हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन के विशेष पैकेज का विस्तार
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीइए)ने आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन के विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दे दी। अब यह विशेष पैकेज 7 जनवरी, 2013 से 31 मार्च, 2017 तक लागू रहेगा। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री आनंद शर्मा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खासतौर से ग्रामीण युवाओं के लिए लाभप्रद रोजगार उपलब्ध होंगे। इससे दोनों राज्यों में निर्माण और छोटे एवं मझौले उद्यमों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य इन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आर्थिक वृद्धि और औद्योगीकरण तथा अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। सभी नई औद्योगिक इकाइयां और महत्वपूर्ण विस्तार वाली मौजूदा इकाइयां प्लांट और मशीनरी में अपने निवेश के 15 प्रतिशत की दर पर केंद्रीय सहायता के लिए पात्र होंगी। यह सब्सिडी सभी नई और मौजूदा ऐसी इकाइयों को मिलेगी जो महत्वपूर्ण विस्तार करने वाली हैं तथा अधिसूचित क्षेत्रों में हैं। इसके साथ इन दोनों राज्यों में कहीं भी स्थित इकाइयों के विशेष उद्योगों को भी यह सब्सिडी मिल सकेगी। इस योजना के तहत पहले पंजीकरण करा चुकी, 31 मार्च, 2017 से पहले वाणिज्यिक उत्पादन/ऑपरेशन शुरू करने वाली तथा वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के एक साल के अंदर दावा करने वाली इकाइ ही इस सब्सिडी की हकदार होंगी। महत्वपूर्ण विस्तार के लिए प्रोत्साहन ऐसी इकाइयों को दिया जाएगा जो क्षमता के विस्तार के लिए प्लांट एवं मशीनरी में नियत पूंजी निवेश के मूल्य के कम से कम 25 प्रतिशत के बराबर वृद्धि करेंगी। सेकंड हैंड प्लांट और मशीनरी की खरीद या स्थापित करने पर होने वाले खर्च के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी। एक इकाई एक ही उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार से भी सब्सिडी नहीं ले सकती।
पृष्ठभूमि
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए नई औद्योगिक नीति एवं अन्य प्रोत्साहनों की घोषणा 7 जनवरी, 2003 को की गई थी जो दस वर्ष के लिए थी। इन राज्यों के औद्योगिक विकास में पिछड़ने के मद्देनजर यह घोषणा की गई थी। इसके फलस्वरूप हिमाचल प्रदेश में पैकेज से पहले की तुलना में 300 प्रतिशत अधिक निवेश हुआ। इस दौरान हिमाचल में औसतन कुल 12,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ और औद्योगिक इकाइयों की संख्या 28 प्रतिशत बढ़ी। उत्तराखंड में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो 2000 की तुलना में 42 गुणा अधिक है। औद्योगिक इकाइयों की संख्या में 130 प्रतिशत से भी अधिक तथा रोजगार सृजन में 490 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई।
फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट को स्थगित किये जाने का ग़ुलाम नबी आज़ाद ने दिया आशवासन
- इस कानून पर पुन : विचार हेतु बनेगी एक संयुक्त समिति
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।केंद्रीय स्वास्थय मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद ने व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के एक प्रतिनिधिमंडल को आशावास दिया की व्यापारियों की दिक्कतें और अन्य व्यवहारिक कठिनाईओं को देखते हुए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट की स्थगित रखते हुए शीघ्र ही सरकारी अधिकारीयों और व्यापारी नेताओं की एक संयुक्त समिति बनाई जायेगी जो इस कानून के समस्त पहलुओं का व्यापक अध्ययन करते हुए कानून को व्यवहारिक और स्वत पालना का ध्यान रखते हुए उचित संशोधन हेतु सिफारिशें करेगी ! कैट प्रतिनिधिमंडल श्री आज़ाद से कल उनके नई दिल्ली आवास पर मिला और एक विस्तृत ज्ञापन देते हुए कानून को स्थगित करने का आग्रह किया ! प्रतिनिधिमंडल में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल सहित अनेक प्रमुख व्यापारी नेता जिनमें मुख्य रूप से तमिलनाडु के श्री विक्रम राजा और श्री के. मोहन, दिल्ली से श्री रमेश खन्ना, महाराष्ट्र से श्री महेश बखाई आदि शामिल थे ! प्रतिनिधिमंडल के साथ संसद सदस्य श्री के.वी. थंगाबालू भी मौजूद थे ! प्रतिनिधिमंडल ने श्री आज़ाद को एक ज्ञापन देते हुए बताया की हालाकि केंद्र एवं राज्य सरकारों ने इस कानून को लेकर अधिकारीयों को ढिलाई बरतने के आदेश दिए हुए हैं किन्तु कानून के अनेक प्रावधानों की आड़ में देश के विभिन्न राज्यों में अधिकारीयों द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और जबरन वसूली भी की जा रही है जिस से व्यापारी बहुत परेशानी में है ! कानून के अनेक प्रावधान ऐसे हैं जिनकी पालना लगभग असम्भव हैं और व्यापारियों पर व्यापार बंद करने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ! इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को अब हस्तक्षेप करते हुए इस कानून को स्थगित करना चाहिए ! श्री आज़ाद ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा के इस कानून को बनाते समय सरकार का उद्देश्य था की देश में खाद्य सामान उच्च गुणवत्ता का मिले लेकिन किसी भी हालत में व्यापारियों या अन्य वर्गों को कोई परेशानी न हो ! उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की इस बात का ध्यान रखा जायेगा
मुकेश अग्रिहोत्री की कोशिशें रंग लाईं, झलेड़ा- बनखंडी सडक़ के लिए केन्द्र ने 25 करोड़ मंजूर किए
ऊना, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की कोशिशें रंग लाई हैं। भारत सरकार के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हिमाचल व पंजाब को जोडऩे वाली झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। केन्द्र सरकार से इस आशय का पत्र हिमाचल सरकार को प्राप्त हो गया है। अंतरराज्जीय कनेकिटीविटी का यह अतिरिक्त कोटा हिमाचल को मिला है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए इसके लिए मुयमंत्री वीरभद्र सिंह व केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नाडीस का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा जल्दी ही औपचारिकताएं पूरी करके टैंडर किए जायेंगे और एक बेहतरीन सडक़ का निर्माण किया जायेगा। यह सडक़ स्तरोन्नत होने से ऊना जिला में धार्मिक पर्यटन व व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और जिला की आर्थिकी में नए आयाम जुड़ेंगे। ऊना जिला के पंडोगा में जो नया औद्योगिक क्षेत्र मंजूर हुआ है, वह भी इसी मार्ग पर पड़ता है। निश्चित रूप से इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से यहां औद्योगिकीकरण की गति भी तेज होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने झलेड़ा- बनखंडी सडक़ को स्तरोन्नत करने का मुद्दा जोरदार तरीके से केन्द्र के समक्ष उठाया था और इस बारे वह केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नाडीस से नई दिल्ली में व्यक्तिगत तौर पर मिले थे। बाद में भी वह इस मामले की पैरवी करते रहे। अन्तत: उनकी कोशिशें रंग लाईं और केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस सडक़ के लिए 25 करोड़ की राशि स्वीकृत करने का मंजूरी पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया। इससे पूर्व उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय 15 करोड़ 15 लाख लागत की औद्योगिक महत्ता की अजौली -लालूवाल सडक़ को पहले ही मंजूरी दे चुका है और इस सडक़ का निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर चला हुआ है। केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय इस सडक़ पर 13 करोड़ खर्च कर रहा है जबकि शेष राशि हिमाचल का उद्योग विभाग वहन कर रहा है। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि जैजों से टाहलीवाल तक औद्योगिक महत्ता की सडक़ की डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं और इस बारे 22 जनवरी को शिमला में उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। उन्होंने कहा जल्दी ही डीपीआर तैयार करके केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय को भिजवाई जायेगी। उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मैहतपुर-अंब सडक के स्तरोन्नत कार्य में भी तेजी लाई गई है। बीते पांच साल के दौरान इस प्रोजैक्ट के तहत सडक के स्तरोन्नत का कार्य कछुआ गति से चलने के कारण ऊना के लोग धूल फांकने को मजबूर रहे थे। इन दिनों युद्ध स्तर पर मैहतपुर-अंब सडक के स्तरोन्नत कार्य चला हुआ है। इस सडक मार्ग पर 8 पुलों के निर्माण को मंत्रीमण्डल द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इस पूरी सडक पर एक और लेयर बिछाकर इसे चकाचक किया जाएगा।
बड़सर की पेयजल योजनाओं के संवर्धन का दिया प्रस्ताव
- मुख्य संसदीय सचिव ने नए उद्योग स्थापित करने का भी दिया सुझाव
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक बड़सर निर्वाचन क्षेत्र इंद्र दत्त लखनपाल ने वर्ष-2014-15 के लिए उठाऊ पेयजल योजना वणी, बड़सर, गारली,99 गांव दियोटसिद्व व अंबेड़ी टिप्पर बांदड़ू के स्रोत संवर्धन हेतु ब्यास नदी से उठाऊ पेयजल योजना तथा ऊठाऊ पेयजल योजना वणी, बड़सर, गारली महारल, दख्योड़ा, अंबेहड़ी, टिप्पर, दांदडुू, व 99 गांव दियोटसिद्व की वितरण व संचालन प्रणाली के सुधार हेतु प्रस्ताव दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त संपर्क सड़क दांदडुू से मान खड्ड वाया चरचेड़ी पुल सहित, संपर्क मार्ग बुंबलू से ब्याड़ वाया कलहोण तथा बुंबलू खड्ड तथा जंदराणा खड्ड पर पुल बनाने के प्रस्ताव दिए गए हैं। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि चूक खड्ड और लठ बौड़ी के पास चैक डैम निर्मित करने तथा बिहाल और दलचेहड़ा के लिए उठाऊ सिंचाई योजनाएं तैयार करने का प्रस्ताव भी दिया गया है। इसी तरह से उठाउ सिंचाई योजना भेबड सहेली का पुनर्निर्माण करने का भी प्रस्ताव दिया है। उपतहसील बिझड़ी में बस स्टैंड तथा बड़सर शाहतलाई रोड़ पर बड़सर चौक पर सुलभ शौचालय का निर्माण करने का भी प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशासन जनता के द्वार अदालतों का आयोजन हर पंचायत किया जाए ताकि जनता की समस्याओं का निपटारा मौके पर किया जा सके और उपमंडल स्तर पर खाली पदों को शीघ्र भरने तथा उपमंडल स्तर पर नागरिकों की सुविधा के लिए सुगम केंद्र खोलने का सुझाव दिया गया है। इसी तरह से बड़सर विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने का भी सुझाव देते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि उद्योग स्थापित होने से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही किसानों को समय पर बीज, खाद, एवं कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध करवाने एवं आवरा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए भी सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र का समग्र एवं एक समान विकास सुनिश्चित करना ही उनकी प्राथमिकता है तथा इसी आधार पर सभी गांवों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा की ग्रामीण स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं कार्यान्वित कर रही है।
गाहलियां और हरेटा में गूंजी कल्याणकारी योजनाएं
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा किये गये विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यों व जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी को आम जनता तक पहुचाने के लिये सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नाट्य दल द्वारा बुधवार को नादौन निर्वाचन क्षेत्र के हरेटा एवं गाहलियां में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नाटकों और गीतों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा रोजग़ारोन्मुख कृषि तकनीक को बढ़ावा देने व दुग्ध उत्पादन गतिविधियों और पशुपालन व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के लिये चलाई गई विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के विस्तार तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन इत्यादि में जनहित के पक्ष में लिये गये विभिन्न निर्णयों को गीतों व नाटकों के माध्यम से प्रस्तुत करके सरकार छवि को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर दल के कलाकारों ने लाला जी नामक लघु नाटिका के माध्यम से जहां दर्शकों को हंसाकर लोटपोट किया, वहीं पर उन्होंने बेरोजग़ार युवाओं को रोजग़ार की तलाश में बाहरी क्षेत्रों में पलायन की वजाय स्वरोजग़ार स्थापित कर अपनी आर्थिकी मजबूत करने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नाटय दल के प्रभारी राजीव जस्सल ने इन योजनाओं का लोक कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं और कौन-कौन से विभाग उनकी सहायता कर सकते हैं, के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बेरोजग़ार युवाओं को छोट उद्योग स्थापित करने के लिये सरकार द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ उपकरणों के लिये आसान ऋण प्राप्ति बारे भी जानकारी दी। इससे पहले विशेष प्रचार अभियान के तहत हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र तथा नादौन की विभिन्न पंचायतों में नाट्य दलों ने नुक्कड़ नाटकों तथा गीत संगीत के माध्यम से लोगों को वर्तमान सरकार के कार्यक्रमों एवं एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कार्यशाला सम्पन्न
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। पेयजल की उपलब्धता, गुणवत्ता, सतोत्रों का रख-रखाव, परीक्षण व प्रबन्धन बारे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत आईपीएच विभाग के अभियंताओं के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता (रूपांकण) ई. एच0पी0 सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) के प्रशिक्षकों द्वारा अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित अभियंता जल व स्वच्छता कमेटी के सदस्यों को भी प्रशिक्षित करेंगे ताकि पेयजल योजनाओं के रख-रखाव व प्रबन्धन में पंचायती राज संस्थाओं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित अभियंता पंचायती राज संस्थाओं को भी ग्रामीण पेयजल योजनाओं के रख-रखाव व प्रबन्धन बारे प्रशिक्षित करेंगे ताकि पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के रख-रखाब व प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल, हमीरपुर के ई. वी0के0 ढटवालिया भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव-उपायुक्त वीडियो कॉफ्रेंस 16 को
धर्मशाला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। -राज्य के मुख्य सचिव प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे वीडियो कॉफें्रस आयोजित करेंगे। इस कॉफ्रेंस में मुख्य सचिव उपायुक्तों से विभिन्न जिलों में क्रियान्वित की जा रही योजनाओें के बारे जानकारी प्राप्त करंेगे। यह जानकारी देते हुये एडीएम श्री राकेश शर्मा ने बताया कि पहले यह वार्ता 8 जनवरी को प्रस्तावित थी। उन्होंने सभी विभागाध्याक्षों से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया।
