प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उल्लेखनीय जीत के लिए बधाई दी। लोकसभा के लिए हो रही मतगणना में भाजपा बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में मोदी, मनमोहन सिंह की जगह लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर संदेश में कहा गया है, "प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी को फोन किया और लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई दी है।"शनिवार को मनमोहन सिंह देश को संबोधित करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।