पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने चोर समझकर दो छात्रों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों मृतक 10वीं कक्षा के छात्र बताए जाते हैं। इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है जिसमें 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को मीरनगर निवासी विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र छोटू कुमार और सागर पासवान का पुत्र गोलू कुमार बैकटपुर गांव में खड़े होकर मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। इसी क्रम में कुछ ग्रामीणों को शक हुआ कि ये दोनों चोर हैं, क्योंकि कुछ ही दिन पूर्व गांव के एक ट्रैक्टर से बैक्ट्री की चोरी हो गई थी।
ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। अधिक पिटाई होने के कारण दोनों बच्चे बेहोश हो गए तब ग्रामीणों ने इन्हें सड़क के किनारे छोड़कर चले गए। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलावस्था में दोनों को फतुहा राजकीय अस्पताल ले गई परंतु चिकित्सकों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई।
खुसरूपुर के थाना प्रभारी ने बीके मेधावी ने बताया कि इस मामले में दो लोगों अनिल यादव और मुनिलाल को मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार छोटू के पिता बिहार पुलिस में भागलपुर में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।