Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जून)

$
0
0
खाद्य सुरक्षा का लाभ दें हर गरीब को-खाद्य मंत्री श्री शाह
  • सभी श्रेणियों के पात्र परिवारों के नाम 27 जून तक जोडे-श्री शाह

panna news
पन्ना 22 जून 14/सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में श्री विजय शाह मंत्री खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ने खाद्य सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि हर गरीब को भरपेट भोजन मिले। इसलिए उसका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल होना आवश्यक है। हर गरीब को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। इसमें बीपीएल सहित 25 श्रेणियों के परिवारों को अनिवार्य रूप से शामिल करें। पात्र परिवारों के नाम शामिल करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण का कार्य 9 जून से किया जा रहा है। पात्र परिवारों के नाम 27 जून तक अनिवार्य रूप से शामिल करें। मंत्री श्री शाह ने खाद्यान्न के वितरण, गेंहू उपार्जन तथा भण्डारण की समीक्षा की।  मंत्री ने कहा कि विशेष अभियान सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में चलाएं। इसमें कामकाजी महिलाओं, खेतीहर मजदूर, हम्माल, केशशिल्पी, हाथ ठेला तथा रिक्शा चलाने वालों के नाम अनिवार्य रूप से शामिल करें। इनका पूरा विवरण समग्र पोर्टल पर आॅनलाईन दर्ज कराए। विकलांग, परित्यकता महिलाएं, विधवा, घरेलु कामकाजी महिलाएं को भी योजना का लाभ दें। सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक भरपूर अनाज पहुंचे। मंत्री श्री शाह ने कहा कि हालही में मुख्यमंत्री जी ने निराश्रित बच्चों को शाला भेजने के लिए अभियान शुरू किया है। शाला जाने योग्य सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला भेजे। पन्नी बीनने वाले, दुकानों तथा होटलों में काम करने वाले एवं स्कूल जाने से वंचित प्रत्येक बच्चे को स्कूल में भर्ती कराकर शिक्षा का पूरा अवसर दें। निराश्रित बच्चों के लिए अलग से छात्रावास स्थापित करें। उन्होंने रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के माध्यम से इन्हें ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।  मंत्री श्री शाह ने गेंहू उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि उपार्जित गेंहू का ठीक से भण्डारण करें। उन्होंने प्रत्येक गोदाम की सतत निगरानी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि पात्र परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अब तक छूटे हुए 61 हजार 939 हितग्राहियों को इसमें शामिल किया गया है। शेष परिवारों को 25 जून तक सूची में शामिल कर आॅनलाईन जानकारी दर्ज कर दी जाएगी। इसके लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी दी। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती स्वाती जैन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा खाद्य सुरक्षा योजना की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम अशोक ओहरी, महा प्रबंधक सहकारी बैंक एस.के. पचैरी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुधाकर सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>