Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बीजेपी नेता विजय पंडित की हत्या के बाद तोड़फोड़ और आगजनी, धारा 144 लागू

$
0
0
बीजेपी नेता और दादरी नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित (37) की शनिवार रात दादरी इलाके में चार अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में एक भीड़ ने एक पुलिस थाने के पास 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

विजय पंडित की हत्या के बाद फैले तनाव को देखते हुए पूरे गौतम बुद्ध नगर ज़िले में धारा 144 लगा दी गई है. जिलाधिकारी ए वी राजमौली ने पड़ोसी जिलों से लाकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. पीएसी और आरएएफ को भी तैनात किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमलावर दो मोटरसाइकिल पर आए और पंडित की कनपटी और मुंह में पिस्तौल भिड़ाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 8:30 बजे तब हुई जब पंडित ब्रह्मपुरी में अपने भाई की दुकान से लौट रहे थे.

बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित की हत्या के बाद हमलावरों ने कई गोलियां चलाईं जिसमें एक गोली मृतक के सीने में भी लगी. इसके बाद हमलावरों ने इलाके में लोगों को डराने के लिए हवा में भी गोलियां चलाई और नियंत्रण से बाहर हो जाने के कारण एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए. घटना के बारे में सुनकर ग्रामीण और बीजेपी कार्यकर्ता मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और जी टी रोड पर दादरी कोतवाली के पास करीब 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. सूत्रों ने कहा कि भीड़ ने बसों और वहां से गुजर रहे वाहनों पर पत्थर भी बरसाए. पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई पर भीड़ ने भी पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.

विजय पंडित की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा कि कुछ दिन पहले अनिल दुजाना गैंग के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. विजय पंडित ने इस बाबत थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी और सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं मुहैया करवाई.

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>