लोक सम्पर्क ने प्रकाशित की प्रचार सामग्री
धर्मशाला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। -राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने मौजूदा सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर ‘हिमाचल प्रदेश-संवेदनशील सरकार स्वच्छ प्रशासनञ नामक पुस्तक प्रकाशित की है। इस पुस्तक में राज्य सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में अपनी विकास यात्रा के दौरान हासिल उपलब्धियों की चर्चा की गई है। यह जानकारी देते हुये जिला लोक सम्पर्क अधिकारी श्री दया राम शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों सहित सामाजिक कल्याण, जनजातीय विकास, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, पशु पालन व मत्स्य पालन, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, उद्योग, पर्यटन, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शहरी विकास, परिवहन, श्रमिक कल्याण, कर्मचारी कल्याण, युवा कल्याण सहित अन्य सभी विषयों की विस्तृत जानकारी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि विभाग इस सामग्री को पंचायतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
पीटीए गैर शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक पी.टी.ए. कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य प्रधान श्री बेसरिया राम की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह से उनके आवास हौलीलॉज में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पी.टी.ए. शिक्षकों के लिए राज्य सरकार ने नियमित करने के लिए एक नीति बनाई है, लेकिन गैर शिक्षक पी.टी.ए. कर्मचारियों के लिए अभी तक कोई नीति नहीं बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न कालेजों में लिपिक, प्रयोगशाला परिचर तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर लगभग 80 पी.टी.ए. गैर शिक्षक कर्मचारी पिछले कई वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और वे नियमित होने की राह देख रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गैर शिक्षक पी.टी.ए. कर्मचारियों को नियमित करने के लिए भी कोई ठोस नीति बनाई जानी चाहिए। प्रतिनिधिमण्डल में सदस्य श्री विनोद कुमार, श्री राज कुमार, श्री रणजीत सिंह, देश राज, श्री प्रताप सिंह तथा लगभग 30 अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
युवा सरकारी नौकरी का मोह छोड स्वरोजगार अपनांए :- औंकार शर्मा
ऊना , 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। युवा सरकारी नौकरी का मोह छोड स्वरोजगार अपनांए और अपने हाथों से हुनर पैदा करने के लिए ईमानदारी से कडी मेहनत करें तभी वह अपने पैरों पर खडे हो सकते हैं यह अहवान गत दिवस सन्तोषगढ नगर की हिम गौरव आई टी आई के प्रांगण में नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा लगाए गए युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के समापन समारोह पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश एग्रोपैंकिंग के पूर्व उपाध्यक्ष पं औकार नाथ शर्मा ने उपस्थित युवक युवतियों से कही। उन्होने कहा कि प्रदेश में मुख्यमन्त्री वीर भद्र सिंह के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को वढावा दे रही है तथा इस प्रतिस्पर्धा के युग में तकनीकी शिक्षा का महत्व ओर वढ गया है तथा प्रदेया में आई आद्यौंगिक क्र ान्ति के चलते उद्योगों में आई टी आई होल्डर यंवक युवतियों की मांग है तथा सरकार इन उद्योगों में ७० प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार सुनिश्चित करवा रही है तथा जो युवक युवतियां तकनीकी शिक्षा लेने के उपरान्त अपना रोजगार चलाना चाहता है उसे रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार सवसिडी पर ऋण उपलव्ध करवा रही है। इससे पूर्व मुख्यातिथि औंकार शर्मा व वरिष्ठ अतिथि राणा रणजीत सिंह व अशोक ठाकुर का इस कार्यक्रम में पहुचने पर हिम गौरव आई टी आई के ट्रैनियों व नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं तथा सन्तोषगढ नगर के कांग्रेसियों व गणमान्य व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र ऊना के प्रभारी डा. शंतनुशा ने इस एक माह सफ ल ट्रैनिंग कार्यक्रम के लिए सवको वधाई दी और उपस्थित समुह को नेंहरूयुवा केन्द्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र ऊना के विजय भारद्वाज ने मुख्यातिथि व आए हुए अतिथियों का हिमाचली परम्परा के साथ स्वागत करते हुए उन्हं शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि हरोली व्लॉक कांग्रेस के प्रधान रणजात सिंह राणा ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किए जा रहें कार्यों की यहां सराहना की वही उन्होंने प्रदेश सरकार व उद्योग मन्त्री मुकेश अगिनहोत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से युवाओं को रूवरू करवाया । इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश शिकायत निवार्ण कमेटी के सदस्य अशोक ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार हुनर से रोजगार योजना के तहत २.४३ करोड रूपए खर्च कर रही है जिससे प्रदेश के ३९ हजार युवा लाभाविन्त होने जा रहें है। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के वलराम महेश व भरत सिंह राणा ने युवाओं को नेंत्र दान सहित खून दान देने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिम गौरव के निदेशक सतीश जोशी ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में नगर कांग्रेस प्रधान शिव कुमार वासुदेवा , गुरू रविदास कमेटी के प्रधान जगत राम वासन , सेवा निवृत शिक्षा उपनिदेशक हरमेश राणा, वी वी टी औद्यौगिक संघ के महासचिव चमन लाल वीटन, शिक्षा विद चरण दास महाजन श् व्यापार मण्डल के अधिकारी प्राण नाथ घेडिया, ट्रक यूनियन सन्तोषगढ के प्रधान शिव कुमार पिंकी , समाज सेवी डा गुलशन शर्मा पार्षद मेहर चन्द कालिया, पार्षद शाम लाल चव्वा , पूर्व वार्षद राम मूर्ति सैणी, भूषण प्रलाद, रमेश कुमार शर्मा , संजय जैतक, , मुल राज कौशल , सहित नगर के सैंकडों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में हिम गौरव आई टी आई व नेहरू युवा केन्द्र के युवक युवतियों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ सामाजिक वुराईयों पर स्किट द्वारा प्रस्तुति देकर खूव तालियां वटोरी।
सन्तोषगढ से है अगिहोत्री परिवार का गहरा रिशता :- औंकार
ऊना , 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। सन्तोषगढ नगर से अगिनहोत्री परिवार का गहरा रिशता है और रहेगा क्योकि मुकेश अगिनहोत्री के राजनीतिक जीवन की नींव सन्तोषगढ से रखी गई । और इस मजवूत नीव से कभी नाता नहीं टूटेगा। यह वात पं औकार शर्मा ने सन्तोषगढ में अपने सम्वोधन में कही उन्होने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत होने के वाद मुख्यमन्त्री वीर भद्र सिंह ने जव उन्हे हिमाचल पंदेया एग्रेा पँैकिग का उपाध्यक्ष वनाया था तो सर्वप्रथम मेरेी ताजपोशी का स्वागत सन्तोषगढ में ही हुआ था जो कि एक ऐतिहासिक स्वागत समारोह था उसके उपरान्त मुकेश अगिनहोत्री ने अपने जीवन का पहला विधान सभा ख्ुनाव लडा था तो उसकी जीत में सन्तोषगढ का अहम रोल था । और हमने भी सन्तोषगढ के विकास को तब से लेकर अब तक प्राथमिकता दी है सन्तोषगढ के कन्या पिद्यालय का दर्जा वढाने की लडी शुरू करते हुए सन्तोषगढ में वस अडडे का निर्माण सव्जी मण्डी के स्थापना , रेन वसेरा , शोपिंग कम्पलैक्स , सांईस प्रयोगशाला, और सन्तोषगढ को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने में मुकेश अगिनहोत्री के प्रयास व मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह का आर्शीवाद हैं। और हाल ही में सन्तोषगढ की स्वास्थय डिस्पैन्सरी का दर्जा वढाकर पी.एस. सी. करवाने की वकालत भी मुंकेश अगिनहोत्री ने की है जिसे मुखमन्त्री वीरभद्र सिंह ने अम्लीजामा पहनाकर सन्तोषगढ को पी.एस.सी. का तोहफ ा दिया है। औकार शर्मा ने कहा कि सन्तोषगढ नगर भले ही आज ऊना विधान सभा क्षेत्र में सम्लिपित हो गया है पर सन्तोषगढ का विकास व यहां की समस्याओं का निदान भी मुकेश अगिनहोत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है।
