प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने बुधवार को कहा कि पूर्व गृह सचिव आर. के. सिंह, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद न दिए जाने के कारण वह ऐसा कर रहे हैं। नारायणसामी ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि वह सरकार में किसी पद की उम्मीद कर रहे थे। चूंकि उन्हें इस तरह के किसी पद की पेशकश नहीं की गई, इसीलिए वह ये आरोप लगा रहे हैं जो सही नहीं है।"
नारायणसामी ने आगे कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, वह सरकार का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके चलते उन्हें विभिन्न दस्तावेजों तक पहुंच प्राप्त थी..वह ये सारे आरोप बिना किसी सबूत के लगा रहे हैं, और हर बार अपनी बात से मुकर जाते हैं।"पूर्व गृह सचिव ने सेवानिवृत्त होने के बाद हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ले ली है। उन्होंने मंगलवार को गृह मंत्री शिंदे पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टेबाजी की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। इसके अलावा आर. के. सिंह ने कहा कि शिंदे गृह मंत्री के लायक नहीं हैं।
नारायणसामी ने बुधवार को शिंदे का बचाव किया और कहा, "वह (शिंदे) बेहद ईमानदार हैं। वह काम करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने अनेक सुधार किए, और देश में कानून-व्यवस्था में भी सुधार किए।"इस बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आर. के. सिंह को सेवा में रहते हुए ये बातें कहनी चाहिए थी। खुर्शीद ने समाचार चैनल टाइम्स नाउ से कहा, "मुद्दा यह है कि यदि शिंदे की किसी बात से आर. के. सिंह सहमत नहीं थे, तो उन्हें शिंदे से अपनी असहमति बतानी चाहिए थी। कोई भी जारी वैध जांच को रोक नहीं सकता। तो आर. के. सिंह को समझना चाहिए कि वह अपनी ही निंदा कर रहे हैं।"