राष्ट्रपति के सम्मुख वीरभद्र सिंह के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल करने अ को हास्यास्पद करार दिया
शिमला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ठाकुर सिंह भरमौरी, वन मंत्री, श्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री, श्री सुधीर शर्मा, शहरी विकास मंत्री, श्री प्रकाश चौधरी, आबकारी एवं कराधान मंत्री तथा श्री अनिल शर्मा, ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य ठाकुर सिंह भरमौरी, वन मंत्री, श्री मुकेश अग्निहोत्री, उद्योग मंत्री, श्री सुधीर शर्मा, शहरी विकास मंत्री, श्री प्रकाश चौधरी, आबकारी एवं कराधान मंत्री तथा श्री अनिल शर्मा, ग्रामीण विकास मंत्री ने एक संयुक्त बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ राष्ट्रपति के समक्ष आरोप पत्र दाखिल करने से पूर्व भाजपा को श्री प्रेम कुमार धूमल और उनके सांसद पुत्र श्री अनुराग ठाकुर से भ्रष्टाचार में संलिप्तता के मामलों जैसे गैर कानूनी जमीन की खरीद, एचपीसीए घोटला, बेमलोई भवन निर्माण तथा फोन टैपिंग इत्यादि मामलों में स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में श्री धूमल की संलिप्तता सिद्ध हुई है और उन्हें नैतिकता के आधार पर विपक्ष के नेता के पद से त्यागपत्र देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि उनके आरोपों में जरा सा भी सत्य है तो भाजपा के नेता लोकायुक्त में क्यों नहीं जाते जोकि शिकायत दर्ज करने के लिए उचित मंच है। आज शिमला से जारी संयुक्त प्रेस बयान में उन्होंने भाजपा के प्रभारी श्री बलबीर पुंज द्वारा शीघ्र ही राष्ट्रपति के सम्मुख श्री वीरभद्र सिंह के विरूद्ध आरोप पत्र दाखिल करने और त्यागपत्र की मांग रखने के बयान को हास्यास्पद करार दिया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई भी सत्य नहीं है और पूर्व भाजपा सरकार पर जो आरोप पत्र तैयार करके कांग्रेस पार्टी ने भारत के राष्ट्रपति को सौंपा था, केवल उसके बचाव में भाजपा की एक सोची समझी चाल है। कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों जिसमें जमीन घोटला, बाहरी लोगों को अनुचित लाभ प्रदान करना तथा एचपीसीए मामला शामिल है, की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है जिसके कारण धूमल परिवार में डर पैदा हो गया है। कानूनी कार्रवाई से डरकर धूमल परिवार मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धूमल परिवार श्री वीरभद्र सिंह के विरूद्ध मीडिया में आधारहीन बयानबाजी करके जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा हैं। मंत्रियों ने कहा कि शायद भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास नहीं रखती। इस प्रकार की आधारहीन मांगों द्वारा भाजपा के नेता लोकतांत्रिक मूल्यों की खिल्ली उड़ा रहे हैं जोकि स्वस्थ राजनीति की परम्परा नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं जो जनता द्वारा चुनी गई सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ इस प्रकार का दुष्प्रचार करने के बजाय श्री धूमल को नैतिक मूल्यों के आधार पर विपक्ष नेता से त्यागपत्र देना चाहिए क्योंकि वे एचपीसीए जैसे घोटलों में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि श्री प्रेम कुमार धूमल तथा उनके सांसद पुत्र श्री अनुराग ठाकुर अपने निजी हितों को साधने के लिए पार्टी का दुरूपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री धूमल श्री वीरभद्र सिंह पर झूठे आरोप लगाने के आदी हो चुके हैं लेकिन श्री वीरभद्र सिंह हमेशा सभी आरोपों से बरी हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में दायर मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को पार्टी बनाने की याचिका खारिज होने से एचपीसीए को जबरदस्त झटका लगा है। इस मामले में मुंह की खाने के बाद यह सच्चाई जग-जाहिर हो गई है, कि अपने कारनामों को छुपाने के लिए धूमल परिवार क्या-क्या हथकंडे अपना रहा है और श्री वीरभद्र सिंह जैसे जनमान्य नेता को लक्ष्य बनाकर खुद को बचाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन उनके मनसूबे कभी पूरे नहीं होंगे और उन्हें अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मंत्रियों ने निगम आयुक्त, शिमला द्वारा लालपानी में स्थित गैर कानूनी ढंग से निर्मित एचपीसीए अकादमी गिराने का भी स्वागत किया है। एचपीसीए ने ग्रीन बैल्ट में बिना अनुमति के अवैध रूप से तीन ढांचे निर्मित किए थे। उन्होंने कहा कि लालपानी में निर्मित क्रिकेट अकादमी का नक्शा रद्द कर दिया गया था बावजूद इसके बिना कानून के भय और अपने पिता का संरक्षण होने से उन्होंने एचपीसीए अकादमी का लालपानी में अवैध निर्माण करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एचपीसीए ने क्रिकेट के नाम पर अवैध रूप से प्रदेश की कई बहुमूल्य सम्पतियों पर कब्जा किया जो श्री अनुराग ठाकुर की व्यापारिक मानसिकता को दर्शाता है। बड़े ही सुनियोजित तरीके से अनुराग ने कई जगहों पर करोड़ों रुपये की बहुमूल्य जमीनें मात्र एक रुपये की लीज पर क्रिकेट संघ के लिए प्राप्त कीं। और बाद में क्रिकेट संघ को कम्पनी बना डाला। श्री अनुराग ने एचपीसीए पर अपना पूर्ण नियंत्रण रखने के लिए एचपीसीए का संविधान बदला और संघ में 26 आजीवन सदस्य जोड़े, जिन्हें मताधिकार प्राप्त था। उन्होंने धर्मशाला में पांच सितारा होटल का निर्माण उस भूमि पर किया जिसपर खिलाडिय़ों के रहने के लिए होटल बनाया जाना था और बाद में आबंटित भूमि का वाणिज्यिक उपयोग कर वहां पांच सितारा होटल का निर्माण किया गया। न केवल शिक्षकों के लिए निर्मित आवासों को तोड़ा गया बल्कि कई वृक्षों को भी काटा गया और वहां पर एचपीसीए द्वारा होटल निर्मित किया गया। यह सब श्री धूमल की संरक्षण में किया गया जिसके तहत उन्होंने अपने पुत्र को बढ़ावा देने के लिए सभी कानूनों को अनदेखा किया। मंत्रियों ने कहा कि भाजपा विधानसभा में हुई करारी हार के सदमे से उभर नहीं पा रही है और आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत वे श्री वीरभद्र सिंह पर अनापशनाप आरोप लगा रहे हैं क्योंकि वे श्री सिंह को सबसे बड़ा खतरा मानते हैं। अब उन्हें इस बात का अनुभव हो चुका है कि राज्य में उनका झूठा प्रचार नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर झूठा प्रचार करके राज्य सरकार को अस्थिर करना चाहती है। श्री वीरभद्र सिंह राज्य में एक जन नेता हैं जिन्होंने हमेशा अपने पांच दशक के राजनीतिक जीवन में विकास के लिए कार्य किया और भाजपा उनकी लोगों के प्रति इस भावना को नकार नहीं सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को श्री अनुराग ठाकुर का संरक्षण नहीं करना चाहिए और पूछा कि एचपीसीए के नाम दो एसोसिएशन का पंजीकरण क्यों किया गया है और कानपुर में एक एसोसिएशन का पंजीकरण करने की क्या आवश्यकता पड़ी। मंत्रियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग भली-भान्ति जानते हैं कि कौन उनका हितैषी है और कौन उन्हें मूर्ख बनाकर अपने हित साधने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ झूठा प्रचार करने वाले भाजपा नेताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में करारी हार दिलाकर उचित उत्तर देंगे।
परीक्षा सभागारों में मोबाइल जैमर स्थापित
शिमला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव श्री बी.सी. बडालिया ने आज यहां कहा कि लिखित परीक्षाओं में अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से नकल की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए आयोग ने आज परीक्षा सभागारों में मोबाइल जैमर स्थापित किए हैं ताकि इन उपकरणों की क्षमता की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि जैमर हिमाचल प्रदेश इलैक्ट्रोनिक विकास निगम के माध्यम से खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सितम्बर, 2013 में संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा-2013 की लिखित परीक्षा के दौरान 34 उम्मीदवारों को नकल करते पकड़े जाने के पश्चात् आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर द्वारा मोबाइल जैमर स्थापित करने की घोषणा की थी। श्री तोमर ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रथम अक्तूबर, 2013 को बैठक आयोजित कर मोबाइल जैमर प्रयोगात्मक तौर पर स्थापित करने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप आयोग ने परीक्षा हॉलों के परिसर में जनवरी, 2014 में विशेषत: मोबाइल जैमर स्थापित किए। आयोग ने हिमाचल प्रदेश सरकार से इस संदर्भ में मामला उठाया और नकल को रोकने के लिए मोबाइल जैमर की स्थापित करने की मांग की जिसे हिमाचल सरकार ने सैद्वांतिक तौर पर स्वीकार किया। इस प्रकार आयोग ने हिमाचल सरकार को थोड़े से समय में ही मोबाइल जैमर को खरीदने के लिए पर्याप्त बजट प्रदान करने की मांग की ताकि इनकी स्थापना से परीक्षा केन्द्रों में नकल को रोका जाए। आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं मेन की परीक्षाओं से पूर्व आयोग ने मोबाइल जैमर खरीदने का निर्णय लिया। उम्मीदवार उच्च तकनीक से नकल न कर सके और परीक्षा को निष्पक्ष रूप से लिया जाए इस लिए मोबाइल जैमर स्थापित करने का निर्णय
200 करोड़ की औद्योगिक परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
शिमला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाने के लिए औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा केंद्र के समक्ष इस मामले को प्रभावी तरीके से उठाने तथा उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत् प्रयासों से राज्य को यह धनराशि उपलब्ध हुई है, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा का भी आभार व्यक्त किया है। लघु उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील पत्थर साबित होंगी। कांगड़ा जिले के कंदरौरी तथा ऊना जिला के पंडोगा में दो नए श्रेष्ठ औद्योगिक नगरों को स्वीकृति मिलने से इन क्षेत्रों में औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा। इन नगरों में बड़े औद्योगिक घरानों के आने से प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं विशेषकर स्थानीय युवाओं को हर स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध होंगे। इन दो नगरों के विकास के लिए केन्द्र द्वारा 100 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह और श्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से सोलन जिले के बद्दी में औद्योगिक अधोसरंचना परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। बद्दी में निर्यात माल गोदाम, सघन फार्मा जांच प्रयोगशाला स्थापित करने, एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क में पावर ग्रिड के स्तरोन्यन तथा सिरमौर जिला के काला अम्ब में कॉमन एफ्लयूेंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए 72.17 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता उपलब्ध होगी। श्री अतुल शर्मा ने कहा कि राज्य द्वारा शिमला जिला के गुम्मा में एप्पल जूस कंसंट्रेट प्लांट स्थापित करने तथा परवाणू में एप्पल जूस कंसंट्रेट प्लांट को स्तरोन्नत करने का मामला केंद्र के समक्ष उठाया गया था। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा इसे स्वीकृति प्रदान करने से प्रदेश के सेब बागवानों को फायदा होगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रालय ने केन्द्रीय निवेश उपदान प्राप्त करने के लिए पर्यटन सम्बन्धी परियोजनाओं के पूर्व पंजीकरण के सम्बन्ध में एक बार छूट प्रदान करने को भी सहमति प्रदान करने के लिए भी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्रीय निवेश उपदान के अन्तर्गत लम्बित देनदारियों को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये जारी करने तथा केन्द्रीय परिवहन उपदान के अन्तर्गत 36.83 करेाड़ रुपये जारी करने को सहमति प्रदान करने के लिए केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई
शिमला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। राज्यपाल, श्रीमती उर्मिला सिंह तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने लोहड़ी और मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कामना की है कि यह त्यौहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां व समृद्धि लेकर आएगा। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह उत्सव हमें अपने प्रिय एवं मित्रों में खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करता है तथा इससे भाईचारा सुदृढ़ होता है। उन्होंने कामना की है कि यह उत्सव प्रदेश वासियों के जीवन में खुशी तथा समृद्धि लाएगा।
सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री द्वारा लखनपाल के निधन पर दु:ख व्यक्त
शिमला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग एवं सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री विनोद कुमार लखनपाल के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उनका आज ऊना में हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। अग्निहोत्री ने कहा कि श्री विनोद कुमार लखनपाल ने विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने बहुमूल्य सेवाएं दीं जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे एक अच्छे वक्ता और साहित्यकार थे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से संवदेना प्रकट की है तथा परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री राकेश शर्मा ने भी श्री लखनपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री लखनपाल द्वारा विभाग के लिए दी गई सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। विनोद कुमार लखनपाल का जन्म 20 अगस्त, 1938 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री बलदेव मित्र ‘बिजली’ के घर हुआ। वे जिला होशियारपुर के गांव टांडा के मूल निवासी थे तथा वर्ष 1962 में पंजाब सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क में अपनी सेवाएं आरम्भ कीं तथा 1966 में वे हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में आए। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा प्रेस सम्पर्क कार्यालय जालन्धर में भी अपनी सेवाएं दीं।
सडक़ सुरक्षा पर वाकाथॉन आयोजित
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। केन्द्र सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय धर्मशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर वाकाथॉन रैली आयोजित की गई। यह वाकाथॉन 11 से 17 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का एक हिस्सा है। यह जानकारी देते हुये एडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से लोगों को सडक़ यातायात के सम्बन्ध में किए जा रहे विभिन्न सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलती है। यह वाकाथॉन मैराथान की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें प्रतिभागी भागने के स्थान पर चलते हुए गंतव्य तक पहुंचते हैं। इससे लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलती है। एडीएम ने लोगों से निर्धारित यातायात नियमों की अनुपालना करने का आग्रह करते हुये कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न नियम एवं कानून लोगों की सुरक्षा के लिए निर्धारित किये जाते हैं परन्तु लोगों की सहभागिता के बिना कोई भी नियम या कानून सफल नहीं हो सकता। प्रतिवर्ष हजारों लोग सडक़ दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। अगर सभी लोग संवेदनशील हों तो यह सभी जानें बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब तक लोग अपनी तथा परिजनों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील नहीं होंगे कोई भी सरकार चाह कर भी इन नियमों को अक्षरक्ष लागू नहीं कर सकती है। हमें मालूम है कि दोपहिया वाहन के लिये हैल्मेट पहनना जरूरी है लेकिन लोग ऐसा करने की बजाय जान हथेली पर लेकर घूमना अधिक पसंद करते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह सडक़ एवं अन्य यातायात नियमों को पालन करें ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में मदद मिल सके। इससे पूर्व उन्होंने इस वाकाथॉन को आरंभ किये जाने की अनुमति प्रदान की। यह वाकाथॉन रैली क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से होकर शहीद स्मारक तक आयोजित की गई। इसमें मैक्लोडग़ंज एवं धर्मशाला के प्राईवेट टैक्सी आप्रेटरस, ट्रक आप्रेटर, बस आप्रेटर संघों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के चालकों एवं परिचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र के उडन दस्ते के आरटीओ कर्म सिंह चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सीयन विजय चौधरी, स्थानीय एसएचओ देस राज, यातायात पुलिस के एएसआई राजेन्द्र सिंह, लोक सम्पर्क विभाग के एआरई रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कांगे्रस की आयोजित रैली पूरी तरह फलाप साबित हुई
हमीरपुर ,13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य के वाहन को पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई स्काट सुविधा का भाजयुमो ने कड़ा विरोध किया है। भाजयुमो के जिला प्रवक्ता विशाल पठानिया ने कहा कि प्रशासन सरकार का पि_ू बन चुका है और इसमें प्रशासन यह भी भूल चुका है कि किस आदमी को कौन सी सुविधा देनी है या नहीं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में युवा कांगे्रस की आयोजित रैली पूरी तरह फलाप साबित हुई। रैली में सरकार ने भरसक प्रयास किए, लेकिन फिर भी सफल नहीं हो सकी। इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेर सरकार के कामों से लोग खुश नहीं हैं और सरकार के रैली के लिए किए गए प्रयासों के साथ-साथ रैली भी फेल हो गई। उन्होंने कहा कि युवा कांगे्रस के कार्यक्रम में भीड़ जटाने के लिए सीनियर कांग्रेस के कार्यकत्र्ता व नेता भी उपस्थित हो गए। युवाओं के कार्यक्रम में ऐसे नेताओं का उपस्थित होना इस बात को साबित कर रहा है कि सरकार को अपनी नाकामी का पहले ही आभास था और भीड़ जुटाने के लिए सीनियर नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनावों में कांगे्रस चारों सीटों पर हारेगी। सरकार की हर कुरीति से जनता परिचि हो चुकी है। सरकार की एक साल की यह उपलब्धि रही कि भाजपा के नेता या कार्यकत्र्ता को कैसे फंसाया जाए। झूठी शिकायतों व झूठे आरोप लगाकर सरकार सुर्खियों में रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता आए दिन विकास की बात करते हैं तो कांग्रेस नेता बताए कि एक साल में हमीरपुर में कौन सा चहुंमुखी विकास किया। विकास तो दूर की बात कांग्रेस सरकार एक साल में पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा करवाए गए विकासात्मक कार्यों का उदघाटन करने में भी असर्मथ रही है।
राशनकार्ड में नाम को लेकर महिलाओं का धरना
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी में आज बड़ी तादाद में महिलाओं ने एकत्र होकर नगर में बोहन चौक से लेकर बस अड्डे तक सरकार की नई राशन कार्ड बनाने की पालिसी के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया। नगर पार्षद स्र्वणा देवी की अगुवाई में महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी की, व दलील दी कि सरकार का नये राशन कार्ड बनाने में परिवार का मुखिया पुरूष के बजाये महिला को बनाने का फैसला गलत है। व पहले की तरह राशन कार्ड में परिवार का मुखिया पुरूष ही रहना चाहिये।
ज्वालामुखी में रोड सेफटी क्लब की बैठक संपन्न
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी में आज देहरा के डी एस पी बी डी भाटिया की अध्यक्षता में रोड सेफटी क्लब की बैठक संपन्न हो गई। बैइक में नगर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिये मंथन किया गया , वहीं सदस्यों ने सुझाव भी दिये। अपराध को काबू करने के लिये डी एस पी ने सदस्यों से सहयोग मांगा ।
परागपुर में लोहड़ी आज
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। परागपुर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लोहड़ी उत्सव के आयोजन पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। 13 जनवरी को यह उत्सव परागपुर के लोक निर्माण विभाग के नजदीक वैदखूह पर मनाया जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं। हालांकि कुछ दिल पहले लोगों में सस्पेंस बना हुआ था, कि इस बार राज्य स्तरीय लोहड़ी का आयोजन यहां होगा भी या नहीं, लेकिन अधिकारिक रूप से तय हो गया है कि इस बार स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वहीं उत्सव की तैयारियां शुरू होने पर जनता के चेहरे पर रौनक छा गई है। इस बीच सी एम का ज्वालामुखी दौरा स्थगित हो गया है। लेकिन ज्वालामुखी में पूर्व निर्धारित लोहड़ी के कार्यक्रम होंगे।
झोलाछाप फेरी वाले लगा रहे व्यापार में सेंध
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी व इसके आस पास के क्षेत्रों में आजकल चारों तरफ घूम रहे झोलाछाप फेरी वाले लोग आजकल व्यापार की सेंध लगाते हुए हेरफेर कर आम जनताओं के साथ साथ सरकार को भी तगड़ा चूना लगा रहे है। जिसका कारण यह है कि ये झोलाछाप फेरी वाले पंजाव,दिल्ली व अन्य राज्यों से सस्ता माल उठाकर जिनमें से ज्यदातर सामान सस्ते दामों में कपड़े,मनियारी,बरतन,चश्में,बैग व और भी कई प्रकार की बस्तुओं को बाजारों से कम दामों पर लोगों के घर-घर में बेचकर सरकार के साथ साथ अन्य लोगों को भी तगड़ा चूना लगा रहे है। हैरानी की बात तो यह है कि न तो इन झोलाछाप फेरी वालों के पास न तो सामान बेचने का कोई परमिट होता है, और न ही यह एक्साईज डयूटी वालों के साथ साथ टैक्स विभाग को कोई भी टैक्स अदा करते है। जिसके कारण दुकानदारों का भी काफी नुक्सान हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि यह झोलाछाप फेरी वाले लोगों के सस्ते सामान को देखकर कई लोग इनके झांसे में आ जाते है और देशी वस्तुएं ही खरीद लेते है, जिसके कारण यह झोलाछाप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरीकी कर रहे है। जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों में भी काफी रोष है। इसके अतिरिक्त दुकानदारों का यह भी कहना है कि यह सरकार को लाखों का चूना लगाने वाले यह झोलाछाप फेरी वाले विना किसी आई.एस.आई. या किसी भी कम्पनी ब्रांड की घटिया सामग्री बेचकर लोगों को धोखा दे रहे है व क्षति पहुंचा रहे है। दुकानदारों ने प्रदेश सरकार से इसके प्रति अकुंश लगाकर उनसे निजात दिलवाने की मांग की है। इसके अतिरिक्त दुकानदारों ने बताया कि हम शीघ्र ही इन झोलाछाप फेरी वालों के खिलाफ इसके बारे में प्रशासन व प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र को विकास का एक आदर्श मॉडल बनाने के लिए भरसक प्रयास
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज ज्वालामुखी के प्रसिद्ध भैरव मंदिर में आयोजित एक समारोह में कहा कि ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र को विकास का एक आदर्श मॉडल बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जायेंगे। जिसके लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। संजय रतन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की गतिशील नेतृत्व में प्रदेश में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है तथा क्षेत्रवाद, जातिवाद इत्यादि संकीर्ण सोच को दरकिनार करके सरकार द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों का सामान विकास सुनिश्चित करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों के कल्याण के लिए नई योजनाएं कार्यन्वित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र को सरकार का नीति दस्तावेज बनाया गया है जिसे प्रभावी ढंग से कार्यन्वित करने के लिए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश पहले ही जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभ्रद सिंह की दूरदर्शता एवं अनुभवों के फलस्वरूप कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने लोगों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर सहानूभूति विचार करने का आश्वासन दिया ।
सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक लोहड़ी उत्सव
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ‘सुंदरिये मुंदरिये हो दूल्हा भ_ी वाला हो‘ नामक पांरपरिक गीत को घर-घर सुनाकर बच्चे लोहड़ी मांगने के साथ साथ मकर सक्रांति का संदेश भी देते हैं। लोहड़ी के त्यौहार पर लोहड़ी गीतों का विशिष्ट महत्त्व रहता है। इसके बिना लोहड़ी आधी-अधूरी मानी जाती है, यह लोक गीत हमारी पंरपरा की अमिट पहचान हैं। लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों के गीत अधिक मार्मिक और हृदयस्पर्शी होते हैं। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर अतीत से ही लोहड़ी मनाने की परंपरा जहां पूरे देष और प्रदेश में प्रचलित है वहीं पर कांगड़ा जिला के धरोहर गांव प्रागपुर में मनाया जाने वाला लोहड़ी पर्व की समूचे उत्तरी भारत में अलग पहचान है। कांगड़ा जिले के परागपुर धरोहर गांव का इतिहास 550 वर्ष पुराना है, जिसका नामकरण तत्कालीन जसवां रियासत की राजकुमारी पराग के नाम पर किया गया था। इस धरोहर गांव की गणना पर्यटन जगत के विख्यात धरोहर गंतव्य स्थलों में की जाती है, जहां देश के इस प्राचीनतम गांव को देखने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। परागपुर की लोहड़ी कालांतर से बड़े परंपरागत ढंग से मनाई जाती है, इस दिन सभी लोग एक जगह एकत्रित होकर लकडिय़ां जलाकर उसके चारों ओर बैठकर खुशी के तराने गुनगुनाते हैं इसके साथ ही सुख समृद्धि और खुषहाली के लिए तिल-चौली बनाना, तिल-अलसी, शक्कर मिश्रित लड्डू बनाना, मक्की के दाणे उबालना प्रसिद्ध है। अग्नि पूजा का लोहड़ी में विशेष महत्व रहता है। अग्नि में लोहड़ी पर बने अनेक पकवान भेंट कर उसे प्रसन्न करके ही बांटने-खाने की परम्परा है। इसके साथ ही दूल्हा भ_ी की कहानी का भी बखान करते हैं। परागपुर की लोहड़ी के प्राचीन महत्व को मध्येनजर रखते हुए प्रदेष सरकार द्वारा इसे राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया है ताकि मेले में सांस्कृतिक इत्यादि गतिविधियों को षामिल करके और आकर्शक बनाया जा सके। लोहड़ी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व है स्थानीय भाषा में यह कहावत काफ ी प्रसिद्ध है कि ‘आई लोहड़ी गया शीत कोढ़ी‘ अर्थात लोहड़ी आने से शीत का प्रकोप कम हो जाता है। इसे खिचड़ी का त्यौहार के रूप में भी जाना जाता है। इस पर्व को दक्षिण भारत में पोंगल, पश्चिम बंगाल में मकर सक्रांति और असम में बिहू के नाम से मनाया जाता है। भारतीय ज्योतिष विज्ञान में 12 राशियां मानी गयी हैं एवं प्रत्येक राशि में प्रत्येक माह में संक्रमण होता है। ज्योतिष में मकर राशि का स्वामी शनि तथा प्रतीक चिन्ह मकर को माना गया है। हिन्दू धर्म तथा संस्कृति में मकर एक पवित्र जीव है। मकर संक्रान्ति में सूर्य अपना पथ परिवर्तित कर उत्तरायण में प्रविष्ट होते हैं अत: इसे अत्यंत पवित्रा माना जाता है। प्रत्यक्षत: मकर-सक्रान्ति से ऋतु-परिवर्तन रेखाकिंत किया जाता है तथा इसी पावन दिवस से क्रमश: दिन तथा रात्रि के समयमान में परिवर्तन होता है। लोहड़ी का त्यौहार विकराल शीत से राहत पहुंचने का संकेत देता है। इसे सूर्योपासना का प्रमुख पर्व भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यतानुसार इसी दिन श्री विष्णु ने असुरों का संहार किया। अन्य शब्दों में उन्होंने नकारात्मक शक्ति का संहार कर सकारात्मक शक्ति की स्थापना इसी दिन की। यह भी कहा जाता है कि इसी दिन भगीरथ ने गंगा सागर में अपने पितरों का तर्पण किया और इसीदिन स्वर्ग से गंगा पृथ्वी पर आकर सागर से मिली। देवव्रत भीष्म ने इसी अवसर की प्रतीक्षा शरशैया पर की थी और सूर्य के उत्तरायण होने पर ही प्राण त्यागे थे। इस साल यह राज्य स्तरीय मेला धरोहर गांव प्रागपुर में 13 जनवरी को हर्शोल्लास एवं पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। इस मेले को आकर्शक बनाने के लिए विभिन्न जिलों से सांस्कृतिक दलों को भी आमंत्रित किया गया है इसके अतिरिक्त मेले में विद्युत आपूर्ति, पेयजल और कानून एवं व्यवस्था बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अत: कहा जा सकता है कि लोहड़ी का पर्व अपना ऐतिहासिक, नैतिक, सामाजिक, धर्मिक तथा ऐतिहासिक महत्त्व रखता है। यह पर्व सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और खुशहाली का संदेष भी देता है जिससे राष्ट्र की एकता और अखंडता को बल मिलता है।
ज्वालामुखी के चंदन वन का अस्त्तिव मिटने के कगार पर
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी में पिछले अर्से से जिस रफतार से चन्दन के पेड़ कटते जा रहे हें। उससे अब इसके अस्त्तिव को खतरा पैदा हो गया है। ग्रीन फैलिंग पर सुप्रीम कोर्ट से लेकर हिमाचल हाईकोर्ट के अपने आदेश हें। लेकिन ज्वालामुखी में सरेआम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है। व कानून के रखवाले कानून तोडऩे वालों के आगे बेबस दिखायी दे रहे हैं। पुलिस या तो चोरी का मामला बनाती है। या फोरेस्ट एक्ट के तहत । लेकिन कोर्ट की अवमानना के बारे में कुछ नहीं हो पाया है। किसी जमाने में ज्वालामुखी में घने जंगल होते थे। जंगलों में पांबदी के बावजूद अवैध कटान बिना रोक टोक जारी है । वनविभाग भी अवैध कटान पर लगाम में कामयाब नहीं हो पा रहा है । आसपास के क्षेत्र के लोग प्रतिदिन पेड़ काटकर लकडिय़ों के गठे इक_ïे करके लाते हैं । इसके चलते पहाड़ खाली होते जा रहे हैं तथा इसी के चलते पिछले साल भारी बरसात के कारण हुये भूस्खलन ने स्थानीय लोगों का काफी नुक्सान किया था । इलाके में लोग आज भी चुल्हे का प्रयोग करते हैं तथा लकडिय़ों के लिये जंगल में जाते हैं । इसके चलते जंगल कम होते जा रहे हैं । जंगली जानवर भी शहरों की ओर आने लगे हैं । लोगों के दबाव के चलते जंगलों में अवैध कटान को बढ़ावा मिला है । अब चंदन की तस्करी विकराल रूप धारण करती जा रही है। कुछ साल पहले तक नगर में अच्छी खासी तादाद में चन्दन था। लेकिन अब इनका सफाया होता जा रहा है। रात के अंधेरे में तस्करी हो रही है। ज्वालामुखी के ही कुछ युवा चंदन तस्करी के काम में पिछले साल से जुडुे हैं। आज उनके पास कार कोठी का इंतजाम हो गया है। बताया जाता है कि ज्वालामुखी से चंदन की यह लकड़ी उत्तर प्रदेश के कन्नौज भेजी जाती है। कन्नौज में एशिया की सबसे बड़ी सेंट की मंडी है। यहां चन्दन दो हजार रूपये किवंटल बिकता है। कांगडा जिला के ज्वालामुखी की कालीधार में मैसूर के बाद यहां ही चन्दन होता है। जिसकी पहचान दस साल पहले हुई थी। हालांकि यह उस किस्म का नहीं है। लेकिन इसकी मांग दिल् ली में धूप अगरबत्ती के बाजार में भी है। यही वजह है कि इन दिनों इस जंगल में तस्करी हो रही है। बड़ी तादाद में पेड़ कट चुके हैं। लेकिन जंगलात महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। अब तक तस्करी के आरोप में दर्जनों लोग पकड़े जा चुके हैं। यह सब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के हैं।
कांगड़ा में इन दिनों छोटे जूडिशियल पेपर न होने से आम आदमी को भारी परेशानी
धर्मशाला, 13 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांगड़ा में इन दिनों छोटे जूडिशियल पेपर न होने से आम आदमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा 3 के स्थान पर 20 रुपए का स्टाम्प पेपर लगा कर मजबूरन अपने कार्य करवाने पड़ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार आजकल किसी भी छोटे-बड़े कार्यों के लिए उन्हें कम से कम 3 रुपए का स्टाम्प पेपर लगा कर अपना कार्य करवाना पड़ रहा है जिस कारण गरीब लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी व्यक्ति का कुछ खो गया हो तो पुलिस स्टेशन में स्टाम्प पेपर की आवश्यकता पड़ती है, किसी को आय का प्रमाण पत्र लेना हो, जाति प्रमाण पत्र जारी करवाना हो इत्यादि तहसील के कई कार्य जो लोगों को स्टाम्प पेपर से संबंधित होते हैं उनके न बनने से मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बध में अधिकारी भी मान रहे हैं कि 10 रुपए के नीचे के स्टाम्प पर पूरे जिला कांगड़ा में न होने से काफी परेशानी हो रही है जिसके लिए उन्होंने अपने अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जैसे ही ऊपर से आते हैं तो उपलब्ध करवा दिये जाएंगे।