राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल (गुरुवार) से पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षाविद् आचार्य सतीश चंद्र मुखर्जी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे तथा अन्य समारोहों में भी हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रपति भवन से आज जारी किए गए बयान के मुताबिक वे कल ही सर आशुतोष मुखर्जी के 150वें जन्मदिन के मौके पर एक लेक्चर भी देंगे। गौरतलब है कि मुखर्जी 31 मार्च, 1906 से लेकर 30 मार्च 1914 तक और फिर 4 अप्रैल 1921 से लेकर 3 अप्रैल 1923 तक कोलकाता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रहे थे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा खत्म कर उसी दिन नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे।