जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी भारतीय चौकियों पर शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से बगैर किसी उकसावे के गोलीबारी जारी है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने यहां बताया, "पाकिस्तान सेना ने पुंछ के भीमबेर गली सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, और छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों व मोर्टार से हमारी चौकियों को निशाना बनाया।" मेहता ने कहा, "हमारे सैनिकों ने भी उसी तरह के हथियारों से जवाबी कार्रवाई की है।"
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना के बाद एक ट्वीट में कहा, "राजौरी और पुंछ में संघर्ष विराम का गंभीर उल्लंघन। कुछ गोले असैन्य नागरिक बस्तियों में गिरे। कुछ मवेशी मारे गए हैं।"उन्होंने ट्वीट में लिखा, "क्या यह महज एक संयोग है कि रक्षा मंत्री सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए कल जम्मू एवं कश्मीर के अपने पहले दौरे पर आ रहे हैं?"पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा से लगे कांगा गली, सावाला गली तथा बालकोट इलाकों में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में रह रहे ग्रामीणों की दो भैंसें गोलीबारी में मारी गईं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, "प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी आपात परिस्थति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और चिकित्सा आपूर्ति भेज दिए गए हैं।"पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्र में गुरुवार को दो बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे।