झारखंड के गोड्डा जिले में शनिवार को एक बस दुर्घटना में शादी पार्टी में शामिल होकर लौट रहे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बस में 40 से अधिक लोग सवार थे, जो जिले के बाधोना गांव के पास पलट गई। दुर्घटनास्थल रांची से लगभग 500 किलोमीटर दूर है।
दुर्घटना में छह व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि आठ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सात की हालत नाजुक बनी हुई है। शादी समारोह में शामिल हुए लोगों को लेकर यह बस बरवाडीह से लौट रही थी। उसी दौरान चालक का बस से नियंत्रण छूट गया और सड़क किनारे खंदक में गिरने से पहले पलट गई।