Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

$
0
0
उप जिला पंजीयक को निलंबित करने के निर्देश

vidisha map
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में विदिशा के तत्कालीन प्रभारी उप पंजीयक श्री राजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए है। ज्ञातव्य हो कि आदिवासी श्रीमती रामकली बाई दरोई के स्वामित्व व अधिपत्य भूमि को बिना अनुमति एवं आराजी को फर्जी मुख्तारआम बनकर फर्जी तथा गलत तरीके से सांठ गांठ कर विक्रय करने की रजिस्ट्री करने पर तत्कालीन उप पंजीयक श्री वर्मा के खिलाफ निलम्बन की और तत्कालीन पटवारी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वृृद्धापेंशन की राशि हितग्राहियों के खातो में हर माह की पांच तारीख तक पहुंचे की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, नगर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की ऊंचाई बढ़ जाने से वर्षारूपी जल निकासी के तमाम प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों को वनाधिकार भू पत्र प्रदाय करने है उनके दावे आपत्तियों पर पुनः विचार हेतु शासन द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए है का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रदेश का नाम गिनीज बुक आफ रिकार्ड में दर्ज कराए जाने हेतु पौधरोपण कार्यक्रम 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ करोड़ो की संख्या में पौधे रोपित किए जाने है इस बावत् जिले में अब तक की गई तैयारियों का भी उन्होंने जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि हरियाली महोत्सव के तहत ग्रामों में 55 हजार, स्कूलों एवं जन अभियान परिषद के द्वारा क्रमशः 25-25 हजार और नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 35 हजार पौधे जिले में रोपित किए जायेगे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि विदिशा नगर के तिराहा और चैराहो के सौंदर्यीकरण हेतु पृृथक से कार्य योजना बनाई जाएं। उन्होंने स्कूलों के माध्यम से बनाएं जाने वाले जाति प्रमाण पत्र की भी समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, स्थानीय एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु अनुविभागवार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्डवार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्थानीय तहसीलदार को बनाया गया है। विदिशा विकासखण्ड के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार श्री रविशंकर राय को इसी प्रकार ग्यारसपुर के लिए श्री ब्रजेश सक्सेना, बासौदा हेतु श्री उपेन्द्र चैहान, नटेरन के लिए डाॅ अर्चना शर्मा, कुरवाई हेतु श्री मनीष शर्मा, सिरोंज के लिए श्री रवीश श्रीवास्तव और लटेरी विकासखण्ड के लिए लटेरी तहसीलदार श्री सुनील डाबर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिले में अब तक 151.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 25.9 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में इस साल अब तक 151.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 581.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। बासौदा में 188.8 मिमी, गुलाबगंज में 184 मिमी, ग्यारसपुर में 170 मिमी, नटेरन में 157 मिमी, विदिशा में 155.4 मिमी, कुरवाई में 154.4 मिमी, लटेरी में 114 मिमी और सिरोंज में 85.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।सोमवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार ग्यारसपुर में 57 मिमी, विदिशा में 28 मिमी, नटेरन में 34 मिमी, गुलाबगंज में 25 मिमी, लटेरी में 22 मिमी, सिरोंज में 19 मिमी, बासौदा में 11.2 मिमी और कुरवाई में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>