स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री प्रवास कार्यक्रम
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे भोरंज पहुंचेंगे तदोपरान्त भोरंज चुनाव क्षेत्र में कार्यकताओं को संबोधित करेंगे और बाद में मण्डी के लये प्रस्थान करेंगे।
सिपाही कर्लक और स्टोरकीपर की प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। भर्ती रैली के दौरान सेना में सिपाही कर्लक और सिपाही स्टोरकीपर भर्ती के लिये जिला बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर से चयनित उम्मीदवरों की लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में आयोजित होगी। यह जानकारी भर्ती निदेशक, कर्नल एसबी माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा का नया पैटर्न होगा तथा, जिसके तहत उम्मीदवार एक ही पेपर में भाग-1 और भाग-2 होंगे तथा परीक्षा अवधि का समय एक घण्टा होगा । उन्होंने बताया कि भाग-। में सामान्य ज्ञान (जीके), सम-समयिक (जीए), मैथ और कम्प्युटर से संबन्धित 100 नम्बर के 25 प्रश्न और दूसरे भाग-।। में (अंग्रेजी भाषा) में निबन्ध ( एसे), पत्र लेखन( लैटर राईटिंग),संक्षिप्त (प्रेसीस) आदि के स्थान पर अब सभी बहुविध विकल्प प्रश्न ( मल्टीपाल चोआईस प्रश्न)100 नम्बर के 25 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों को पेपर के प्रत्येक भाग में 32 अंक लेना अनिवार्य होगा लेकिन दोनों भागों के संकलित 80 अंक होना अनिवार्य है।
फरवरी में 29 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : डॉ पीआर कटवाल
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।) जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह फरवरी के दौरान जिला में आयोजित किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। फरवरी माह में ऐसे 29 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह फरवरी में में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के अन्तर्गत पूर्वाह्न समय में सीएचसी भोरंज में 10 फरवरी को, पीएचसी भरेड़ी में 18 फरवरी, पीएचसी महल में 12 फरवरी को तथा अपराह़्न समय मे पीएचसी जाहू में 26 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शमा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पुन: सीएचसी भोरंज में 28 फरवरी को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के तहत पूर्वाहुन समय में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा सीएचसी बड़सर में 4 तथा 19 फरवरी को, पीएचसी बिझड़ी में 3 फरवरी को तथा पीएचसी बड़ाग्रां में 15 फरवरी को और अपराह्न समय में पीएचसी भोटा में 10 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । सीएमओ कटवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत डॉ अश्वनी की टीम द्वारा पूर्वाह्न समय में सीएचसी नादौन में 8 और 25 फरवरी को , पीएचसी धनेटा में अपराह्न समय में 8 फरवरी को तथा डॉ निदेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी नादौन में 11 फरवरी को परिवार नियोजनों के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा पूर्वाह्न समय में सीएचसी सुजानपुर में 13 फरवरी को तथा अपराहऩ 25 फरवरी को, पीएचसी जंगलबेरी में पूर्वाहन 9 फरवरी को, पीएचसी पटलांदर में पूर्वाहन 21 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी सुजानपुर में 6 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा अपराह्न समय में सामुदायक अस्पताल टौणी देवी में 7 फरवरी को, पीएचसी ऊहल में 12 फरवरी को, पीएचसी कुथेड़ा में 13 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पीएचसी सामुदायक अस्पताल में 17 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा और स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी गलोड़ में 1 और 27 फरवरी को और पीएचसी कांगू में 20 फरवरी को तथा पीएचसी नाल्टी में 14 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड, हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा 7 और 21 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल ने स्थानीय भेड़ नस्ल में तीसरा स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया
राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता में गद्दी नस्ल के भेड़-बकरी पालक सम्मानित) हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।देश के विभिन्न राज्यों के बीच विभिन्न उत्तम नस्ल प्रजाति के पशुओं की पंजाब सरकार द्वारा मुक्तसर में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक चार दिवसीय राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रजातियों घोड़ा, भैंस, गाय, ऊंट, भेड़ , बकरी व मुर्गियों आदि के पशु पालकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व पशु पालन विभाग के सौजन्य से भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र , ताल (हमीरपुर) ने तथा जिला कांगड़ा के निजी पशु पालक जैसी राम ने किया । यह जानकारी सहायक निदेशक, भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल (हमीरपुर) डॉ कश्मीरी लाल बंसल ने दी । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता में भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल ने पशु पालन विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से भाग लिया तथा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थानीय नस्ल की भेड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर 5000 रूपये का नकद पुरस्कारी तथा प्रसंशा पत्र प्रापत कर पशु पालन विभाग का गौरव बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल के अधिकारियों द्वारा चयनित गांव कनारथू जिला कांगड़ा के भेड़ व बकरी पालक जैसी राम ने अपने स्थानीय नस्ल की बकरों की प्रजाति (गद्दी नस्ल) में 4000 रूपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया । सहायक निदेशक, भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय अपने पशु चिकित्सा अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को देते हैं। उनका कहना है कि प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने के पीछे पशुधन के रख-रखाव के लिये उनकी कड़ी मेहनत है।
उद्योग मंत्री 19 जनवरी को हरोली में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करेंगे
ऊना 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री रविवार 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल हरोली में नन्हें-मुन्नों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। इससे पूर्व 11 बजे वह अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दो बजे उद्योग मंत्री टाहलीवाल में पात्र लोगों को चैक प्रदान करेंगे और सोमवार 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे ऊना में खादी एवं ग्रामोद्योग की आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद दोपहर दो बजे हरोली में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। उद्योग मंत्री 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे नगनोली व तीन बजे ललड़ी पंचायत का दौरा करके विकासकार्यों का जायजा लेंगे।
बनखंडी-झलेड़ा सडक़ के लिए 25 करोड़ मंजूर करवाने पर उद्योग मंत्री का आभार जताया
ऊना 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता ने बनखंडी-झलेड़ा सडक़ को स्तरोन्नत करने केन्द्र सरकार से 25 करोड़ रूपये की राशि मंजूर करवाने पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के लगातार प्रयासों से ऊना जिला व हरोली हलके को एक के बाद एक बेशकीमती तोहफे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से मुकेश अग्रिहोत्री ने जिला की सडक़ों का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया था और उनके प्रयासों से पहले अजौली-लालूवाल सडक़ के लिए केन्द्र सरकार से 13 करोड़ प्राप्त हुए और अब बनखंडी-झलेड़ा सडक़ के लिए 25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से जिला में धार्मिक पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इन नेताओं ने जैजों से टाहलीवाल सडक़ को स्तरोन्नत करने का मुद्दा जोर शोर से केन्द्र के समक्ष उठाने और इस सडक़ की डीपीआर युद्ध स्तर पर तैयार करवाने के लिए उद्योग मंत्री का आभार जताया है।
विनोद लखनपाल की धर्म-शांति बुधवार को
ऊना 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जाने-माने साहित्यकार, इतिहासकार, मीडिया विश्लेषक व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विनोद लखनपाल की धर्मशांति (रस्म पगड़ी) बुधवार 22 जनवरी को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक उनके निवास स्थान ऊना हाउसिंग कॉपरेटिव सोसाइटी रक्कड़ कालोनी स्थित उनके आवास स्थान पर होगी। विनोद लखनपाल का रविवार 12 जनवरी को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था।
जाहू तथा झरलोग वासियों ने जानी सरकारी नीतियां
हमीरपुर 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत दूसरे चरण में भोरंज विधान सभा क्षेत्र में जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु कलां कोहलड़ी (हमीरपुर) के कलाकार 16 जनवरी से 20 जनवरी तक भोरंज विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं से लोगों को गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के अलावा फ्लेक्स के माध्यम से जागरूक करेंगे ताकि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहुुंचाकर पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। इन कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री भी लोगों में उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे जनता काफी लाभान्वित हो रही है। विधान सभा क्षेत्र भोंरज में विशेष प्रचार अभियान के प्रथम दिन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रायोजित जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु कलां कोहलड़ी (हमीरपुर) के कलाकारों ने ग्राम पंचायत जाहू और झरलोग में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्रुप के प्रधान जीवन कुमार ने कौशल विकास भत्ता, स्कूली बच्चों को नि:शुल्क बस यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और आवास अनुदान तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा अन्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत जाहू के प्रधान चमन लाल तथा उप-प्रधान बिहारी लाल, ग्राम पंचायत सचिव कमला देवी, पंचायत सदस्य कांता देवी, शीतला देवी, दुनी चंद , आशा देवी, राजो देवी तथा ग्राम पंचायत झरलोग के अंजू ठाकुर, उप-प्रधान कल्याण सिंह, सुमन कुमारी, नसीव सिंह, लता देवी, शुंकी देवी, सर्वजीत कौर के अलावा पंचायतों के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस श्रृखंला में 17 जनवरी को ग्राम पंचायत अमरोह में 11 बजे तथा ग्राम पंचायत गरसाहड़ में 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुजानपुर में केंद्रीय विद्यालय और आर्मी अकादमी खोलने का होगा प्रयास : राणा
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के लोग स्वाधीनता आंदोलन तथा इसके उपरांत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अग्रणी रहे हैं, प्रदेश तथा जिला के नौजवानों को उनकी बहादुरी एवं अदम्य साहस के लिए अनेकों पुरस्कार मिले हंै । हिमाचल के सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर की है जिनके बलिदान की बदौलत ही आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं जिसके लिए हमें सैनिकों पर गर्व है और देशवासी अमनो चैन से रह रहे हैं। यह बात आज विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज पूर्व सैनिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए दी। इससे पहले पूर्व सैनिकों ने सुजानपुर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को देश की एकता और अखंडता का संदेश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष रखा जाएगा । उन्होंने कहा की सुजानपुर में सेंट्रल स्कूल शीघ्र ही खोला जाएगा और आर्मी प्रशिक्षण अकादमी खोलने का भी अश्वासन दिया। उन्होंने सैनिकों का सम्मान करते हुए कहा कि सैनिक वर्ग को जो भी कार्य सौंपा जाता है वह पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाते आए हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष की अल्प अवधि के अन्दर विधान सभा चुनावों के दौरान किये गये वादे लगभग पूरे कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिये जन सहयोग की अहम भूमिका होती है उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र को एक आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिये अपना सक्रिय एवं अमूल्य सहयोग देने के लिये आगे आएं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव के चरणबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि विकास एक निरन्तर वहने वाली धारा है जो भविष्य में चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं के समाधान के लिये सीधे उनके सम्पर्क कर सकते हैं। भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष मेजर विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान एवं उनके कल्याण के लिए सैनिक निगम के उत्थान के सतत प्रयास कर रही है ताकि देश की सेवा करने वाले सैनिकों का जज्बा और हौंसला बरकरार रहे। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि वे अपने मांगे पूरी करवाने के लिये एक मंच पर एकत्रित होकर उठाएं। कर्नल एसएस गुप्ता ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि 9वां भूतपूर्व सैनिक लीग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2006 से इस दिवस को मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। भूतपूर्व सैनिक लीग की समितियां ब्लाक स्तर पर गठित की गई हैं। उन्होंने इस मौके पर सैनिकों की मांगों को ब्यौरा भी रखा। इस मौके पर कर्नल एसएस राणा, ओम प्रकाश शर्मा, स्कावर्डन लीटर बीएल धीमान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर तहसीलदार सुजानपुर राजीव ठाकुर, ब्रिगेडियर सतसंगी, मेजर राजवीर सिंह, कर्नल खेम सिंह, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल सुजानपुर कैप्टन श्रीधर , ए.आर. डोगरा, डीसी राणा, दलेर सिंह के अलावा अन्य भूतपूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व सैनिक परिवार की महिलाएं उपस्थित थीं।
