Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

BMC टीम फ्लैट खाली नहीं करा सकी, वापस लौटी

$
0
0
मुंबई के वर्ली स्थित कैंपा कोला सोसायटी के 102 अवैध फ्लैटों को खाली कराने को लेकर जमकर ड्रामा हो रहा है। शुक्रवार सुबह फ्लैट्स खाली कराने के लिए कैंपा कोला सोसायटी के बाहर पहुंची बीएमसी और पुलिस की टीमें एक बार बैरंग लौटने के बाद फिर वहां पहुंच गई हैं। लोगों को फ्लैट खाली करने के लिए मनाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन लोग टस से मस नहीं हो रहे हैं। सोसायटी के गेट पर ताला लगाकर लोग बीएमसी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। 

शुक्रवार सुबह बीएमसी की टीम भारी पुलिस बल के साथ कैंपा कोला सोसायटी पहुंची। बीएमसी को फ्लैट खाली करने की कार्रवाई के तहत बिजली, पानी और गैस के कनेक्शन काटने थे। लोगों के अंदर से गेट बंद करने के कारण बीएमसी और पुलिस टीम बाहर ही इंतजार करती रह गई। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई में सहयोग की अपील की, लेकिन लोग गेट खोलने को राजी नहीं हुए।

गेट के अंदर से लोग हाथ जोड़कर बीएमसी के अधिकारियों को वापस लौट जाने की गुहार लगाते रहे। बीएमसी ने भी टकराव को टालते हुए वापस जाने में ही भलाई समझी। इसके बाद बीएमसी अधिकारी और पुलिस टीम मौके से लौट गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे बीएमसी की टीम एक बार फिर कैंपा कोला सोसायटी पहुंची।  कैंपा कोला में सीधे तोड़फोड़ नहीं होगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पहले गैस, बिजली, पानी आदि जरूरी सेवाओं के कनेक्शन काटने का काम किया जाएगा। इसके बाद आने वाले दिनों में फ्लैटों के अंदर की दीवारों को गिराया जाएगा और अंतिम रूप से बालकनी को गिराया जाएगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles