जाति प्रमाण पत्र हेतु विशेष अभियान
टीकमगढ़, 18 जून 2014। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है । इस हेतु जिला स्तर की समिति का गठन किया जा चुका हैं। इसके प्रभारी अधिकारी एवं अध्यक्ष अपर कलेक्टर, सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक आदिम जाति एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा हैं। कार्य योजना हेतु समीक्षा की जाकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र अनुसार कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के.आर.झा. ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर स्थापित 6 लोक सेवा केन्द्रों के संचालको द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त घुमक्कड़ जाति एवं अर्द्ध घुमक्कड़ के आवेदन पत्र मय घोषणा पत्र प्रिंट कराये जा रहे हैं जिनकी अनुमानित संख्या तीन लाख 31 हजार है। आवेदन पत्र प्रिंट हो जाने के बाद विकासखण्ड वार संकुल केन्द्रों को लोक सेवा केन्द्रों द्वारा आवेदन पत्र पूर्ति हेतु 25 जून 2014 तक भेजे जायेंगे। जहाँ से समस्त विद्यालयों को आवेदन पत्र पूर्ति हेतु भेजे जायेगे। संकुल केन्द्र प्राचार्य लोक सेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदन पत्र पूर्ति पश्चात प्रधानाध्यापक/प्राचार्य/अधिकृत शिक्षक द्वारा डाईस कोड अंकित कर अपने हस्ताक्षर एवं स्कूल की मुद्रा अंकित कर संकुल केन्द्र भेजेेगे। बाद में 15-15 दिन में संकुल केन्द्र में भेजेगे। प्रत्येक स्कूल में इस हेतु एक पंजी संधारित होगी। निजी स्कूलों/अनुदान प्राप्त एवं सेन्ट्रल स्कूल के लिये भी यही व्यवस्था होगी। लोक सेवा केन्द्रों के आॅपरेटर संकुल केन्द्रों में जाकर स्वयं ये आवेदन पत्र प्राप्त करेगे तथा कम्प्यूटर में अपलोड करेगें एवं अनुविभागीय अधिकारी को फारवर्ड करेगे तथा हार्डकाॅपी भी भेजेगे। अनुविभागीय अधिकारी शासन के निर्देशानुसार डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी करेगे। संचालक लोक सेवा केन्द्र ऐसे प्रमाण पत्र कलर प्रिंटर से प्रिंट कर लेमिनेट करवाकर विद्यालयों को छात्रों को वितरण हेतु संकुल के माध्यम से भेजेगे।
स्कूल चलें हम की समीक्षा बैठक 22 जून को
टीकमगढ़, 18 जून 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आर.एन. नीखरा ने बताया है कि जिले में स्कूल चलें हम अभियान की प्रगति एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों की समीक्षा हेतु 22 जून को बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक उत्कृष्ट उ.मा.वि. टीकमगढ़ के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में समस्त संकुल प्राचार्य उ.मा.वि. एवं हाईस्कूल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रतिनिधि मान्य नहीं होंगे । बैठक में इंस्पायर अवार्ड के उपयोगिता प्रमाण पत्र, स्कूल चलें हम की अद्यतन स्थिति कक्षा 1, 6 एवं 9वीं में प्रवेश की स्थिति/संख्या, समग्र पोर्टल पर मैपिंग की स्थिति, पुस्तक वितरण की स्थिति कक्षा 9 से 12, पुस्तक वितरण की स्थिति कक्षा एक से 8, प्री-टैस्ट का परिणाम व बृजकोर्स की स्थिति, साईकिल वितरण कक्ष 9, साईकिल वितरण कक्षा 6 तथा अन्य संबंधित विषयों की समीक्षा होगी।
आज की औसत वर्षा
टीकमगढ़, 18 जून 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 4.0 मि.मी. दर्ज की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 5 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 23 मि.मी., पलेरा में 0 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 0 तथा ओरछा में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 12.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 45.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 78.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 31.0 मि.मी., जतारा में 35.0 मि.मी., पलेरा में 75.0 मि.मी., निवाड़ी में 62.6 मि.मी., पृथ्वीपुर में 24.0 मि.मी. तथा ओरछा में 10.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है ।
परख आज : महत्वपूर्ण विषय¨ं पर होगी चर्चा
