बिहार के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोगों को झुलसने की खबर है। इनमें सबसे अधिक छह लोगों की मौत अररिया जिले में हुई है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के अरोही हिंगना गांव में तीन लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
इसी तरह ओराही पंचायत, रानीगंज तथा कुर्सीकांटा में एक-एक व्यक्तियों की मौत वज्रपात से हो गई है। इधर, कटिहार के कुर्सेला गांव में शनिवार को सुबह एक महिला अपनी पुत्रवधू के साथ घर के बाहर बैठी थी तभी वज्रपात होने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लोग झुलस गए। सुपौल जिले के परसागढ़ी गांव में दो लोगों की उस समय मौत हो गई जब खेत में काम करने के दौरान वज्रपात हो गया।