Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

बिन्नी को अपनी शिकायतें बतानी चाहिए थीं : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे विधायक विनोद कुमार बिन्नी के मुद्दे पर बुधवार को कहा कि बिन्नी को मीडिया में कुछ कहने से पहले अपनी शिकायतों के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करनी चाहिए थी। अरविंद ने पत्रकारों से कहा, "बिन्नी मेरे घर मुझसे मिलने आए थे, और दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने या लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिए जाने की मांग की।"

अरविंद ने आगे कहा, "उन्हें बता दिया गया है कि पार्टी की नीति के अनुसार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए जा सकते।"बिन्नी दिल्ली के लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के धुरंधर नेता ए.के. वालिया को हराकर विधायक चुने गए हैं। अरिवंद ने आगे कहा कि बिन्नी से उनकी शिकायत के बारे में आप की मंगलवार को हुई बैठक में भी पूछा गया था, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत होने से इनकार कर दिया था।

बिन्नी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि आप अपने रास्ते से भटक गई है, तथा जनता से किए अपने वादे पूरे करने में असमर्थ है। बिन्नी ने हालांकि बुधवार को पार्टी नेताओं से किसी तरह का मनमुटाव होने से इनकार किया और अपनी बात दोहराई कि वह खुद को मंत्री न बनाए जाने के पार्टी के फैसले से नाराज नहीं हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>