Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

नये सांसदों की अगवानी में संसद हुई तैयार

$
0
0
लोकसभा सचिवालय ने आम चुनावों के निपटने के साथ ही 16वीं लोकसभा के नए सदस्यों की अगवानी की पूरी तैयारी कर ली है। कल दोपहर बाद से सचिवालय शहर के प्रवेश बिन्दुओं पर मुस्तैद हो जाएगा। जहां से अस्थायी आवास से लेकर परिवहन आदि की पूरी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।  
      
लोकसभा के महासचिव पी श्रीधरन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये सांसदों को उनके निर्वाचन का प्रमाणपत्र के साथ ही लोकसभा सचिवालय की ओर से किये गये प्रबंधों की पूरी जानकारी उपलव्ध करायी जाएगी। इस संबंध में राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पूरी सूचनाएं एवं नवनिर्वाचित सांसदों को देने के लिये एक परिपत्र भेज दिया है।  
      
लोकसभा सचिवालय ने दो दर्जन से अधिक विभागों जैसे दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, संपदा विभाग, एमटीएनएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, उत्तर रेलवे आदि के साथ नये सदस्यों के आगमन, आतिथ्य, आवास, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के लिए एक समन्वित कार्य योजना तैयार की है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार सचिवालय करीब सवा दो सौ से ढाई सौ ऐसे सदस्यों की उम्मीद कर रहा है जो पहली बार चुन कर आयेंगे। सोलह मई को परिणाम आते ही सदस्यों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरु होने की उम्मीद है। 
      
नवनिर्वाचित सांसदों के लिए दिल्ली, नई दिल्ली एवं हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों, इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के दोनों टर्मिनलों। डी एवं 3 और संसद भवन रिसेप्शन पर कुल छह सत्कार काउंटर लगाये जायेंगे। नये सदस्यों के ठहरने, वाहन, सुरक्षा आदि की व्यवस्था उनके काउंटर से ही उपलब्ध होगी। संसद भवन परिसर के कक्ष संख्या 62 में उनकी सहायता के लिये चौबीसों घंटे काम करने वाली टीमें तैनात रहेंगीं। इसी कक्ष में नये सांसदों को पंजीकरण से लेकर अस्थायी परिचय पत्र, बैंक खाते खोलने, चिकित्सा एवं यात्रा पासों. व्यक्‍तिगत विवरण आदि के बीस आवश्यक दस्तावेजों को भरने के साथ एक ब्रीफकेस में भारत का संविधान, संसदीय कार्य व्यवहार संबंधी विभिन्न नियमावलियां, सूचना पुस्तिका, महत्वपूर्ण टेलीफोन दिग्दर्शिका, दिल्ली शहर एवं सरकार के महत्वपूर्ण पते एवं संपर्क सूचनाएं आदि आदि उपयोगी पुस्तिकायें दी जाएगीं। कक्ष में एक फोटो स्टूडियो भी होगा जहां सदस्यों की स्थायी परिचय पत्रों के लिए तस्वीरें खींची जायेंगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>