोपालगंज (सुरक्षित) सीट पर जदयू के अनिल कुमार, भाजपा के जनक राम और कांग्रेस के डा ज्योति भारती के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।