टीकमगढ़, 18 जून 2014। मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा गुरुवार 19 जून क¨ पूर्वान्ह 11 बजे वीडिय¨ कान्फ्रेन्सिंग परख में विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारिय¨ं सहित कलेक्टर्स एवं कमिश्नर्स से चर्चा करेंगे। परख में प्रमुख रूप से स्कूल चलें हम अभियान, वर्षा ऋतु के पहले की जाने वाली तैयारिय¨ं, आॅनलाइन जाति प्रमाण-पत्र जारी करने, पुराने आपराधिक मामल¨ं क¨ वापस लेने संबंधी समिति के प्रतिवेदन अ©र सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसे महत्वपूर्ण विषय¨ं के संबंध में बातचीत की जायेगी।
यूकेलिप्टस लकड़ी की नीलामी
टीकमगढ़, 18 जून 2014। सहायक संचालक उद्यान टीकमगढ़ श्री एस.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिले की शासकीय रोपणी महेंद्रबाग में 25 जून तथा 11 एवं 18 जूलाई 2014 में यूकेलिप्टसल लकड़ी के वृक्षों की नीलामी निश्चित की गई है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति यूकेलिप्टस लकड़ी के क्रेता निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर निहित शर्तों एवं नियमों के अनुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं, नीलामी की शर्ते एवं नियम कार्यालयीन समय में सहायक संचालक उद्यान कार्यालय में उक्त अवधि में कभी भी देख/समझ सकते है।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 18 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल द्विवेदी के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस दिनांक 23 जून को सभी 11 मण्डलों में मनाया जायेगा । उन्होंने आगे बताया कि बलिदान दिवस को मनाने के लिये सभी 11 मण्डलों पर एक-एक प्रभारी बनाया गया है जिसमें ओरछा मण्डल के प्रभारी जिला महामंत्री ग्यादीन अहिरवार को बनाया गया है । निवाड़ी मण्डल में राजेश पटैरिया को प्रभारी बनाया गया है । पृथ्वीपुर के लिये श्रीमति हेमा बुखारिया जिला महामंत्री को प्रभारी बनाया गया है । मोहनगढ़ में जिला महामंत्री अनिल पाण्डेय को प्रभारी बनाया गया है। जतारा मण्डल के लिये जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय को प्रभारी बनाया गया है । लिधौरा के लिये अनुराग वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है । बल्देवगढ़ के लिये लखन दांगी को प्रभारी बनाया गया है । पलेरा मण्डल के लिये संजय सिंह कलरा को प्रभारी बनाया गया है । बड़ागांव मण्डल का प्रभारी री बृजकिशोंर तिवारी जिला उपाध्यक्ष को बनाया गया है । इसी प्रकार टीकमगढ़ ग्रामीण मण्डल के लिये वीरेन्द्र राय को प्रभारी बनाया गया है और टीकमगढ़ नगर मण्डल के लिये प्रत्येन्द्र सिंघई जिला महामंत्री को प्रभारी बनाया गया है । सभी प्रभारी अपने-अपने मण्डलों में डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का कार्यक्रम करेंगे ।
मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस
टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रफुल द्विवेदी के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह यादव ने बताया कि डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस दिनांक 23 जून को सभी 11 मण्डलों में मनाया जायेगा । उन्होंने आगे बताया कि बलिदान दिवस को मनाने के लिये सभी 11 मण्डलों पर एक-एक प्रभारी बनाया गया है जिसमें ओरछा मण्डल के प्रभारी जिला महामंत्री ग्यादीन अहिरवार को बनाया गया है । निवाड़ी मण्डल में राजेश पटैरिया को प्रभारी बनाया गया है । पृथ्वीपुर के लिये श्रीमति हेमा बुखारिया जिला महामंत्री को प्रभारी बनाया गया है । मोहनगढ़ में जिला महामंत्री अनिल पाण्डेय को प्रभारी बनाया गया है। जतारा मण्डल के लिये जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय को प्रभारी बनाया गया है । लिधौरा के लिये अनुराग वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है । बल्देवगढ़ के लिये लखन दांगी को प्रभारी बनाया गया है । पलेरा मण्डल के लिये संजय सिंह कलरा को प्रभारी बनाया गया है । बड़ागांव मण्डल का प्रभारी री बृजकिशोंर तिवारी जिला उपाध्यक्ष को बनाया गया है । इसी प्रकार टीकमगढ़ ग्रामीण मण्डल के लिये वीरेन्द्र राय को प्रभारी बनाया गया है और टीकमगढ़ नगर मण्डल के लिये प्रत्येन्द्र सिंघई जिला महामंत्री को प्रभारी बनाया गया है । सभी प्रभारी अपने-अपने मण्डलों में डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का कार्यक्रम करेंगे ।