सी एम वीरभद्र सिंह ने भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल व सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह ने आज शिमला के सी जे एम की अदालत में भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल व सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। यहां खचाखच भरे पत्रकारों को संबोधित करते उन्होंने बताया कि उनके व उनके परिवार के खिलाफ पिछले असरे से भाजपा नेताअेां की ओर घटिया मिथ्या प्रचार का अभियान मिडिया के माध्यम से चलाया जस रहा था, लिहाजा वह केस दायर करने को आज विवश हुये हें। वीरभद्र सिंह ने बताया कि धूमल ने हमेशा ही उनके खिलाफ दुशमनों जैसा व्यवहार किया है। राजनैतिक रंजिश निकाली है। लेकिन उनकी कभी भी ण्ेसी भावना नहीं रही। धूमल ने अपने कार्यकाल में उनके खिलाफ झूठे मामले बनाये, लेकिन वह हर बार अदालत में पाक साफ होकर निकले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी दबाव में नहीं झुकेगी और प्रदेश में कानून के राज को सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा आधारहीन मामलों पर उन्हों व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है तथा पूर्व सरकार के गलत कार्यों एवं विभिन्न घोटालों की चल रही जांच में बाधा पहुंचाने के लिए दबाव की चालें चल रहा है परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार उनके गलत कार्यों को सामने लाने के लिए अडिग है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व भाजपा सरकार के सभी गलत कार्यों पर शीघ्र श्वेत पत्र लाएगी तथा अवैध तौर पर भूमि सौदों सहित सभी घोटालों की पूरी तरह जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेता साई कोठी जल विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार ने 12 नवम्बर, 2013 से इस परियोजना के आवंटन को रद्द कर दिया है, जबकि प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने 14 जून, 2002 को यह परियोजना मैसर्ज वेंचर एनर्जी एंड टैक्नोलॉजी लिमिटेड को आवंटित की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस कम्पनी के पक्ष में करार देना पूरी तरह हास्यास्पद है, क्योंकि यह धूमल सरकार थी, जिसने अपने कार्यकाल में परियोजना को चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड में है कि साई कोठी परियोजना को भाजपा सरकार ने वर्ष 2009 से 2012 के दौरान चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साई कोठी परियोजना को केवल एक बार ही विस्तार दिया तथा वह भी प्रति मैगावाट प्रतिमाह 20,000 की दर से, जोकि भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाह 10,000 रुपये प्रति मैगावाट की दर से लगाए गए विस्तार शुल्क से दोगुना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर कम्पनी का पक्ष लेने के आरोप लगाना पूरी तरह हास्यास्पद है। यह परियोजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर बहाल की गई तथा वर्तमान प्रदेश सरकार को गैर कानूनी तौर पर इससे जोडऩे का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके विपरीप यह कांग्रेस सरकार ही है, जिसने साई कोठी परियोजना को रद्द किया। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंठित भाजपा नेता झूठी कहानियां बनाकर तथा अपनी सुविधानुसार तथ्यों को तोड़-मरोडक़र दुष्प्रचार एवं घटिया राजनीति कर रहे हैं।
स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री प्रवास कार्यक्रम
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश के स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह हमीरपुर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री 19 जनवरी को प्रात: 11 बजे भोरंज पहुंचेंगे तदोपरान्त भोरंज चुनाव क्षेत्र में कार्यकताओं को संबोधित करेंगे और बाद में मण्डी के लये प्रस्थान करेंगे।
सिपाही कर्लक और स्टोरकीपर की प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को
- सामान्य प्रवेश परीक्षा नए पैटर्न में होगी
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। भर्ती रैली के दौरान सेना में सिपाही कर्लक और सिपाही स्टोरकीपर भर्ती के लिये जिला बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर से चयनित उम्मीदवरों की लिखित सामान्य प्रवेश परीक्षा 2 फरवरी को केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में आयोजित होगी। यह जानकारी भर्ती निदेशक, कर्नल एसबी माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा का नया पैटर्न होगा तथा, जिसके तहत उम्मीदवार एक ही पेपर में भाग-1 और भाग-2 होंगे तथा परीक्षा अवधि का समय एक घण्टा होगा । उन्होंने बताया कि भाग-। में सामान्य ज्ञान (जीके), सम-समयिक (जीए), मैथ और कम्प्युटर से संबन्धित 100 नम्बर के 25 प्रश्न और दूसरे भाग-।। में (अंग्रेजी भाषा) में निबन्ध ( एसे), पत्र लेखन( लैटर राईटिंग),संक्षिप्त (प्रेसीस) आदि के स्थान पर अब सभी बहुविध विकल्प प्रश्न ( मल्टीपाल चोआईस प्रश्न)100 नम्बर के 25 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों को पेपर के प्रत्येक भाग में 32 अंक लेना अनिवार्य होगा लेकिन दोनों भागों के संकलित 80 अंक होना अनिवार्य है।
फरवरी में 29 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : डॉ पीआर कटवाल
- माह का प्रथम शिविर 1 फरवरी को को सीएचसी गलोड़ में
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।) जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह फरवरी के दौरान जिला में आयोजित किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। फरवरी माह में ऐसे 29 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह फरवरी में में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा स्वास्थ्य खण्ड भोरंज के अन्तर्गत पूर्वाह्न समय में सीएचसी भोरंज में 10 फरवरी को, पीएचसी भरेड़ी में 18 फरवरी, पीएचसी महल में 12 फरवरी को तथा अपराह़्न समय मे पीएचसी जाहू में 26 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शमा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पुन: सीएचसी भोरंज में 28 फरवरी को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के तहत पूर्वाहुन समय में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा सीएचसी बड़सर में 4 तथा 19 फरवरी को, पीएचसी बिझड़ी में 3 फरवरी को तथा पीएचसी बड़ाग्रां में 15 फरवरी को और अपराह्न समय में पीएचसी भोटा में 10 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । सीएमओ कटवाल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड नादौन के तहत डॉ अश्वनी की टीम द्वारा पूर्वाह्न समय में सीएचसी नादौन में 8 और 25 फरवरी को , पीएचसी धनेटा में अपराह्न समय में 8 फरवरी को तथा डॉ निदेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी नादौन में 11 फरवरी को परिवार नियोजनों के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड सुजानपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा पूर्वाह्न समय में सीएचसी सुजानपुर में 13 फरवरी को तथा अपराहऩ 25 फरवरी को, पीएचसी जंगलबेरी में पूर्वाहन 9 फरवरी को, पीएचसी पटलांदर में पूर्वाहन 21 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी सुजानपुर में 6 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य खण्ड टौणी देवी में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा अपराह्न समय में सामुदायक अस्पताल टौणी देवी में 7 फरवरी को, पीएचसी ऊहल में 12 फरवरी को, पीएचसी कुथेड़ा में 13 फरवरी को तथा डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा पीएचसी सामुदायक अस्पताल में 17 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा और स्वास्थ्य खण्ड गलोड़ के तहत डॉ दिनेश शर्मा और डॉ अनिल धीमान की टीम द्वारा सीएचसी गलोड़ में 1 और 27 फरवरी को और पीएचसी कांगू में 20 फरवरी को तथा पीएचसी नाल्टी में 14 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड, हमीरपुर के तहत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में डॉ अश्वनी की टीम द्वारा 7 और 21 फरवरी को परिवार नियोजन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल ने स्थानीय भेड़ नस्ल में तीसरा स्थान प्राप्त कर गौरव बढ़ाया
राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता में गद्दी नस्ल के भेड़-बकरी पालक सम्मानित) हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)।देश के विभिन्न राज्यों के बीच विभिन्न उत्तम नस्ल प्रजाति के पशुओं की पंजाब सरकार द्वारा मुक्तसर में 8 फरवरी से 12 फरवरी तक चार दिवसीय राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रजातियों घोड़ा, भैंस, गाय, ऊंट, भेड़ , बकरी व मुर्गियों आदि के पशु पालकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व पशु पालन विभाग के सौजन्य से भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र , ताल (हमीरपुर) ने तथा जिला कांगड़ा के निजी पशु पालक जैसी राम ने किया । यह जानकारी सहायक निदेशक, भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल (हमीरपुर) डॉ कश्मीरी लाल बंसल ने दी । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पशुधन प्रतियोगिता में भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल ने पशु पालन विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से भाग लिया तथा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थानीय नस्ल की भेड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर 5000 रूपये का नकद पुरस्कारी तथा प्रसंशा पत्र प्रापत कर पशु पालन विभाग का गौरव बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र ताल के अधिकारियों द्वारा चयनित गांव कनारथू जिला कांगड़ा के भेड़ व बकरी पालक जैसी राम ने अपने स्थानीय नस्ल की बकरों की प्रजाति (गद्दी नस्ल) में 4000 रूपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया । सहायक निदेशक, भेड़ प्रजन्न प्रक्षेत्र पुरस्कार प्राप्त करने का श्रेय अपने पशु चिकित्सा अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को देते हैं। उनका कहना है कि प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने के पीछे पशुधन के रख-रखाव के लिये उनकी कड़ी मेहनत है।
उद्योग मंत्री 19 जनवरी को हरोली में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करेंगे
ऊना 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री रविवार 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल हरोली में नन्हें-मुन्नों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। इससे पूर्व 11 बजे वह अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी दिन दो बजे उद्योग मंत्री टाहलीवाल में पात्र लोगों को चैक प्रदान करेंगे और सोमवार 20 जनवरी को प्रात: 11 बजे ऊना में खादी एवं ग्रामोद्योग की आंचलिक स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद दोपहर दो बजे हरोली में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे। उद्योग मंत्री 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे नगनोली व तीन बजे ललड़ी पंचायत का दौरा करके विकासकार्यों का जायजा लेंगे।
बनखंडी-झलेड़ा सडक़ के लिए 25 करोड़ मंजूर करवाने पर उद्योग मंत्री का आभार जताया
ऊना 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हरोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस लीगल सैल के संयोजक वीरेन्द्र मनकोटिया, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्मसिंह चौधरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के निदेशक राकेश दत्ता ने बनखंडी-झलेड़ा सडक़ को स्तरोन्नत करने केन्द्र सरकार से 25 करोड़ रूपये की राशि मंजूर करवाने पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के लगातार प्रयासों से ऊना जिला व हरोली हलके को एक के बाद एक बेशकीमती तोहफे मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से मुकेश अग्रिहोत्री ने जिला की सडक़ों का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया था और उनके प्रयासों से पहले अजौली-लालूवाल सडक़ के लिए केन्द्र सरकार से 13 करोड़ प्राप्त हुए और अब बनखंडी-झलेड़ा सडक़ के लिए 25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के स्तरोन्नत होने से जिला में धार्मिक पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इन नेताओं ने जैजों से टाहलीवाल सडक़ को स्तरोन्नत करने का मुद्दा जोर शोर से केन्द्र के समक्ष उठाने और इस सडक़ की डीपीआर युद्ध स्तर पर तैयार करवाने के लिए उद्योग मंत्री का आभार जताया है।
विनोद लखनपाल की धर्म-शांति बुधवार को
ऊना 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। जाने-माने साहित्यकार, इतिहासकार, मीडिया विश्लेषक व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक विनोद लखनपाल की धर्मशांति (रस्म पगड़ी) बुधवार 22 जनवरी को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक उनके निवास स्थान ऊना हाउसिंग कॉपरेटिव सोसाइटी रक्कड़ कालोनी स्थित उनके आवास स्थान पर होगी। विनोद लखनपाल का रविवार 12 जनवरी को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था।
जाहू तथा झरलोग वासियों ने जानी सरकारी नीतियां
हमीरपुर 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा) सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत दूसरे चरण में भोरंज विधान सभा क्षेत्र में जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु कलां कोहलड़ी (हमीरपुर) के कलाकार 16 जनवरी से 20 जनवरी तक भोरंज विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं से लोगों को गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के अलावा फ्लेक्स के माध्यम से जागरूक करेंगे ताकि प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों को आमजन तक पहुुंचाकर पात्र लोग लाभान्वित हो सकें। इन कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रचार सामग्री भी लोगों में उपलब्ध करवाई जा रही है जिससे जनता काफी लाभान्वित हो रही है। विधान सभा क्षेत्र भोंरज में विशेष प्रचार अभियान के प्रथम दिन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रायोजित जीवन म्युजिकल ग्रुप अणु कलां कोहलड़ी (हमीरपुर) के कलाकारों ने ग्राम पंचायत जाहू और झरलोग में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्रुप के प्रधान जीवन कुमार ने कौशल विकास भत्ता, स्कूली बच्चों को नि:शुल्क बस यात्रा, सामाजिक सुरक्षा पैंशन और आवास अनुदान तथा अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा अन्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम पंचायत जाहू के प्रधान चमन लाल तथा उप-प्रधान बिहारी लाल, ग्राम पंचायत सचिव कमला देवी, पंचायत सदस्य कांता देवी, शीतला देवी, दुनी चंद , आशा देवी, राजो देवी तथा ग्राम पंचायत झरलोग के अंजू ठाकुर, उप-प्रधान कल्याण सिंह, सुमन कुमारी, नसीव सिंह, लता देवी, शुंकी देवी, सर्वजीत कौर के अलावा पंचायतों के भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस श्रृखंला में 17 जनवरी को ग्राम पंचायत अमरोह में 11 बजे तथा ग्राम पंचायत गरसाहड़ में 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सुजानपुर में केंद्रीय विद्यालय और आर्मी अकादमी खोलने का होगा प्रयास : राणा
