Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जून)

$
0
0
बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक 10 जून को

sidhi map
सीधी 07 जून 2014   कलेक्टर सीधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी मानसून को दृष्टिगत रखते हुए आशंकित एवं अप्रत्याशित बाढ़ के कारण उत्पन्न विभीषिका से बचाव करने के लिए बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक 10 जून 2014 को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जावेगी। संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक में संबंधित जानकारी के साथ नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होवें। 

व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का नवीन सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ

सीधी 07 जून 2014   प्राचार्य शा0आ0उ0मा0वि0चुरहट जिला सीधी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था के अंतर्गत संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का नवीन सत्र एक जुलाई 2014 से प्रारंभ होगा जिसमें अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 8 वीं एवं 10 वीं उत्तीर्ण हो चुके हैं व अध्ययन छोड़ चुके हैं उन्हें स्वरोजगार दिलाने हेतु संस्था में विभिन्न ट्रेड में विद्युतकार, इलेक्ट्रानिक, कम्प्यूटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक ट्रेड में 25 सीट उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष की होगी और प्रशिक्षण अवधि में युवक-युवतियों को प्रतिमाह 700 रूपये शिष्यवृत्ति प्रदान की जावेगी। प्रशिक्षण उपरान्त 2 हजार रू0 का किट प्रदान किया जायेगा। इनमें से 50 प्रतिशत छात्रों को आवास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। भोजन एवं विस्तर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। संस्था में प्रशिक्षणार्थियों को 25 जून 2014 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए प्राचार्य शा0आ0मा0वि0चुरहट (सर्रा) चुरहट के दूरभाष नम्बर 9407304589 से प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पात्र युवक-युवतियां म0प्र0के मूल निवासी होना चाहिये। जाति प्रमाण-पत्र छायाप्रति संलग्न करें। प्रशिक्षणार्थी 30 जून 2014 तक अपना मूल अभिलेख के साथ काउंसिलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। 

मतदाता सूची तैयार करने हेतु अधिकारी नियुक्त

सीधी 07 जून 2014   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) सीधी ने आदेश जारी कर बताया है कि नगर पारिषद रामपुर नैकिन के आगामी आम निर्वाचन 2014 के लिए मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है जिनमें श्री रूपेश रतन सिंघई तहसीलदार रामपुर नैकिन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

चालकों एवं परिचालकों को समग्र पंजीयन कराना अनिवार्य

सीधी 07 जून 2014   क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री द्वारा चालकों एवं परिचालकों को महा पंचायत विगत माह में घोषणा के अनुसार शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि चालकों एवं परिचालकों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए इनका समग्र पंजीयन किया जाना, जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय सीधी के प्रांगण में 11 से 13 जून 2014 तक पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे तक कैम्प आयोजित किया गया है। समग्र में पंजीयन हेतु चालकों एवं परिचालकों से निर्धारित प्रारूप फार्म भरवाया जाएगा। इस फार्म के साथ पहचान प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, लायसेन्स की स्वच्छ प्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा। पंजीयन कार्य के लिए श्री यज्ञसेन पटेल सहायक ग्रेड-2 को प्रभारी बनाया गया है। जिले के सभी चालकों एवं परिचालकों को कैम्प में आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित होकर पंजीयन कराने की अपेक्षा की गयी है।

कीट नाशक छिड़काव हेतु श्रमिकों की भर्ती

सीधी 07 जून 2014   जिला मलेरिया अधिकारी सीधी ने बताया है कि जिले में मलेरिया नियंत्रण हेतु वर्ष 2014 में सिन्थेटिक पायरेथ्राइड 5 प्रतिशत के छिड़काव कार्य हेतु श्रमिकों की भर्ती किया जाना है। श्रमिकों को कलेक्टर दर पर तीन माह के लिए रखा जावेगा जो अस्थाई रूप से होंगे। सुपीरियर फील्डवर्कर अर्द्धकुशल श्रमिक की श्रेणी में भुगतान किया जावेगा। इनकी शैक्षणिक 8 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। श्रमिक संबंधित विकासखण्ड का निवासी हो। उम्मीदवार को स्वस्थ्य एवं 50 किलोग्राम वनज उठाने की क्षमता हो। जिसकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। श्रमिक का जाबकार्ड होना अनिवार्य है। कीटनाशक छिड़काव श्रमिकों का चयन विकासखण्ड कुसमी व मझौली हेतु 10 जून 2014 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास विकासखण्ड मझौली, जिला सीधी में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक तथा विकाशखण्ड रामपुर नैकिन, सेमरिया एवं सिहावल हेतु 11 जून 14 को जिला प्रशिक्षण केन्द्र आईपीपी-6 अवध होटल के पीछे सुवह 11 बजे से 4 बजे तक किया जावेगा। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में कीटनाशक छिड़काव हेतु श्रमिकों को स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। श्रमिक अपना परिचय पत्र बैंक पासबुक, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, रोजगार कार्यालय के जीवित पंजीयन की छायाप्रति एवं दो नग पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो लाना होगा। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>