दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के चार साल के स्नातक कार्यक्रम को बदले जाने को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और डीयू की तनातनी के बीच गुरुवार को यहां लगभग 30 विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो एक प्रदर्शन रैली की शक्ल में राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहे थे। विद्यार्थियों का समूह केंद्रीय सचिवालय पर एकत्र हुआ और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की मांग की। छात्र डीयू के स्नातक कार्यक्रम पर उठे विवाद पर राष्ट्रपति का हस्तक्षेप चाहते हैं, जिसकी वजह से इस साल डीयू के कॉलेजो में दाखिला प्रक्रिया बाधित हो रही है।
प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उनकी पुलिस के साथ भी झड़प हुई। एक अन्य छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन के कुछ सदस्यों ने भी डीयू के कुलपति दिनेश सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन चाहता है कि सिंह पिछले साल डीयू में चार साल के स्नातक कार्यक्रम शुरू करने के लिए क्षमा मांगे। यूजीसी ने डीयू को चार साल के स्नातक कार्यक्रम को हटाकर दोबारा तीन साल का स्नातक कार्यक्रम लागू करने का आदेश दिया है।