लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद आज नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पलक पावडे बिछाये हुए है जहां से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने जबर्दस्त जीत हासिल की।
आज दोपहर बाद मोदी के वाराणसी दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर गुजरात पुलिस के विशेष दस्ते के लोग जांच कर रहे हैं जहां से मोदी के गुजरने की संभावना है।
भाजपा के काशी प्रांत इकाई के मीडिया संयोजक संजय भारद्वाज ने कहा, मोदी के शाम में करीब चार बजकर 45 मिनट पर बाबतपुर हवाई अडडे पर पहुंचने की संभावना है जहां से वह हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन्स के लिए रवाना होंगे। पुलिस लाइन्स से उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होगा जहां वह पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या मोदी के साथ कोई प्रमुख नेता होंगे, लेकिन इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।