Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सुआरेज प्रकरण पर माराडोना ने फीफा की आलोचना की

$
0
0

maradona criticise fifa
अर्जेटीना के पूर्व महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने उरुग्वे के लुइस सुआरेज पर चार महीनों का प्रतिबंध लगाने पर फीफा की कड़ी आलोचना की है। गौरतलब है कि सुआरेज को विश्व कप में इटली के खिलाफ मैच के दौरान जियोर्जियो चेइलिनी के कंधे पर दांत काटने का दोषी पाया गया था। इसके बाद फीफा ने उन्हें नौ मैचों के लिए निलम्बित किया और चार महीनों का प्रतिबंध लगाया है। वह इस दौरान फुटबाल संबंधी किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।

माराडोना ने एक टीवी शो 'डे जुरदा'के दौरान कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि सुआरेज ने किसका कत्ल किया है जो उन्हें ऐसी सजा मिली। फीफा क्यों नहीं उन्हें हथकड़ी पहनाकर जेल में बंद कर देता है। एक खिलाड़ी विश्व कप में खेलने के लिए वर्षों कड़ी मेहनत करता है और फीफा उन्हे ऐसे बाहर निकाल देता है। यह अविश्वसनीय है।"

माराडोना कायक्रम में एक टीशर्ट पहन कर आए थे जिसपर लिखा था, 'लुइस हम आपके साथ हैं।'माराडोना ने कहा कि फीफा सुआरेज के साथ ऐसे पेश आ रहा है जैसे उन्होंने कोई बहुत ही घृणित अपराध किया है। माराडोना ने हंसते हुए कहा, "आपको 2006 विश्व कप फाइनल का जिदेन जिदान प्रकरण याद होगा। बाद में उसी फीफा ने उन्हें गोल्डन बॉल पुरस्कार दिया।"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>