- 9वां भूतपूर्व सैनिक लीग सम्मेलन सुजानपुर सम्पन्न
हमीरपुर, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के लोग स्वाधीनता आंदोलन तथा इसके उपरांत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में अग्रणी रहे हैं, प्रदेश तथा जिला के नौजवानों को उनकी बहादुरी एवं अदम्य साहस के लिए अनेकों पुरस्कार मिले हंै । हिमाचल के सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर की है जिनके बलिदान की बदौलत ही आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं जिसके लिए हमें सैनिकों पर गर्व है और देशवासी अमनो चैन से रह रहे हैं। यह बात आज विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने आज पूर्व सैनिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए दी। इससे पहले पूर्व सैनिकों ने सुजानपुर में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को देश की एकता और अखंडता का संदेश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं द्वारा उठाई गई समस्याओं को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष रखा जाएगा । उन्होंने कहा की सुजानपुर में सेंट्रल स्कूल शीघ्र ही खोला जाएगा और आर्मी प्रशिक्षण अकादमी खोलने का भी अश्वासन दिया। उन्होंने सैनिकों का सम्मान करते हुए कहा कि सैनिक वर्ग को जो भी कार्य सौंपा जाता है वह पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और कर्मठता के साथ निभाते आए हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष की अल्प अवधि के अन्दर विधान सभा चुनावों के दौरान किये गये वादे लगभग पूरे कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि विकास को गति देने के लिये जन सहयोग की अहम भूमिका होती है उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि विधान सभा क्षेत्र को एक आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिये अपना सक्रिय एवं अमूल्य सहयोग देने के लिये आगे आएं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव के चरणबद्ध ढंग से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि विकास एक निरन्तर वहने वाली धारा है जो भविष्य में चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं के समाधान के लिये सीधे उनके सम्पर्क कर सकते हैं। भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष मेजर विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान एवं उनके कल्याण के लिए सैनिक निगम के उत्थान के सतत प्रयास कर रही है ताकि देश की सेवा करने वाले सैनिकों का जज्बा और हौंसला बरकरार रहे। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि वे अपने मांगे पूरी करवाने के लिये एक मंच पर एकत्रित होकर उठाएं। कर्नल एसएस गुप्ता ने मुख्यातिथि तथा अन्य का स्वागत करते हुए कहा कि 9वां भूतपूर्व सैनिक लीग सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2006 से इस दिवस को मनाने की परम्परा आरम्भ हुई थी। भूतपूर्व सैनिक लीग की समितियां ब्लाक स्तर पर गठित की गई हैं। उन्होंने इस मौके पर सैनिकों की मांगों को ब्यौरा भी रखा। इस मौके पर कर्नल एसएस राणा, ओम प्रकाश शर्मा, स्कावर्डन लीटर बीएल धीमान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर तहसीलदार सुजानपुर राजीव ठाकुर, ब्रिगेडियर सतसंगी, मेजर राजवीर सिंह, कर्नल खेम सिंह, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल सुजानपुर कैप्टन श्रीधर , ए.आर. डोगरा, डीसी राणा, दलेर सिंह के अलावा अन्य भूतपूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व सैनिक परिवार की महिलाएं उपस्थित थीं।
सी एम वीरभद्र सिंह ने भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल व सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया
शिमला, 16 जनवरी (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश के सी एम वीरभद्र सिंह ने आज शिमला के सी जे एम की अदालत में भाजपा नेता अरूण जेतली, पूर्व सी एम प्रेम कुमार धूमल व सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। यहां खचाखच भरे पत्रकारों को संबोधित करते उन्होंने बताया कि उनके व उनके परिवार के खिलाफ पिछले असरे से भाजपा नेताअेां की ओर घटिया मिथ्या प्रचार का अभियान मिडिया के माध्यम से चलाया जस रहा था, लिहाजा वह केस दायर करने को आज विवश हुये हें। वीरभद्र सिंह ने बताया कि धूमल ने हमेशा ही उनके खिलाफ दुशमनों जैसा व्यवहार किया है। राजनैतिक रंजिश निकाली है। लेकिन उनकी कभी भी ण्ेसी भावना नहीं रही। धूमल ने अपने कार्यकाल में उनके खिलाफ झूठे मामले बनाये, लेकिन वह हर बार अदालत में पाक साफ होकर निकले। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी दबाव में नहीं झुकेगी और प्रदेश में कानून के राज को सुनिश्चित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा आधारहीन मामलों पर उन्हों व्यक्तिगत तौर पर निशाना बना रही है तथा पूर्व सरकार के गलत कार्यों एवं विभिन्न घोटालों की चल रही जांच में बाधा पहुंचाने के लिए दबाव की चालें चल रहा है परन्तु वर्तमान कांग्रेस सरकार उनके गलत कार्यों को सामने लाने के लिए अडिग है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व भाजपा सरकार के सभी गलत कार्यों पर शीघ्र श्वेत पत्र लाएगी तथा अवैध तौर पर भूमि सौदों सहित सभी घोटालों की पूरी तरह जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा नेता साई कोठी जल विद्युत परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस सरकार ने 12 नवम्बर, 2013 से इस परियोजना के आवंटन को रद्द कर दिया है, जबकि प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने 14 जून, 2002 को यह परियोजना मैसर्ज वेंचर एनर्जी एंड टैक्नोलॉजी लिमिटेड को आवंटित की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को इस कम्पनी के पक्ष में करार देना पूरी तरह हास्यास्पद है, क्योंकि यह धूमल सरकार थी, जिसने अपने कार्यकाल में परियोजना को चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि यह रिकार्ड में है कि साई कोठी परियोजना को भाजपा सरकार ने वर्ष 2009 से 2012 के दौरान चार बार विस्तार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साई कोठी परियोजना को केवल एक बार ही विस्तार दिया तथा वह भी प्रति मैगावाट प्रतिमाह 20,000 की दर से, जोकि भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाह 10,000 रुपये प्रति मैगावाट की दर से लगाए गए विस्तार शुल्क से दोगुना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर कम्पनी का पक्ष लेने के आरोप लगाना पूरी तरह हास्यास्पद है। यह परियोजना माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों पर बहाल की गई तथा वर्तमान प्रदेश सरकार को गैर कानूनी तौर पर इससे जोडऩे का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके विपरीप यह कांग्रेस सरकार ही है, जिसने साई कोठी परियोजना को रद्द किया। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे आरोप लगाकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंठित भाजपा नेता झूठी कहानियां बनाकर तथा अपनी सुविधानुसार तथ्यों को तोड़-मरोडक़र दुष्प्रचार एवं घटिया राजनीति कर रहे हैं।