वसूली जमा नहीं करने वालों की कुर्की करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश
- राजस्व अधिकरियों की बैठक सम्पन्न
छतरपुर/26 जून/जिन लोगों पर राजस्व विभाग द्वारा वसूल की जाने वाली वसूली शेष है, तो उनसे वसूली की कार्यवाही की जाये। वसूली जमा नहीं करने वाले व्यकितयों की कुर्की की जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिये। उन्होंने कहा कि नोटिस जारी कर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसी तरह शासकीय जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सिविल जेल की कार्यवाही की जाये। उन्होंने अवैध कालोनियों पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीमांकन, नामांतरण, डायवर्सन, न्यायालयीन प्रकरण आदि लंबित न रहें। इनका निराकरण शीघ्रता से किया जाये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने बिजावर में नवोदय विद्यालय के लिये भूमि आरक्षित करने हेतु एसडीएम बिजावर को निर्देश दिये। उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों में कार्यवाही करने एवं मुआवजा वितरण का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्रों के संबंध में समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने तहसील स्तर पर भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रतिमाह विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने एवं प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर एससी गंगवानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने ली खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक
- आज राशन पर्चियों के वितरण होने की दी जानकारी
छतरपुर/26 जून/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा क्षेत्रीय क्षमता प्रशिक्षण केन्द्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि 27 जुन को एक पर्व का आयोजन कर राशन पर्चियों का वितरण किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि पर्व का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर व्यवस्थित ढंग से किया जाये। उन्होंने ट्रिपल एसएम के पोर्टल में विभिन्न हितग्राहियों की एंट्री एवं सत्यापन करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मनरेगा में मशीनों से कार्य नहीं कराने के निर्देश
छतरपुर/26 जून/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त जनपद सीईओ एवं सहायक यंत्रियों को मशीनों से कार्य नहीं कराने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्य कार्यो में जब तक कि प्राक्कलन में उल्लेख न हो तथा योजना अन्तर्गत अनुमति न हो तब तक मशीनों का उपयोग नहीं किया जाये।
धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश
छतरपुर/26 जून/मनरेगा के कार्यों में मशीनों से कार्य कराने की शिकायतों एवं लोगों द्वारा आंदोलन की आशंका को ध्यान में रखते हुये जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश के तहत मनरेगा में मशीनों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी कार्य में मशीन के उपयोग की आवश्यकता होती है तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या सहायक यंत्री की लिखित अनुमति लेकर मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा। कोई भी जेसीबी पोकलेन या अन्य निर्माण मशीन का मालिक किसी भी सरपंच, ग्राम पंचायत या निर्माण एजेन्सी बिना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत या सहायक यंत्री की लिखित अनुमति पत्र के निर्माण एजेन्सी को मनरेगा के कार्य हेतु मशीनें किराये पर उपलब्ध नहीं करायेगा। आदेश के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
तीन रोजगार सहायकों की संविदा सेवा समाप्त
- मनरेगा के कार्यों में लापरवाही पर कलेक्टर ने की कार्यवाही
छतरपुर/26 जून/कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. मसूद अख्तर ने मनरेगा एवं अन्य शासकीय कार्यों में लापरवाही वरतने पर 3 ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवायें समाप्त कर दी हैं। इनमें ग्राम रोजगार सहायक प्रदीप कुमार शर्मा ग्राम पंचायत बमनी जनपद पंचायत बड़ामलहरा, कु. नीतू राजा बुंदेला ग्राम पंचायत हरदौलपट्टी जनपद पंचायत बड़ामलहरा एवं राममिलन यादव ग्राम पंचायत करकी जनपद पंचायत बड़ामलहरा का नाम शामिल है।
सचिव ग्राम पंचायत सेसोरा निलंबित
छतरपुर/26 जून/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने मनरेगा योजनांतर्गत मशीनों से कार्य कराये जाने के कारण ग्राम पंचायत सेसोरा जनपद पंचायत बड़ामलहरा के सचिव रामलाल रजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय बड़ामलहरा नियत किया गया है।
दो रोजगार सहायक जनपद पंचायत में संबंद्व
छतरपुर/26 जून/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने मनरेगा योजनांतर्गत मशीनों से कार्य कराये जाने एवं लापरवाही बरतने के कारण जिले के दो ग्राम रोजगार सहायकों को जनपद पंचायतों में संबंद्व कर दिया है। इनमें ग्राम पंचायत सेसोरा के ग्राम रोजगार सहायक जीतेन्द्र सिंह को जनपद पंचायत बड़ामलहरा एवं ग्राम पंचायत पुंछी के दरबारी लाल यादव को जनपद पंचायत छतरपुर संबंद्व किया गया है।
दो रोजगार सहायकों एवं एक उपयंत्री को सेवा समाप्ति का कारण बताओ नोटिस
छतरपुर/26 जून/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने मनरेगा योजनांतर्गत मशीनों से कार्य कराये जाने एवं लापरवाही बरतने के कारण जिले के दो ग्राम रोजगार सहायकों को एवं एक उपयंत्री को संविदा सेवा समाप्ति का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें इनमें ग्राम पंचायत सेसोरा के ग्राम रोजगार सहायक जीतेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत पुंछी के दरबारी लाल यादव तथा उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत बड़ामलहरा आर के कोरी का नाम शामिल है।
जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक 28 जून को
छतरपुर/26 जून/जिला न्यायालय में लंबित चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक 28 जून को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक में संबंधितों को जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
अधिवक्ताओं को दिया गया ईवीएम का प्रशिक्षण
छतरपुर/26 जून/नगरीय निकायों के निर्वाचन के अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षदों का निर्वाचन ईवीएम मशीन से सम्पन्न कराया जायेगा। इसको ध्यान में रखते हुये मशीनों की जनजागृति के लिये जिला न्यायालय छतरपुर में जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र मिश्रा, सचिव पंकज पाठक सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे।