Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए केंद्र चलाएगा अभियान

$
0
0

Health Minister Dr Harsh Vardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार इंसेफलाइटिस प्रभावित राज्यों के बच्चों के सौ फीसदी प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए अभियान की शुरुआत करेगी। हर्षवर्धन शुक्रवार रात राजधानी पटना पहुंचे और उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "अब मेरी प्राथमिकता इंसेफलाइटिस प्रभावित इलाके में 100 फीसदी प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करना है। मैं इस अभियान की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करूंगा।" स्वास्थ्य मंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा करने वाले हैं। 

पिछले तीन सप्ताह में एक्युट इंसेफलाइटिस सिंड्राम (एईएस) से बिहार में 130 बच्चों की मौत हो गई है, जिसमें अधिकांश मुजफ्फरपुर से हैं।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस रहस्यमय बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जाने का अनुरोध किया था। केंद्र इस स्थिति से निपटने को लेकर गंभीर है। 

यह बीमारी गत सप्ताह तक मुजफ्फरपुर तक सीमित थी और अब यह वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भागलपुर और गया जिले में फैल गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>