आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार मिटाओ नीति उनके लिए खतरा बन गई है। खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी है कि केजरीवाल की इस नीति से नाराज पानी और टेंडर माफिया उन्हें धमकी दे सकते हैं। आईबी ने बताया कि हो सकता है कि वे माफिया केजरीवाल पर हमला भी कर दें। इस सूचना के बाद केजरीवाल की सुरक्षा को और खतरा पैदा हो गया है। केजरीवाल इस समय बिना जेड श्रेणी की सुरक्षा के काम कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की सुरक्षा लेने से मना कर दिया है।
एक अधिकारी के मुताबिक केजरीवाल की घोषणाओं और उनकी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से पानी और टेंडर माफियाओं के बिजनेस पर गहरा असर पड़ रहा है। अधिकारी ने बताया कि ये लोग बिना सुरक्षा के रह रहे केजरीवाल पर किसी भी समय हमला कर सकते हैं। आईबी की इस सूचना के बाद दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
अधिकारी ने मुताबिक अगर केजरीवाल पर एक ईंट भी आकर गिरती है, तो इससे पूरे देश में यह उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का संदेश जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अगर केजरीवाल सुरक्षा लेने से मना भी करते हैं, तब भी दिल्ली पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी। हालांकि कुछ दिनों पहले गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी कहा था कि केजरीवाल को बिना जानकारी दिए उन्हें पूरी सुरक्षा दी जा रही है।