बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पत्रकारों के सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया तो नहीं दी है, लेकिन उन्होंने सोशल साइट 'फेसबुक'पर जनमत के प्रति सम्मान प्रकट किया है। नीतीश ने फेसबुक पर लिखा, 'हम जनमत का सम्मान करते हैं। जय बिहार, जय भारत।'
उल्लेखनीय है कि 16वीं लोकसभा के लिए नौ चरणों मेंहुए मतदान का परिणाम सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के लिए काफी बुरा रहा है। पिछले चुनाव में जद (यू) को जहां 20 सीट मिली थीं, वहीं इस चुनाव में उसके मात्र दो प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को भी हार का मुंह देखना पड़ा। उल्लेखनीय है कि पिछला चुनाव जद (यू) ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ी थी, जबकि इस चुनाव में वह अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी थी।