उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में एक फ्रांसीसी महिला के साथ एक बाबा ने छेड़छाड़ की। विदेश महिला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस की रहने वाली महिला दो सप्ताह पहले वाराणसी घूमने के लिए आई थी। महिला का आरोप है कि मानमंदिर घाट पर रहने वाले बाबा अंसल शर्मा से रुद्राभिषेक की पूजा करवाई।
इसके बाद आशीर्वाद देने के बहाने बाबा ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़ित महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी और इस मामले में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।