Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जनवरी )

$
0
0
 झाबुआ की गिनती पिछडे की बजाय अगले जिलो में हो इसके लिए सभी प्रयास करे --मुख्यमंत्री श्री चैहान 

jhabua news
झाबुआ--प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज 12 जनवरी को शहीद चंन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आयोजित आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोई चिंता ना करे मैं सभी से मिलूगा, सभी को गले लगाऊगा। मैं मुख्यमंत्री तीसरी बार बना हुआ मैं राजा नहीं सेवक मुख्यमंत्री हूॅ। मैं जन प्रतिनिधियों को कहता हॅू कि स्वागत में समय लगाने की बजाय सेवा में लगाये। झाबुआ जिले को अगले पाॅच सालों में पिछडा की बजाय अगडा जिला बनाने का प्रयास हम सब मिलकर करेगे। आप हम सभी को मिलकर विकास के लिए प्रयास करने होगे। गेहूॅ के साथ साथ अब चावल भी 1 रू. किलों दिया जाएगा। इनकम टैक्स भरने वाले परिवारो को छोड कर जो भी परिवार गरीबी रेखा से उपर है उन परिवारो को भी अब 1 रू. किलो गेहूॅ चावल दिया जाएगा। अब म.प्र. में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। बेटा-बेटियों मेंै आपको आश्वस्त करने आया हूॅ कि तुुम्हारी जिंदगी में कोई अंधेरा नहीं रहेगा ऐसा प्रयास किया जाएगा। छात्रावास आश्रम जैसी सुविधाएॅ बढाई जाएगी, उच्च शिक्षा के लिए हर सुविधा दी जाएगी। उच्च शिक्षा ऋण पर बैंक गारंटी सरकार देगी। शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 12 वी कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी वर्गो के विद्यार्थियों को राज्य शासन के द्वारा निःशुल्क लेपटाप प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार शासकीय विद्यालयों से पढकर निकलने वाले जो विद्यार्थी महाविद्यालियों में प्रवेश लेगे उन सभी विद्यार्थियो को राज्य शासन द्वारा निःशुल्क स्मार्ट मोबाईल फोन दिया जाएगा ताकि वे दुनिया की सभी प्रकार की जानकारियों आसानी से प्राप्त कर सके। झाबुआ जिले में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए औद्योगिकरण किया जाएगा। आपको जिले में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण एवं सुविधा दी जाएगी। जिले में गेहूॅ की फसल देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। और सिंचाई साधन बढाने के लिए जगह जगह पानी रोके। मैं वो दिन लाना चाहता हूॅ कि लोग झाबुआ का गेहूॅ मांगे। मैं सभी से अपील करना चाहता हूॅ कि जिले में जल संरचनाएॅ बनाने में जनप्रतिनिधि अधिकारी, ग्रामीण सभी के सहयोग की आवश्यकता है। आपके सहयोग के बिना मैं अकेला कुछ नहीं कर पाउॅगा। अब खेत तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना प्रारंभ की है।

मंख्यमंत्री श्री चैहान ने मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजनाओं के अंतर्गत अब 25 हजार रूपये प्रति विवाह हेतु दिये जाने की घोषण करते हुए कहा कि इस राशि में से 19 हजार रूपये विवाह कार्यो पर व्यय किये जायेगे तथा 6 हजार रूपये संबधित के बैेंक खाते में जमा किये जायेगे। मैं आहवान करने आया हूॅ कि आप बिजली बचाये, पानी रोके नशामुक्ति की कोशिश करे, पेड लगाये, कोई बच्चा ऐसा ना रहे जो स्कूल ना जाये, कोई घर ऐसा ना रहे जहाॅ शौचालय ना हो। इसके लिए सभी हाथ उठाकर संकल्प करे। अधिकारी कर्मचारियों कें कल्याण में भी कोई कसर नहीं छोडूगा लेकिन सब अपना काम ई्रमानदारी से करे। जो ईमानदारी से काम करेगा उसे सम्मान दिया जाएगा एवं जो बेईमानी करेगा उसे छोडा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सभी को आओ मध्यप्रदेश बनाये का संकल्प दिलाया।

23 करोड 62 लाख के 18 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री चोैहान ने जिले में आओ मध्यप्रदेश बनाये सम्मेलन में 23 करोड 62 लाख के निर्माण कार्यो का लोकार्पण भूमिपूजन भी किया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियो को मंच से हितलाभ का वितरण किया। आओं बनाये अपना मध्यप्रदेश की थीम पर सम्मेलन स्तर पर सजी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने दिया। आभार प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने किया। कार्यक्रम को विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, थांदला श्री कलसिंह भाभर, पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिंह, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आओ मध्यप्रदेश बनाये कार्यक्रम के बाद जिला चिकित्सालय झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया जिला चिकित्सालय की व्यवस्था देखकर चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की। प्रसूति वार्ड में एक व्यक्ति द्वारा पैसे लेने की शिकायत की गई। जिस पर श्री चैहान ने कलेक्टर को मामले की जाॅच करवा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

विकलांग पुनर्वास केन्द्र में निःशक्त बच्चो से मिले
जिले के विकलांग पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। विकलांग केन्द्र में रहने वाले मूक बधिर बच्चों से मिले उनकी प्रतिभा को देखकर काफी प्रभावित हुए। विकलांग पुनर्वास केन्द्र के फिजियोथैरेपी सेन्टर का भी निरीक्षण किया एवं विकलांग पुनर्वास केन्द्र के बच्चों को भोजन कराया और बच्चों की मांग पर मिडिल स्कूल खूलवाने की घोषणा की।

बोहरा मस्जीद मे ईन्वरटर सहीत अन्य सामान चोरी

झाबूआ-- तयब भाई पिता हातिम भाई उम्र 59 वर्ष निवासी सदर बाजार पारा झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश मस्जिद के अन्दर घूस कर 1. माइक्रोटेक इनवेटर, एम्प्लीफायर बाॅक्स, सिंगल बत्ती वाले गैस चूल्हे 2 चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 24/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>